Best Lessons of Life In Hindi
जीवन में मनुष्य के लिए सफलता का जो सबसे बड़ा रहस्य होता है वो यह की अवसर के लिए हमेशा तैयार रहना और जैसे ही अवसर मिले उसको अपने हाथ से ना जाने दे और उस पर काम करना शुरू कर दे।
आप जब भी किसी भी कार्य में बार-बार असफल हो रहे होते है तो आप एक समय के बाद आप उस काम को करना ही छोड़ देते है और उस काम में आने वाले अवसरों को भी गवा देते है।
कई लोगो के पास यह बहाना होता है कि मेरे पास कोई अवसर ही नहीं है इसलिए मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा हूँ यह सिर्फ हमारे मन की कमजोरी होती है जिसको की हम ये कहकर छुपाते रहते है।
अवसरों को पहचानो :-
इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिसके जीवन में अवसर नहीं आते है लेकिन आलस्य और असफलता का डर और आत्मविश्वास की कमी के कारण वो उनको पकड़ नहीं पाते है और उनको ठुकरा देते है।
हर इंसान के जीवन में अवसर आते है उनमे से कुछ तो उन अवसरों को स्वीकार कर लेते है और कुछ ठुकरा देते है जो स्वीकार कर लेते है वो जीवन में आगे बढ़ते जाते है और जो स्वीकार नहीं करते है वो अपने जीवन में पीछे रह जाते है।
सफल लोग अवसरों को ढूंढ़ते है और असफल लोग बहाने को ढूंढ़ते है जो सफल इंसान होते है वो अपने काम में अवसरों को ढूढंते रहते है और असफल इंसान यह सोचते है कि मेरे सामने कोई अवसर आए तो मैं कुछ करुँ।
एक सफल इंसान हर परिस्थिति में अवसर का निर्माण कर लेते है क्योकि उनको पता होता है कि हर छोटे से छोटे कार्य में एक बड़ा अवसर छुपा होता है।
एक इंसान जो अपने जीवन में संघर्ष करता है वो हर काम में और हर जगह अवसर बना लेते है क्योकि जो अवसरों को देखते है वो ही असल में जीवन में सफल होते है।
एक इंसान के जीवन में अवसरों की कमी नहीं होती है बस उसको देखने की हमारी नजर सही होनी चाहिए, अवसरों का सही दिशा में उपयोग करना ही सफलता कहलाता है
एक इंसान जो की मेहनत के लिए हमेशा तैयार रहता है उसके लिए किसी भी कार्य में अवसरों को पहचाना कोई मुश्किल कार्य नहीं होता है, कोई भी काम मुश्किल तब होता है जब हमारी नजर सही नहीं होती है।
किसी भी कार्य में अवसर हमको तब तक नजर नहीं आता है जब तक की हम उस काम को करते नहीं है क्योकि बिना कोई भी कार्य किये हमको कुछ भी हासिल नहीं होता है।
इंसान को शुरुआत में उतना ही जोखिम लेना चाहिए जितनी उसकी कार्य करने की हिम्मत होती है क्योकि बिना जोखिम उठाये कोई भी अवसर नहीं मिलता है।
सफल इंसान हर जगह अवसर बना लेते है :-
जिस इंसान के अंदर कार्य को योग्यता होती है उसके पास कभी भी अवसरों का अभाव नहीं होता है क्योकि योग्य इंसान हर काम में कुछ न कुछ अवसरों या फिर मौको को खोज निकालते है।
जीवन में अवसरों की कोई कमी नहीं होती है अवसर हर जगह और हर field में विधमान है जब हम एक काम की शुरुआत करते है तो उसमे हमको शुरू में कुछ भी नजर नहीं आता है लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते है वैसे-वैसे हमको नए-नए अवसर नजर आने लगते है।
इस दुनिया में बहुत से ऐसे लोग होते है जो की कोई भी नया काम करने से डरते रहते है क्योकि उनके अंदर डर होता है कि कभी यह काम मुझसे गलत न हो जाये तो ऐसे लोग उन अवसरों को गवा देते है और वो लोग जिंदगी में कभी कुछ बड़ा नहीं कर पाते है।
हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी भी काम को बिना सोचे-समझे ही ना बोल देते है या फिर एकदम से हाँ बोल देते है ऐसी परिस्थिति में हम उन मौको को गवा देते है जिनमे बहुत सारे अवसर छुपे हुए होते है।
मेरे पास कोई अवसर नहीं है जब कोई आयेगा तब मैं कुछ करुगा ये सिर्फ अपने काम से बचने के लिए हम बोलते रहते है हम यह चाहते है कि हमको कोई काम न करना पड़े बस हमको बैठे-बैठे ही सब कुछ मिल जाये।
जब तक आप अपनी life में कुछ करने की शुरुआत नहीं करोगे तब तक आपको कुछ भी नजर नहीं आने वाला है क्योकि बिना कुछ करे कहाँ कुछ मिलता है।
जीवन में अवसर तो इंसान ही बनाता है आपके आस-पास इतने अवसर है जिसकी कोई हद नहीं है बस आपकी नजर उनको देखने की होनी चाहिए।
इस दुनिया में जो सफल इंसान होता है वो खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरोँ के लिए भी अवसरों का निर्माण कर देता है लेकिन एक असफल इंसान खुद के लिए भी कोई अवसर नहीं निकाल पाता है।
“अवसरों को पहचाने वाला ही सफल इंसान होता है”
आपको अपने लिए कोई ऐसा field chose करना है जिसमे आप अच्छा कर सकते हो और उसका पता लगता है किसी भी कार्य को बार-बार करने पर,क्योकि बिना किसी भी काम को किए हम पता नहीं लगा सकते है कि हम किस काम में अच्छे है।
हमको जब एक बार यह पता लग जाता है कि हम किस काम में बेहतर कर सकते है तो हमको उसके बाद उसमे छुपे अवसरों को देखना है और उन पर काम करना है।
जीवन में हमारे सामने बहुत मौके आते है और चले जाते है यह अवसर एक बस की तरह होते है जो बहुत ही जल्दी-जल्दी आते है और कुछ समय के लिए रुकते है और फिर चले जाते है।
यह पूरी तरह से हमारे हाथ में होता है कि हमको उन अवसरों को पकड़ना है या फिर छोड़ना है अगर सही अवसर को हम पकड़ लेते है तो हम जीवन में आगे बढ़ते ही चले जाते है।