अगर आप अपनी Life को खुशी से जीना चाहते हैं, इसके लिए हम आपको कुछ Best Life Tips in Hindi बताते हैं
एक बात हम सभी अच्छे से जानते है कि एक न एक दिन हम सभी को मरना है फिर भी किसी ना किसी बात को लेकर दुखी ही रहते है, ऐसा क्या होता है कि हम कभी भी खुश नहीं रह पाते है। हमें दुःखी रहना तो आता है लेकिन खुश कैसे रहते है ये तो हमने कभी सीखा ही नहीं है।
हम सब यही चाहते है कि हमारा जीवन खुशियों से भरा रहे और हम अपनी जिंदगी खुशी से जिए, एक खुशहाल जीवन बिताएं, हमेशा खुश रहें, कोई नहीं चाहता है कि उनके जीवन में कभी भी कोई परेशानी आए लेकिन जीवन में सुख और दुःख तो चलते रहते है “कभी खुशी कभी गम” तो आते ही रहते हैं लेकिन ऐसी कुछ बातें होती है जिनको कि आप अपनाकर अपनी life को पूरी तरह से खुशी के साथ जी सकते हैं।
इस दुनिया के हर इंसान की इच्छा होती हैं कि वो अपनी जिंदगी को अच्छे से जिए, लेकिन life ऐसा करवट लेती हैं कि इंसान उसके बाद जिंदगी जीता नहीं, सिर्फ काटता ही रहता हैं। असल में होता क्या है कि हम हमेशा problem में एक जगह पर जाकर अटक जाते है।
ऐसे में हमको लगता हैं कि ये मेरा दोष नहीं बल्कि किस्मत का ही दोष हैं। मेरा किस्मत में ऐसा ही लिखा हैं। उन्हें लगता है कि उनकी खुशी और दुख किस्मत के ही हाथों में होती हैं।
इसलिए वे खुद अपने सुख और दुख पर कभी control रखने की कोशिश भी नहीं करते है लेकिन यह तो गलत बात है ना आप चाहें तो अपनी किस्मत को पूरी तरह से बदल सकते हैं। हाँ ये बात हैं कि जितना time बीत गया उसे आप वापस नहीं ला सकते हैं लेकिन जो वक्त बचा हैं उसे तो आप अच्छी तरह से enjoy कर सकते हैं।
5 Best Life Tips in Hindi :-
- अपने जीवन के हर पल को ख़ुशी के साथ जिये।
अगर आप अपनी किस्मत को बदल नहीं सकते है तो कम से कम जिन खुशियों को आप feel कर सकते हैं उन ख़ुशियों का तो जी भर के अपने जीवन में आनंद ले। आप अपनी life में जब तक छोटी-छोटी खुशियों का आनंद नहीं लेंगे, तो आप कभी भी बड़ी ख़ुशी का आनंद नहीं ले सकते है क्योकि छोटी-छोटी ख़ुशी ही हमको सम्पूर्ण आनंद देती है।
हमारी आंखों के सामने ही जब हम एक कठिन परिस्थिति में होते है तो क्या हम अपनी ज़िंदगी को अच्छा मान सकते हैं। लेकिन हर समय एक जैसा नहीं रहता है वो बदलता रहता है इसलिए वक्त के साथ हमें अपनी thinking को भी बदल लेनी चाहिए।
एक इंसान का जीवन बहुत ही अनमोल होता है इसे बेवजह ना गवाएं। अपने हर एक पल को, हर एक दिन को कुछ इस तरह से जिए, जैसे कि आज ही ये जिंदगी आपको मिली है और आप अभी से इसको जीना शुरू कर रहे हैं।
- Problem को सिर्फ problem के नजर से ही देखे।
आप अपने जीवन में किसी भी problem का किस तरह से सामना करते हैं, ये ही आपकी खुशी को बताता है। आपको problem को भी ख़ुशी से साथ face करना चाहिए।
जब हम एक छोटी सी problem को अपने mind में बहुत ही बड़ा बना लेते है तो एक समय के बाद हम उसी में फ़स कर रह जाते है और उससे बाहर निकल ही नहीं पाते है।
असली समस्या की पहचान करें, न कि सिर्फ कुछ ऐसे लक्षणों की, जो कि समस्या की वजह से सामने आ रहे हैं। हम सिर्फ symptoms के ऊपर ही काम करते रहते है, कभी भी उसके cause तक नहीं जा पाते है।
आपको कभी भी उन समस्याओ पर focus नहीं करना चाहिए जिनका आपके काम से कोई connection नहीं होता है, आपका focus सिर्फ खुद पर ही होना चाहिए। बाकी की बातों को आप बात पर भी विचार कर सकते हैं। आपकी समस्या के साथ एकदम परिचित हो जाएँ, फिर इसे अच्छी तरह से समझ लें।
- ख़ुशी से हर काम करे और positive रहे।
आज के समय में हम देखते है कि 90% से ज्यादा लोग negative बातें ही करते है और फिर भी साथ-साथ यह भी कहते है कि हमें हर समय positive ही सोचना चाहिए।
अक्सर लोग हमें यही सलाह देते है कि negative बात बिल्कुल भी मत करो, और negative मत सोचो फिर भी वो ही लोग किसी न किसी की बुराई तो कर ही देते है ।
positive thinking का संकल्प रखना ही एक इंसान की पहली सीढ़ी होती है। उसी के उपर ध्यान रखें। जैसे आपने कोई भी लक्ष्य सामने रखा है तो उसे हासिल करने के हर एक तरीके पर अच्छे से विचार कर के उसे कार्यान्वित करें। उस लक्ष्य को सफल बनाने पर ध्यान दे, ना की उसे पाने में आने वाली कठिनाइयों ,समस्याओं पर। समस्याओं को सोचते रहने से लक्ष्य प्राप्त नही होता है।
- Present में जीना सीखे।
आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग अपने past में ही जीते है लेकिन अगर आप खुशी से अपने जीवन को जीना चाहते है तो future और past के बारे में भी ज्यादा मत सोचो सिर्फ आपको अपने आज यानि present के बारे में सोचना चाहिए और अपने हर पल को खुशी से जीना चाहिए ।
जब तक आपके मन में विचार चलेंगे तब तक आप वर्तमान में नहीं रह सकते।मन की प्रकृति ही है past और present में रहना मन कभी वर्तमान में नहीं रह सकता है।
जो भी past में बीत चुका है उसको हम कभी भी सुधार नहीं सकते है और जो future में होने वाला है वो हम कभी जान नहीं सकते है हम सिर्फ वर्तमान को जान सकते है और अगर हमारा मन हमारे वश में है, तो उसे हम ज्यादा बेहतर करने का प्रयास कर सकते हैं। हमें अपने मन को इस समय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
हमें अपने मन को कहना चाहिए कि यदि हम अपना present सुधार लें तो हमारा भविष्य अपने आप सुधर जाएगा। इस तरह हमारे जीवन में खुशियां आयेंगी। यह हमें अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देंगी।
- अपनी तुलना दूसरो से ना करे –
अगर आप जाने-अनजाने अपनी तुलना किसी भी दूसरे इंसान से कर रहे है तो कही-न-कही आप अपनी ही value घटा रहे है। आप अपनी तुलना कभी भी दूसरे से ना करे, life में तुलना अपने साथ ही करे क्योकि ये आगे चलकर हमको जिन्दगी में बहुत नुकसान पहुचाती है।
जब आप खुद की तुलना खुद से करते हो तो आप खुद पर गर्व feel करने लगते है, क्योंकि अचानक से खुद के अंदर हिम्मत को देखकर आपको बहुत ज्यादा ख़ुशी महसूस होती है। यहीं से आपको अपने जीवन की एक और सीख मिलती है।
दूसरों से तुलना करने का मतलब की आज हम अपनी खुद की value घटा रहे होते है और फिर खुश रहना चाहते है ये दोनो ही एक-दूसरे के पूरक होते है।
निष्कर्ष (conclusion)
अगर आप हर समय positive रहना चाहते हैं, तो आपको खुश रहना सीखना ही होगा, आपको किसी भी बात की tension नहीं लेनी चाहिए और life मे आपको हमेशा खुद के ऊपर एक believe बनाए रखना चाहिए क्योकि उस believe कि वजह से ही आप अपनी life मे कुछ हासिल कर सकते हो। बस आपको हमेशा positive thinking रखनी चाहिए। क्योकि वो ही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
अगर आपको जिंदगी मौज से अपने जीवन को कैसे बिताए के लिए हमारे Best Life Tips In Hindi अच्छे लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर share करें।