Contents
Best Failure to Success Story In Hindi
जब भी हम किसी भी काम की शुरुआत करते है तो हमको पता नहीं होता है कि उस काम को किस तरह से किया जाता है इसलिए हम उस काम में बार-बार fail होते रहते है हम कभी भी ये नहीं सोचते है कि कोई भी कार्य असफल नहीं होता है, बल्कि उसकी गलत दिशा सफल हो जाती है।
अगर कोई ऐसा रास्ता है जिस पर हम चल चुके होते है तो उस रास्ते पर चलना हमारे लिए बहुत ही आसान काम हो जाता है लेकिन दूसरी तरफ कोई ऐसा रास्ता जिसको हमने आज-तक देखा भी नहीं है और फिर हम उस पर चल रहे होते है तो हमको शुरुआत में तो असफलता मिलनी ही मिलनी है।
life में कोई भी ऐसा काम नहीं होता है जिसको किया न जा सकता हो बस उस काम को पूरा करने के लिए हमको उस काम की सही दिशा की जानकारी होनी चाहिए और एक सही सोच की जरुरत होती है।
आप अपनी असफलता का दोष किसको देते हो ?
जब भी हम कोई भी काम करते है अगर उसको करने में असमर्थ होते है तो हम असल में उस काम को ही दोष दे रहे होते है कि यह काम ही नहीं है करने के लायक, लेकिन हमको असल में उस समय यह पता ही नहीं होता है कि उस काम को करना कैसे है।
लेकिन दूसरी तरफ अगर हम किसी भी काम में सफल हो जाते है तो उस काम का पूरा श्रेय हम खुद ही ले रहे होते है जब हम सफल होते है तो हम कहते है कि ये काम मैने किया है लेकिन असफल होने पर सारा दोष दूसरोँ के ऊपर डाल देते है।
जब हम सफल हो जाते है तो हम सोचते है कि पूरी दुनिया मेरे बारे में जाने और हम खुद भी सबको बताने की पूरी कोशिश करते रहते है सफल होने पर हम पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी से बात करते है।
सफल होने पर हमको खुद पर गर्व होने लग जाता है लेकिन जब असफल होते है तो ये चाहते है कि किसी को मेरी इस असफलता के बारे में पता भी न चले और हम हर इंसान को ये बताना चाहते है कि यह असफलता मुझको किसी वजह से मिली है।
जब हम किसी काम में असफल हो जाते है तो हमारा अंदर निराशा आ जाती है और हम अपनी उस असफलता के लिए बाहर की दुनिया को दोषी ठहराते रहते है।
जब हम अपनी सफलता के लिए खुद को योग्य मानते है तो फिर असफलता के लिए किसी और को दोष क्यों दे रहे होते है असल में चाहे हम किसी भी काम में सफल हुए हो या फिर असफल हुए हो उसकी सारी जिम्मेदारी हमारी खुद की ही होती है।
अगर आप किसी काम में सफल हो रहे हो तो आपने उस काम को सही तरीके से किया है उसको पूरी जानकारी के साथ किया है लेकिन अगर आप किसी काम में असफल हो रहे हो तो आपने उस काम में कुछ गलत किया है जिससे उस काम की दिशा गलत हो गई और आपको सफलता नहीं मिली हो।
कार्य असफल होने पर क्या करे
आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है कुछ ऐसी बातें जिसके बाद कभी failure का सामना करना पड़े तो आप उसके कैसे लड़ सकते है और आगे बढ़ सकते है
अपने काम को अच्छे से अवलोकन करे
हम जब भी किसी काम को करने में असमर्थ हो जाते है तो हम कभी भी ये नहीं सोचते है कि वो fail हुआ तो किस वजह से हुआ यह जानने की कोशिश ही नहीं करते है बस बैठकर रोते रहते है।
जब हम ये देखते है कि मुझसे क्या-क्या गलती हुई है, उनको अच्छे से समझते है उन पर विचार करते है तो हमको समझ आने लग जाता है कि हमने कहाँ-कहाँ पर गलतिया की थी।
एक बार जब हमको गलतिया समझ आने लग जाती है तो हम वापस से वो ही गलतिया नहीं करते है और अपने काम को एक अलग तरीके से करने की कोशिश करते है जो की एक सफल इंसान की निशानी होती है।
अपनी खुद की जिम्मेदारी ले
कोई भी काम अगर सही हो रहा है या फिर वो गलत हो रहा है उसकी जिम्मेदारी हमको खुद को ही लेनी है अगर हम ऐसा करते है तो हम बहुत ही जल्दी से आगे बढ़ते रहते है।
किसी और के ऊपर अगर हम दोष लगाते है तो वो चीज़ हमको कमजोर बनाती है और हमको आगे बढ़ने से रोकती रहती है इसलिए हर काम की जिम्मेदारी आपको खुद को लेनी है।
सही direction में काम करे
किसी भी काम की शुरुआत में हमको पता नहीं होता है कि किस काम को किस तरह से किया जाता है वो हमको पता लगता है उस रास्ते पर चल रहे लोगो से क्योकि उनको हमसे ज्यादा अनुभव होता है।
एक सफल इंसान के संपर्क में अगर आप रहते हो तो आप भी बहुत ही जल्दी सफल हो सकते हो क्योकि सफ़लता के नियम सिर्फ सफल लोगो को ही पता होता है।
अच्छा बोलने की कला
जब हम सफल लोगो के साथ होते है तो हम उनसे बहुत कुछ सीख सकते है उन्ही में से एक है ‘ अच्छा बोलने की कला ‘ जो भी सफल इंसान होते है उनके अंदर ये quality पायी जाती है।
अगर आप अपने इसको improve करते हो तो आपको अपने-आप ही अपने काम में आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आने लग जायेगा जो की आपको सफलता की और एक कदम लेकर जाता है।
खुद की value करे
जब तक आप अपनी value नहीं करते हो तब तक कोई भी अपनी value नहीं करेगा इसलिए खुद की नजरो में उठना सबसे जरुरी होता है जब आप अपनी नजरो में उठ जाते हो तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
life में मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है क्योकि हर काम में मेहनत की जरुरत होती है मेहनत के साथ-साथ अगर वो मेहनत एक सही दिशा में होती है तो सफल होने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है।
अपनी कमजोरी को देखें और उसको स्वीकार करे,अपनी गलतियों को खोजे और उन पर काम करे उन गलतियों को वापस से न करे जब इस तरह से आप करते हो तो आपको समझ आने लग जाता है कि कोई भी काम गलत नहीं होता है उसको करने की दिशा और हमारा नजरिया ही उसको गलत बनाता है।
दोस्तों, आखिर में इस कहानी से हमें यही शिक्षा मिलती है कि कार्य असफल नहीं होता है, बल्कि उसकी गलत दिशा सफल हो जाती है। इसलिए कोई भी काम करने से पहले उसकी दिशा जानने लेनी चाहिए ।