जिंदगी हमको बहुत कुछ सीखाती है ये हमको हसाती भी है और रुलाती भी है जिंदगी का हर एक पहलू हमको कुछ-न-कुछ सीखाता है इसलिए हमको हर जगह सुनते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए
Contents
7 Tips Learning New Skills and Knowledge In Hindi
जीवन में किसी भी चीज़ को सुनना और सीखना हमारे लिए क्यों जरुरी है
किसी भी काम में बेहतर से बेहतरीन बनने के लिए हमको बहुत कुछ सीखने की जरुरत होती है इस दुनिया में चाहे कैसा भी काम हो उसको सीखने के लिए हमें सबसे पहले सुनना जरुरी है
कोई भी ऐसा काम जिसको की हम सीख रहे होते है उसमे सबसे जरुरी होता है कि क्या हम उस काम से Related कुछ भी सिख रहे है या फिर कुछ सुन रहे है
सीखने की आदत हमारी जिंदगी बदल देती है
इस दुनिया में ईश्वर ने मनुष्य को सबसे अच्छा गुण दिया है और वो है इंसान के अंदर ”सीखने की ललक ” इंसान के सीखने की ललक ने आज हमें यहाँ तक पहुंचाया है।
इंसान के अंदर अगर सीखने की इच्छा होती है तो वो कभी भी कही से कुछ भी सीख सकता है एक सफल इंसान वो ही होता है जो अपने जीवन के हर एक पहलु में सीखता है और आगे बढ़ता रहता है
इस दुनिया का हर इंसान अपना एक Goal set कर लेता है और उसको पाने के लिए वो तब तक कोशिश करता रहता है जब तक की वो उसको पा नहीं लेता है उस समय तक वो हर समय कुछ न कुछ सीखता ही रहता है
इस दुनिया में 90% से ज्यादा ऐसे लोग है जो की अपने Goal को पाने के बाद वही पर अटक जाते है और उससे आगे कभी भी बढ़ ही नहीं पाते है।
ज्यादातर लोग अपना काम तो करते है लेकिन उस काम से आगे कुछ भी सोच ही नहीं पाते है लेकिन उसमे बहुत सी छोटी-छोटी ऐसी चीज़ होती है जिनको वो अगर सीखना जारी रखता है तो वो असल में Grow कर रहा होता है
“ए वक्त तू इतना सीखाता है ऐसा मुझे पता न था
अगर ऐसा पता होता तो तेरे स्कूल में ही दाखिला ले लिया होता।”
सुनने की आदत हमें सफलता दिलाती है
आज के इस समय में हर कोई बोल रहा है और हर कोई किसी-न-किसी के सामने बोलना पसंद भी करता है लेकिन कोई भी सुनना पसंद नहीं करता है लेकिन असल में इन दोनों में जो सबसे जरुरी है वो है ” सामने वाले की सुनना ”
जब भी किसी को भी अच्छे से सुनते है तो उस चीज़ को हम अच्छे से समझ भी पाते है और जब वो चीज़ हमको समझ आने लग जाती है तो असल में उसको ही सीखना कहते है
एक बार जब हमारी सामने वाले को सुनने की आदत हो जाती है तो हमारी हर एक चीज़ को समझने की भी आदत हो जाती है और आदते ही एक इंसान को सफल बनाती है और आदते ही इंसान को असफल बनाती है सफलता को हासिल करने के लिए एक सही आदत का होना बहुत ही जरुरी है
किसी भी काम को करते समय हमें उस काम में या तो अच्छा अनुभव होता है या फिर बुरा अनुभव होता है हमको अपने इन दोनों अनुभवों से सीखते रहना चाहिए
जो भी कुछ हम अपनी Life के अनुभवों से सीखते है उनका हमारी सफलता और असफलता में बहुत ही बड़ा Role होता है क्योकि वो अनुभव ही हमारी Life को Direction देते है
हमको अपने अंदर सीखने की और सुनने की ललक पैदा करनी होगी और हर समय कुछ-न-कुछ सीखते रहना चाहिए यहाँ पर हम आपके साथ कुछ तरीके share कर रहे है जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हो |
अपनी गलतियों से सीखे
इस दुनिया में हमको बहुत कुछ सिखाने वाला जो Teacher होता है वो है हमारी गलतिया, जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते है और आगे बढ़ सकते है क्योकि गलतिया असल में हमको बेहतर बनाती है
जब हम कोई भी काम करते है तो उसमे गलतिया होना तो स्वभाविक है लेकिन अगर हम उनसे सीख ले और फिर वो गलती वापस से न करे तो ये हमारे जीवन का सबसे बड़ा Lesson होता है।
दूसरों की गलतियों से सीखे
समझदार इंसान वो ही होता है जो की अपनी गलतियों से सीख ले लेता है लेकिन असल में उससे भी समझदार इंसान वो होता है जो की दुसरो की गलतियों से सीख ले और वो ही गलती न करे
हमने हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोगो को देखा है या फिर देखते है जो की हर समय दूसरों के अंदर बस कमियां ही निकालते रहते है तो वहाँ पर हम उनसे दूर रह सकते है और सीख सकते है कि मुझे ऐसा नहीं बनना है
दिन में कुछ समय अच्छा देखना है
हम अपने Mind के अंदर अगर अच्छा डालेंगे तो बाहर भी अच्छा ही निकलेगा और कुछ गलत डालेंगे तो गलत ही निकलेगा इसलिए हमको दिन में कुछ समय अच्छा देखना है और उससे कुछ सीख कर उसको अपनी Life में उतारना है
काम को सीखने के लिए करे , न की पैसो के लिए
जीवन का जो सबसे बड़ा सबक है वो ये है कि हमारी Life का कोई भी काम जो हम दिल से करना चाहते है उसको पैसो के लिए कभी मत करो बल्कि कुछ सीखने के लिए करो क्योकि असल में वो ही आपकी सफलता है
जो आपका Passion है आप अगर उसके अनुसार चलते ही चले जाते हो तो एक-न-एक दिन आपको वहाँ से पैसा तो आना ही आना है लेकिन आप वहाँ से इतना सीख सकते हो जिसकी कोई हद नहीं है
Life में कभी भी पैसो के लिए काम मत करो लेकिन काम ऐसा करो की पैसा आपके पास खुद चलकर आये आपको अपने-आप को इस लायक बनाना है
इस दुनिया में जितने भी सफल और महान लोग हुये है वो कभी भी पैसो के पीछे नहीं भागते है बल्कि वो अपने काम को बारीकी से सीखते है और पैसा उनके पीछे-पीछे भागता है
एक बार जब आपका Mindset इस तरह का होने लग जाता है तो आप अपने काम में Expert बनने लग जाते हो और इस संसार को Expert की ही जरुरत होती है एक ऐसा expert जो अपने काम को पूरी गहराई से जानता है
इस तरह से आप अगर एक बार अपने काम को करने लग जाते हो तो आप बहुत ही जल्दी Grow करने लग जाते हो इसलिए अपने काम में आपको बेहतर बनना है
इस दुनिया का हर एक इंसान चाहता है की वो अपनी एक अलग पहचान बनाये और पहचान बनती है काम से , अगर आप अपने काम में निरंतर दुसरो से सीखते जाते हो तो आपकी एक-न-एक दिन अलग पहचान जरूर बनती है।
सफल होने के लिए आपको एक सही सोच की जरुरत होती है और सही सोच आती है आदतों से तो आदत ऐसी डालो जो की आपको कुछ सीखने के लिए मजबूर करे आपको हर समय सुनते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए ये ही सफलता का नियम है