7 Valuable Rules of Successful Life In Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख के अंदर मैं आपके साथ शेयर करने वाली हूँ सफल जीवन जीने के 7 बहुमूल्य नियम जिनको की अपनाकर कोई भी इंसान अपने जीवन में सफलता को हासिल कर सकता है, तो चलिए शुरू करते है …..
भगवान ने हमें ये जीवन एक उपहार के रूप में दिया है और ये पूरी तरह से हमारे ऊपर ही निर्भर करता है कि हम इसको किस तरह से use करते है।
अगर हम भगवान के दिये इस उपहार का अच्छे से use नहीं करते है तो हम अपने पुरे जीवन सिर्फ परेशानियों में ही उलझे रह जाते है और आखिर में एक दिन हम इस दुनिया को छोड़ कर चले जाते है, ये बात थोड़ी कड़वी हो सकती है लेकिन सच है।
लेकिन अगर हम चाहे तो हम तो भगवान के दिये इस उपहार का अच्छे से use करके अपने जीवन को हम बहुत खूबसूरत और उपयोगी बना सकते है, जिसकी कल्पना हम कभी सपने में भी नहीं कर सकते है।
अगर हम ऐसा कुछ भी कर पाते है तो हमारे जीवन से और भी बहुत लोग inspire हो सकते है और हमारे जाने के बाद वो हमको सालो तक याद भी कर सकते है।
लेकिन असल में क्या ऐसा संभव है कि लोग हमको सालो तक याद रखे और हमारे न होने पर उनको हमारी कमी का एहसास हो। जी हा ऐसा बिल्कुल संभव है।
इस दुनिया में बहुत से महान लोग हुए है जिनको कि आज भी हम याद रखते है और उन्होंने अपने जीवन को इतनी सुंदरता के साथ सजाया था कि आज भी उनको लोग याद करते है जैसे कि डॉ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम, अब्राहम लिंकन, स्टीव जॉब्स ऐसे अपने example हमारे सामने है।
अगर ये सभी कुछ ऐसा कर सकते है तो आप भी ऐसा कर सकते है क्योकि भगवान ने हम सभी को ये opportunity दी है।
इस दुनिया का हर एक इंसान महान और सफल बन सकता है लेकिन वो तब बन सकता है जब वो अपने दैनिक में कुछ अच्छी आदतों (good habits) को अपनाये।
हमको अपने जीवन में उन सभी आदतों को अपनाना होगा जो कि उन सफल लोगो के अंदर थी।
खुद को एक बेहतर इंसान बनाने के लिए कुछ नियम आपको जानने होगे और उनको अपने जीवन में उतारना होगा, वो बातें हम आपके साथ share करने जा रहे।
सफल जीवन जीने के 7 बहुमूल्य नियम (7 Valuable Rules of Successful Life)
1. हर दिन कुछ नया सीखे (Learn Something New Every Day)
हममें से अधिकांश के पास ज्ञान के एक या दो क्षेत्र ही होते हैं जिन्हें हम अच्छी तरह से जानने का प्रयास करते हैं जैसे कि हमारी नौकरी से संबंधित चीजें, निश्चित रूप से, और शायद एक या दो शौक। लेकिन असल में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों की गहरी समझ विकसित करना महत्वपूर्ण है।
बहुत से लोग सोचते हैं कि सीखना एक मात्र उम्र तक ही ठीक होता है क्योकि उसके बाद कुछ सीखने के लिए नहीं होता है । सीखने और जानने के लिए बहुत चीजें हैं जो उनके जीवन पर सीधे प्रभाव नहीं डालती हैं। लेकिन धीरे-धीरे वो उनके जीवन को पूरी तरह से बदल देती है।
हर दिन कुछ नया सीखने से आप अंदर से और बाहर से grow करते ही चले जाते है।
2. हर दिन किताब पढ़े (Read Daily Books)
किताबे पढ़ना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे विचारों को विकसित करता है, हमारे दिमाग को सक्रिय रखते हुए हमें ज्ञान और सबक देता है। चीजों को सीखने और समझने में हमारी मदद करने के लिए एक किताब के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है।
किताबे पढ़ने से आपका दिमाग कैसे तेज होता है? यह मस्तिष्क की उत्तेजना के माध्यम से आपके दिमाग को तेज करता है। आपको शब्दों पर गहन रूप से ध्यान केंद्रित करने के कारण, आपका मस्तिष्क महत्वपूर्ण मात्रा में जानकारी लेता है, जो आपकी महत्वपूर्ण सोच और विश्लेषण कौशल दोनों में भी सुधार कर सकता है।
यह उत्तेजना आपके दिमाग के लिए स्वस्थ है और आपकी विचार प्रक्रियाओं को तेज करती है। क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि कोई पुस्तक ऐसा कैसे कर सकती है?
बेशक, दुनिया के कुछ सबसे सफल लोग हर दिन पढ़ते हैं और वे समझते हैं कि ज्ञान महत्वपूर्ण है। तो अगर आप अपने सपने के करीब रहना चाहते हैं तो उनकी सलाह पर ध्यान देने का ये सबसे अच्छा समय है।
3.खुद से Positive Self Talk करे (Do Positive Self Talk Everyday)
अगर आप हर दिन positive self talk करते है तो ये आपको goal की तरफ लेकर जाता है और आपके mind को हर दिन ये signal जाता रहता है कि आप एक सही direction में आगे बढ़ रहे है।
इस दुनिया के हर सफल इंसान ने अपने आप से हर दिन positive self talk की है।
इसका जो सबसे बड़ा फायदा है वो ये है कि आप अपने काम पर हर समय focus रहते है।
4. आपके पास जो कुछ भी है हमेशा उसके लिए आभारी रहे (Be grateful for what you have)
जब आप यह याद रखना बंद कर देते हैं कि आपके पास क्या है, इसके बारे में चिंता करने के बजाय कि आपको क्या नहीं मिल रहा है, तो यह आपके दृष्टिकोण को बेहतर होने के लिए बदल देता है।
5. अपने दिन की शुरुआत एक रात पहले करें (Start Your Day the Night Before)
मैं जिन सबसे सफल लोगों को जानता हूं, वे अगले या दो दिन आगे क्या करना है, इसकी एक सूची बनाकर अपना दिन समाप्त करते हैं। यह अवचेतन मन को सोते समय चीजों पर काम करने की अनुमति देता है।
अगर आप ये सब करते है तो ये आपको बेहतर बनाता है।
6. बड़े होने के लिए तैयार रहें (Be Ready to Grow Up)
जब हम “बड़े होते जाते है “ये शब्द हम अक्सर सुनते हैं, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि एक किशोर, वयस्कता में बदल रहा है, लेकिन दूसरों का मानना है कि इसका meaning इस तरह से है कि, हम अपनी life में असल में कोई लक्ष्य पा रहे होते है।
अगर आप कोई भी काम कर रहे है ये सोच कर कि मुझे इस काम में एक अच्छा लेवल हासिल करना है तो आपको हमेशा अपने mind में इस बात को याद रखना है कि आप जो भी कर रहे है वो खुद के लिए कर रहे है।
7. हमेशा अपने Present पर Focus करे
इस दुनिया के हर सफल इंसान के अंदर ये आदत रही है, अगर आप ऐसा करते है तो आप past को भूलकर अपने future पर ध्यान देते है।
सकारात्मक और नकारात्मक अनुभव यह आकार देने में मदद करते हैं कि हम अपने जीवन से कैसे अर्थ निकालते हैं। जैसे-जैसे हम जीवन से गुजरते हैं, हम लोगों, घटनाओं और परिस्थितियों के संपर्क में आते हैं जो हमें आकार देते हैं।
हम में से कई लोग नकारात्मक घटनाओं और स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है। जब हम उस नकारात्मक (या सकारात्मक) अतीत की समानता वाली स्थिति का सामना करते हैं, तो हम अपने पिछले अनुभव के आधार पर इसके बारे में पूर्वाग्रह रखते हैं।
नकारात्मक पर यह ध्यान हमें अनिवार्य रूप से एक मानसिक अंधा बनाकर वर्तमान में संभावित खुशी से वंचित कर सकता है।
वर्तमान में नकारात्मकता से बचने की कोशिश में बहुत अधिक समय व्यतीत करना केवल आपके मानसिक संसाधनों को बांधेगा और आपको जीने से रोकेगा। अतीत को जाने देना और वर्तमान में जीना सीखना एक ऐसी चीज है जिससे हम सभी लाभान्वित हो सकते हैं।
अतीत को किस तरह से जाने दे और भविष्य को किस तरह से जिए
अतीत को जाने और वर्तमान में जीने का एकमात्र तरीका अतीत को स्वीकार करना है।हमारे अतीत में कई घटनाएं होती हैं जो प्रभावित करती हैं कि हम वर्तमान में कैसे जीते हैं। जैसा कि हम जीवन का अनुभव करते हैं, सीखना स्वाभाविक है क्योंकि यह सीखना हमारी भलाई के लिए महत्वपूर्ण है। तो वर्तमान को समझने के लिए अपने अतीत को देखना हानिकारक क्यों है? यह हानिकारक नहीं है, यह बिल्कुल सामान्य है, समस्या तब होती है जब हम वर्तमान में सीखना भूल जाते हैं और केवल अतीत पर भरोसा करते हैं।
जब हम present में सीखना छोड़ देते है और अपने past में फस जाते है तो असल में हम एक जगह स्थिर हो जाते है और हम अपने विचारो में ही फस जाते है जिनका वर्तमान में कोई स्थान नहीं रह सकता है। जीवन की त्रासदी के बाद आगे बढ़ना सीखना, चाहे कोई भी दुर्भाग्य हो, हमें सीखने और बढ़ने की अनुमति देता है।
ऐसा करने से आप बहुत ही कम समय में ज्यादा कार्य को कर पाते है और आगे बढ़ पाते है।
इस आदत को आप अपने जीवन में अपनाकर आप खुद को बेहतर बना सकते है।
जब आप ये करते है तो आप past के depression से दूर रहते है और अपना काम लगातार करते रहते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों आज हमने आपके साथ share कि है सफल जीवन के 7 बहुमूल्य नियम के बारे में जिनको अपनाकर आप अपने जीवन में वो सब कुछ हासिल कर सकते है जो कि आप करना चाहते है।
इस दुनिया में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है उसके लिए काम करना पड़ता है इन सभी बातों को अपने जीवन में अपनाने के लिए भी आपको काम करना होगा।
आपको ये लेख अगर पसंद आया तो हमको कमेंट करके जरूर बताये। धन्यवाद
1 Comment
बहुत ही शानदार, लेख लिखा है आपने मेंम हरके प्वाइंट बहुत ही बेहरीन हे , कृप्या हमारे ब्लॉंग पर विजिट करके अपनी बहुमूल्य राय दें।
धन्यवाद
पॉंजिटव बाते