5 Ways Change Boring Life into Happy Life In Hindi
आज के इस डिजिटल समय में पूरी दुनिया एक ऐसे शहर की तरह हो गई है जहां पर लोगों के साथ में जुड़ना बहुत ही आसान हो गया है, आज के समय में लोग एक दूसरे के साथ जुड़ने के अलग अलग तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं और धीरे-धीरे सभी लोग इस दिशा में आगे भी बढ़ रहे हैं।
हम सभी को एक दूसरे के साथ जोड़ने में मोबाइल और इंटरनेट का सबसे बड़ा रोल रहा है इसी के माध्यम से ही हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर किसी के साथ में भी जुड़ सकते हैं और किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं, हर एक दिन नए-नए आविष्कार होते चले जा रहे हैं
जिसकी वजह से लोग बहुत ज्यादा व्यस्त रहने लग गए हैं पूरा विश्व मिलकर अब एक अच्छे भविष्य के निर्माण में जुड़ रहा है और उसी दिशा में काम भी कर रहा है लेकिन जब बात निजी जीवन की आती है तो हर इंसान के जीवन में किसी न किसी प्रकार की समस्या जरूर है और वो समस्या है ” बोरिंग लाइफ ” आज अगर हम किसी भी इंसान से बात करते हैं तो वह अपने काम से बोर हो गया है यहां तक कि अगर आपकी भी बात की जाए तो आप भी किसी एक काम को करते करते बोर हो गए हैं जिसकी वजह से आपका जीवन उबाऊ होता चला जा रहा है जैसे कि
अगर कोई जॉब करता है तो वह ऑफिस से बोर हो गया है,
घर में रहने वाली महिलाएं घर के काम से बोर हो गई है,
विद्यार्थी स्कूल और कॉलेज के अंदर उबाऊ महसूस करते हैं इस तरह से हर इंसान अपने जीवन से बोर होते जा रहे है।
कुछ लोग तो अपने काम से इतनी ज्यादा बोर हो जाते हैं इसकी वजह से वह आत्महत्या करने के बारे में भी सोच लेते हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह समस्या कितनी बड़ी है अगर आप भी अपने जीवन में बोरिंग महसूस कर रहे हैं तो आज के इस लेख के अंदर हम आपके साथ में अपनी बोरिंग लाइफ को बेहतरीन बनाने की कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं इसलिए इसलिए को ध्यान से पढ़ें –
सबसे पहले हम उन कारणों को जानने की कोशिश करते हैं जिनकी वजह से हम सभी बोरिंग महसूस करते हैं तो चलिए जानते है
1. एक ही कार्य को बार-बार करना
जब आप एक ही काम को बार-बार करते रहते हैं और वह काम आप की दैनिक दिनचर्या में शामिल हो जाता है तो धीरे-धीरे आप उस काम से बोर होने लग जाते हैं क्योंकि मानव का जो मन होता है उसको हर समय कुछ ना कुछ नई चीजों की जरूरत होती है लेकिन जब हम एक ही काम को बार-बार करते हैं तो हमारा मन उस चीज से भर जाता है जिससे हम बोरियत महसूस करते हैं।
2. अकेले रहने पर बोर हो जाना
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कि अकेले रहने पर बोर महसूस करते हैं ऐसे लोगों को किसी न किसी इंसान की जरूरत होती है बिना किसी इंसान के और बिना किसी चीज की वो लोग बिल्कुल भी नहीं रह सकते हैं और अकेलापन ऐसे लोगों को इस तरह से परेशान करता है जिसकी वजह से ऐसे लोग निराशा की तरफ जाते है और बोरियत महसूस करते है।
3. अपनी मनपसंद का कार्य न करना
इस दुनिया का हर इंसान अपने जीवन में कुछ ना कुछ करना चाहता है और अपनी पसंद के अनुसार ही आगे बढ़ना चाहता है लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी होती है जिसकी वजह से उस काम को वह नहीं कर पाता है और वह एक ऐसा काम करने लग जाता है जो बिल्कुल बोरिंग होता है जिसकी वजह से वह बोर होने लग जाता है।
ये तो हम सभी को पता लग गया है कि हम सभी का जीवन बोरिंग होता चला जा रहा है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इस बोरियत को कैसे दूर किया जाए और लाइफ को कैसे दिलचस्प बनाया जाए?
अगर आप ऊपर दिए गए कारणों में से किसी भी कारण की वजह से अपने जीवन में बोरियत हो को महसूस करते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिनकी मदद से आप अपनी बोरिंग लाइफ को खुशहाल जीवन में बड़े ही आसानी के साथ में बदल सकते हैं –
Boring life को ख़ुशहाल जीवन में बदलने के 5 तरीके
1. किसी ना किसी कार्य में व्यस्त हो जाए
अगर आप खाली बैठे हैं तो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आप boring महसूस ना करें लेकिन अगर आप खुद को व्यस्त रखना सीख जाते हैं तो आप कभी भी बोरियत महसूस नहीं करते हैं आप अपने लिए कोई भी ऐसा लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं जिसको किसी निश्चित समय सीमा के अंदर आपको हासिल करना ही है इसके अलावा आप कुछ ऐसे कार्य खोज सकते हैं जिसको करके आपको खुशी मिलती हो
जब आप अपने लिए कोई ऐसा लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तो आप कभी भी बोरियत महसूस नहीं करते लेकिन यहां पर एक बात आपको याद रखनी है कि आपको ऐसा निर्धारित करना है जो आपको दिल से खुशी दे और जिस काम के अंदर आपको दिल से खुशी मिले तब आप बोरिंग महसूस नहीं करते है लेकिन अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जो कि आपको पसंद नहीं है तो आप कभी भी उस काम के अंदर खुश नहीं रह सकते है।
2. काम के बीच में ब्रेक जरूर ले
जब आप लगातार एक काम को ही करते रहते हैं तो आपका बोरियत होना लाजमी होता है कोई भी इंसान एक ही काम को घंटों तक नहीं कर सकता है लेकिन जब काम के अंदर कुछ समय का ब्रेक ले लेते हैं और उस ब्रेक के अंदर अपने माइंड को शांत करते हैं और फिर वापस है जब आप उस कार्य को करते हैं तो आप उसमें बेहतर कर पाते हैं बेहतर करने के साथ-साथ आप उसके अंदर बोरियत महसूस नहीं करते और आप बड़े ही आसानी के साथ में और खुशी के साथ में उस कार्य को पूरा कर सकते हैं।
3. कुछ क्रिएटिव कार्य करें
क्रिएटिविटी जिस काम के अंदर होती है वह काम कभी भी बोरिंग नहीं होता है क्रिएटिविटी का मतलब है कि हर दिन आप कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं जब आप हर दिन नया करने की कोशिश करते हैं तो आप कभी भी बोरिंग नहीं होते बल्कि आपको उस काम के अंदर मजा आने लग जाता है हर दिन नया काम करने से आपके माइंड का भी विकास होता है और आप अपने जीवन में तेजी के साथ में आगे बढ़ रहे होते हैं।
4. काम की प्रति अपना नजरिया बदलें
इस दुनिया की हर चीज आपके नजरिए के ऊपर ही निर्भर करती है जिस नजर से आप इस दुनिया को देखते है यह दुनिया आपको वैसे ही नजर आती है ठीक उसी तरह से जो काम आपको पसंद नहीं होता है लेकिन अगर आप उस काम के अंदर कुछ ऐसा करते हैं जो आपको पसंद होता है तो आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं,नापसंद काम को मनपसंद बनाना आपके नजरिए के ऊपर निर्भर करता है।
नजरिया पूरी तरह से आपकी सोच के ऊपर निर्भर करता है जैसी आपकी सोच होती है वैसा ही आपका नजरिया होता है और जैसा आपका नजरिया होता है वैसे ही आप की दुनिया होती है, अब पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपनी दुनिया को कैसा बनना चाहते हैं
अगर आप यह समझते हैं कि मेरा जीवन बोरिंग है तो आप कभी भी अपने जीवन को खुशहाल नहीं बना सकते लेकिन अगर आप यह समझते हैं कि मेरा जीवन बहुत ही क्रिएटिव है तो ना चाहते हुए भी आप क्रिएटिव काम करने लग जाते हैं जिससे आप एक खुशहाल जीवन जीने लग जाते हैं।
5. बड़े लक्ष्य बनाकर छोटे लक्ष्य बनाएं
बड़े लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल काम होता है लेकिन जब आप लक्ष्य को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लेते हैं तो आप धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहते हैं और आप एक-एक करके लक्ष्य को हासिल कर रहे होते हैं होता क्या है कि बहुत से लोग अपने लिए एक बहुत ही बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं
जब उस दिशा में काम करना शुरू करते हैं और जब उनके हिसाब से परिणाम नहीं आता है तो वह काम बोरिंग बनता चला जाता है लेकिन जब आप अपने लक्ष्य को छोटे-छोटे में विभाजित कर लेते हैं तो सबसे पहला काम आपका उनमें से एक लक्ष्य को पूरा करना होता है एक पूरा करने के बाद दूसरा पूरा करना होता है इस तरह से धीरे-धीरे आप अपने लक्ष्य को एक दिन पूरा कर लेते हैं इसलिए बड़े लक्ष्यों को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित करें।
आज का हमारा लेख था ” Boring life को ख़ुशहाल जीवन में बदलने के 5 तरीके “आशा करते हैं कि आपको इस लेख से जरूर कुछ की जानकारी मिली होगी क्योंकि इस दुनिया में हर इंसान अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहता है कोई इंसान नहीं जाता है कि उसका जीवन बोरिंग रहे इसलिए अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ऊपर दिए गए तरीकों को आज से ही अपनाना शुरू कर दें जिसे आप का जीवन बेहतर और खुशी से बीत सके।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको अपने friends के साथ में शेयर जरूर करें। धन्यवाद