4 Questions Ask Yourself Everyday In Hindi
एक इंसान का जीवन उस बहती हुई नदी के समान होता है जिस की धारा कभी तेज होती रहती है तो कभी कम होती रहती है एक इंसान का जीवन भी नदी की बहता ही चलता रहता है इसके अंदर कभी स्पीड तेज हो जाती है तो कभी धीरे हो जाती है लेकिन असल में एक सफल इंसान वही होता है जो कि उस गति को समझ लेता है और उसको अपने अनुसार बदलने की क्षमता रखता है।
लाइफ की स्पीड को कम करना है या फिर तेज करना है यह पूरी तरह से हमारे ऊपर ही निर्भर करता है इसके लिए आपको अपने दैनिक जीवन में कुछ ऐसे काम करने होते हैं जो कि आपके जीवन की गति को बढ़ा देते हैं, कुछ ऐसे कार्य हैं जिनको आप अपने जीवन के अनुसार बढ़ा सकते हैं उनमें से जो एक सबसे जरूरी है वह है अपने आप से कुछ सवाल पूछना और उनका सही जवाब निकालना,
जी हां दोस्तों खुद से यह सवाल पूछना और उनकी जवाब निकालना अपने आप में एक बहुत बड़ी कला है यह कला जिस इंसान के पास होती है असल में वह इंसान इस दुनिया का सबसे सफल इंसान होता है तो आज के इस लेख के अंदर हम आपके साथ में कुछ ऐसी जरूरी सवाल बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको हर दिन अपने आप से पूछना है और उनका जवाब खोजना है, अगर ऐसा आप हर दिन करने लग जाते हैं तो आप अपने जीवन को अपने अनुसार जीने लग जाती है और इन सवालों के जवाब खोजने के बाद आपके जीवन की गाड़ी की स्पीड बहुत तेजी से बढ़ने लग जाती है तो चलिए जानते हैं इन सवालों के बारे –
हमें खुद से सवाल पूछने क्यों जरूरी है?
इस दुनिया में आपको आप से बेहतर और कोई नहीं जानता है और जब आप अपने खुद से ही संबंधित कुछ सवाल पूछते हैं तो वो सभी सवाल आप से ही संबंधित होते हैं जिनका जवाब आप बहुत ही आसानी के साथ में निकाल सकते हैं।
अब यहां पर सवाल दो प्रकार के होते हैं एक ऐसे सवाल जो आपके अंदर सकारात्मकता फैलाते हैं और दूसरे वो सवाल जो आपके अंदर नकारात्मकता फैलाते हैं सबसे पहले आपको समझना है कि आपको अपने आप से किस प्रकार के सवाल पूछने हैं अगर आप अपने आप से सकारात्मक सवाल पूछते हैं और उनका सही से जवाब निकालते हैं तो आप जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ रहे होते हैं
आप जीवन की गति के अनुसार चलते रहते हैं और यदि आप अपने आप से नकारात्मक सवाल पूछते हैं तो समझ जाना कि आप जीवन में गलत दिशा में आगे बढ़ रहे होते हैं उस समय पर आपको अपने अंदर और अपने सवालों के अंदर इंप्रूवमेंट की बहुत जरूरत होती है।
इन 5 सवालों को सबसे पहले अच्छे से पढ़ें और इन सवालों को आपको हर रोज अपने आप से करना है और जब तक इनका सही जवाब आपको नहीं मिल जाए तब तक आपको आगे कुछ नहीं करना है और जब इसका सही जवाब मिल जाए तो फिर उसी दिशा में आपको आगे बढ़ते रहना है –
1 st Question
1. क्या मैं जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं?
इस सवाल को आप को सबसे पहले सुबह उठते ही अपने आप से करना है, इस दुनिया में हर इंसान जीवन में आगे बढ़ना चाहता है और सफलता प्राप्त करना चाहता है उसके लिए आपको एक लक्ष्य की जरूरत होती है।
लक्ष्य का निर्धारण हर इंसान अपने लिए जरूर करता है और आपने भी अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित जरूर कर रखा होगा अब आपको उस लक्ष्य से संबंधित अपने आप से पूछना है कि क्या मैं इस दिशा में आगे बढ़ रहा हूं? क्या मैं अपने लक्ष्य की तरफ सही प्रयास कर रहा हूं? अगर आप का जवाब आता है हां मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं तो आप जीवन में सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे होते है और अगर आपका जवाब आता है नहीं तो आप गलत रास्ते पर होते है।
उसके बाद आपको अपने हर कार्य का फीडबैक लेना है जब आप समय पर अपने कार्य का फीडबैक लेते रहते हैं तो आपको पता लग जाता है कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या फिर गलत दिशा में आगे बढ़ रहे है।
इस सवाल का जवाब आपको जानना बहुत ही जरूरी होता है जो लोग अपने जीवन में कुछ भी नहीं कर पाते हैं उनके अंदर एक सबसे बड़ी कमी होती है कि वो कभी भी खुद से यह सवाल ही नहीं करते हैं कि वो किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
इस सवाल का जो सबसे बड़ा फायदा है यह है कि आपका माइंड पूरी तरह से आपके लक्ष्य से संबंधित चीजें के प्रति पूरी तरह से क्लियर हो जाता है और जब आप पूरी तरह से किसी काम के प्रति क्लियर होते हैं तो आपका प्रयास दोगुना हो जाता है और आपका माइंड एक जगह फोकस हो जाता है जिसे आप अपने लक्ष्य को बहुत ही जल्द प्राप्त कर लेते हैं।
2nd Question
2. अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आज क्या कर सकता हूं?
ये प्रश्न भी आपको हर रोज सुबह उठते ही अपने आप से करना है, इस दुनिया का हर इंसान अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहता है और साथ में उसको सुनहरा भी बनाना चाहता है अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए आपको आज मेहनत करनी होगी और अपने present के ऊपर ध्यान देना होगा क्योंकि जो आप आज कर रहे होते हैं वही आपके भविष्य का निर्माण करता है इसलिए आपको आज कुछ ना कुछ ऐसा काम करना है जो कि आपके भविष्य को बेहतर बनाएं।
अगर आप आज अपना समय फालतू कामों के अंदर खराब कर रहे हैं तो आपका आने वाला भविष्य भी खराब ही होने वाला है लेकिन अगर आप अपना आज कुछ अच्छे कामों के अंदर लगा रहे होते हैं तो आपका आने वाला भविष्य सुनहरा होता है।
अपने भविष्य के लिए आपको अच्छे planning करनी होती है और आपको अपने आज के अंदर भी planning करनी होती है दोस्तों यकीन मानिए अगर आप अपने ऊपर ध्यान दें लेते हैं तो आपका कल इतना बेहतर बन जाता है जो आप कभी सपने में भी नहीं सोच सकते है।
3rd Question
3 आज मैं अपनी गलतियों से क्या सीख सकता हूं?
इस सवाल को पूछने के लिए आपके अंदर बहुत हिम्मत चाहिए और यह सवाल आपको रात को सोते समय अपने आप से जरूर पूछना है, दोस्तों इस दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जो गलती नहीं करता है, मनुष्य तो गलतियों का पुतला होता है।
गलतियां असल में उसको बोला जाता है जब आप एक ही गलती को बार-बार करते रहते हैं लेकिन जब आप किसी भी काम की शुरुआत करते हैं तो उसने गलती होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है लेकिन जब आप उस गलती से सीख लेते हैं और उस गलती को वापस से नहीं करते हैं तो वह गलती नहीं आपके लिए एक सबक होता है और वह सबक आपको जीवन में आगे बढ़ते मैं आपकी जरूर मदद करता है।
अगर आप रात को सोते समय अपने आप से यह सवाल करते हैं कि आज मैंने क्या क्या गलती की है तो उसका आपको पूरी तरह से जवाब मिलता है और फिर आपको उसके बाद में अपनी गलतियों को सुधारना है और वापस से कभी भी उन गलतियों को नहीं करना है, उन गलतियों को सुधार कर आपको अपने जीवन में आगे फैसले लेना है इस तरह से आपको अपने ऊपर काम करते रहना ही होता है।
4th Question
4. मैंने आज ऐसा क्या किया जिससे दूसरों को लाभ हुआ हो?
इस सवाल को भी आपको रात को सोते समय अपने आप से करना है अगर हम किसी इंसान के साथ में कुछ अच्छा करते हैं तो एक ना एक दिन हमारे साथ में भी अच्छा जरूर होता है इसलिए इस सवाल को अपने आप से पूछने से पहले आपको दिन में कुछ ऐसे काम जरूर करने हैं जो दूसरों के लिए लाभदायक होते हैं।
दूसरों की आप छोटी-छोटी मदद कर सकते हैं जिससे उनकी जीवन में कुछ खुशियां मिल सके, आप अपने काम के अंदर किसी की मदद कर सकते हैं जिसको करके आपको भी खुशी मिले कभी किसी भूखे इंसान को अगर आप खाना खिलाते हैं तो आपको अत्यधिक खुशी मिलती है और इस तरह से अगर आप कार्य करने लग जाते हैं तो आपका जीवन की दिशा में चला जाता है जिसमें आप खुद को बेहतर बनाते हैं और अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, खुद से सवाल करना अपने आप में एक बहुत बड़ी कला होती है इस दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं उन्होंने हर दिन अपने आप से ये सवाल किए हैं खुद से जब आप सवाल पूछते हैं तो आपको एकदम क्लियर जवाब मिलते हैं, आप आसानी के साथ में चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है और जब आपका माइंड पूरी तरह से किसी काम के प्रति क्लियर हो जाता है तो आप उस काम को बड़ी ही आसानी के साथ में कर सकते हैं इसलिए इन चारों सवालों को हर दिन अपने आप से जरूर करें क्योंकि यह सवाल आपको जीवन में आगे बढ़ने में आपकी जरूर मदद करेंगे।
आशा करते हैं कि आपको इस लेख से जरूर कुछ अच्छी जानकारी मिली होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। धन्यवाद