Successful Business Women Story In Hindi
आईये, हम आपको 100 साल की दादीमाँ की कहानी सुनाते है , केरल के त्रिशूर के वडक्कानचेरी में साल 1920 में जन्मी पद्मावती (पद्म) नायर, जो कि अब 100 साल की हो चुकी हैं जो इस उम्र में भी काम करती है जो की खुद पर निर्भर है दुसरो पर नहीं। आज कल के टाइम में 60 -70 की उम्र में हाथ -पैर काम नहीं करती है वही 100 साल की उम्र में दादीमाँ खुद का बिज़नेस कर रही है
दादीमाँ एक ही मंत्र है, अपने जीवन में इंसान को व्यस्त रहना चाहिए पूरे दिन में वह अपने काम करने के 3 घंटे तय करती है और उन 3 घंटे में वह अपना अच्छे से काम कर लेती है उनसे पूछा – कि आप इस उम्र में भी काम क्यों करते हो ? दादीमाँ ने जवाब दिया मुझे काम करना अच्छा लगता है और मजा आता है और मुझे को काम करके संतुष्टि मिलती है।
100 साल की दादीमाँ एक Successful Business Women है, वह साड़ी में डिजाइन और पेंट करती है। ये सब करना उनको बहुत ही अच्छा लगता हैं साड़ी पर डिजाइन और पेंट करना बहुत ही जटिल काम है उसको बहुत ही ध्यान और सावधानीपूर्वक करना होता हैं
पद्मजी अपना सब काम खुद ही करना पसंद करती हैं वह किसी और पर विश्वास कम करती है वह पहले खुद साड़ी के डिजाइन तैयार करती है, और फिर उसमें रंग भी खुद ही भरती हैं ।
पद्मजी की बेटी बताती है कि एक साड़ी के वर्क के लिए लगभग 11,000 रुपये लेती है, उसमें साड़ी अलग से होती है और दुपट्टे के लिए 3000 रुपये अलग से लेती है।
पद्मजी बताती है कि मेरी बेटी और बहुएँ मेरे लिए साड़ी डिजाइन और पेंट का काम लाती है और मैं उसे बहुत शॉक से पूरा करती हूँ क्योंकि मुझे इस काम को करने में बहुत खुशी मिलती है । वह बताती है कि उनको एक साड़ी को पूरा करने में लगभग 1 महीना लग जाता है ,और जो कुछ भी वह कामती है वह सब पोते पर खर्च करती है वह अपने लिए कुछ भी बचाकर नहीं रखती है ।
पद्मजी Social Media प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करती है। वह Social Media पर एक्टिव रहती है और अपने पोते को Video Call करती है और फॅमिली और रिश्तेदार के साथ Email के दुवारा Contact में रहती है ।
सभी महिलाओं के लिए उनका संदेश यह है कि जब आप अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं, तो कोई मायने नहीं रखता है: “व्यस्त रहें, कुछ ऐसा करें जिसे आप करना पसंद करते हैं, और दूसरों के जीवन में हस्तक्षेप करने का प्रयास न करें।”
हमे पद्मजी की बात से यह सीख मिलती है कि उम्र कोई भी हो, इन्सान को अपने आपको को व्यस्त रखना चाहिए आज के समय में हम सबको भी Successful Business Women बनाना चाहिए |