एक बार की बात है,एक गाँव मे दो पक्के दोस्त रहा करते थे, उनमे से एक दोस्त शारीरिक रूप से कमजोर था। लोग उसका मज़ाक उड़ाया करते थे. इसलिए वो हर काम करने से डरा करता था।
वही दूसरी ओर उसका दोस्त बलवान था। सभी उसकी तारीफ किया करते थे। एक दिन दोनों दोस्त गाँव से दूर घूमने के लिए निकले। पास मे ही गहरी नदी गुजर रही थी।
इसमें एक से बढ़कर एक खतरनाक जीव जन्तु थे, जिसमे मगरमच्छ, सांप, ,घड़ियाल ,आदि शामिल थे। अचानक उसके दोस्त का पैर फिसला और वो उस गहरी नदी मे फिसल गया। पानी इतना गहरा था कि उससे तैरा भी नहीं जा रहा था।
सभी लोग नदी की तरफ देखे जा रहे थे लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि उसे पार करे और उसके डूबते हुए दोस्त को बचा ले, लेकिन तभी छपाक से आवाज आती है और उसका दोस्त उसमे कूद जाता है। उसे तैरना आता था ।
सभी लोग उसकी इस बहादुरी को देख कर हैरान हो जाते है। लोगो को यकीन नहीं होता है कि कोई ऐसा कर सकता है ; इतने सालों में किसी ने उस नदी को पार करना तो दूर उसका पानी को छूने तक की हिम्मत नहीं की थी । मगरमच्छों से बचता हुआ वो अपने दोस्त को बचा लेता है और नदी पार कर जाता है।
अपने इस हुनर के चलते उसने अपने दोस्त को बचा लिया। हर इंसान के अंदर एक talent छुपा होता है । लेकिन अक्सर सही माहौल न मिलने की वजह से वो हमारे भीतर ही दबा रह जाता है।
हमारे आस-पास ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें यह सहन ही नहीं होता कि कोई दूसरा इंसान उनसे आगे निकल जाये,या famous हो जाये, वे हमेशा ये चाहते हैं कि दूसरे लोग इसी तरह दुखी, पिछड़े, दबे हुए और गरीब ही रहे।
इसलिए वे जान-बुझ कर दूसरों को demotivate करते रहते है और उन पर हंसते रहते हैं, इस वजह से कई लोगो का आत्म विश्वास घटता रहता है और उन्हे लगता है कि वो कुछ बड़ा नहीं कर सकते है।
हमारे अन्दर कई talent छुपे होते हैं जब तक हमारे अन्दर confidence(आत्म विश्वास) और risk(जोखिम) उठाने की हिम्मत नहीं होती है तब तक हम ज़िंदगी के कई ऐसे challenges में कूदे बगैर ही हार मान लेते हैं और बिना उनका सामना किए ही decide कर लेते है कि यह काम हम नहीं कर सकते है।
हमको अपने talent पर विश्वास होना चाहिए और ज़िन्दगी में मिले अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। किसी भी काम को किए बिना उसके लिए असंभव, नामुंकिन या मुश्किल शब्द का इस्तेमाल न करे।
हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई talent छुपा रहता है। हम सभी को उसे पहचानने की जरूरत होती है। बहुत से लोगों को अपने टैलेंट के बारे में बिल्कुल जानकारी नही होती है। ऐसे लोग talent development पर focus नहीं कर पाते हैं और जीवन में वो मुकाम हासिल नही कर पाते हैं, जिसके वो हकदार होते हैं। हमें अपनी प्रतिभा को कभी छुपाना नहीं चाहिए, बल्कि उसे बाहर निकालना चाहिए।
हम अपने हुनर को सही तरह से पहचान कर जीवन में क्रिकेटर, एक्टर, सिंगर, डांसर, मोटिवेशन लेक्चरर या सुप्रसिद्ध लेखक बन सकते हैं। इस फिर जो आप बनना चाहते हो, ऐसे प्रोफेशन में जाकर इंसान के पास धन, दौलत, नाम, शौहरत सब कुछ होता है।
आज भी बहुत से लोग टैलेंट के बारे में जानते नहीं है कि ये क्या होता है ? इसे हिंदी में प्रतिभा कहते हैं। इसे दूसरे शब्दो में हुनर भी कहा जाता है। ये इंसान के अंदर कोई विशेष गुण होता है। जिसे करने में व्यक्ति का मन पूरी तरह लगता है और पूरी लगन से उस काम को करने की इच्छा भी रखता है।
जिस काम को करने में हमारा मन पूरी तरह से लगता है या इसे इस तरह भी कह सकते है कि जिस कार्य को हम दिल से करते हैं और कभी थकते नहीं है। यही हमारा छिपा हुआ हुनर होता है।
अपने इच्छा के अनुसार काम करने से इंसान को हमेशा खुशी मिलती हैं। बशर्ते वह ऐसा होना जिससे ज्यादा पैसे कमाये जा सके। पैसों के अभाव में कोई दूसरा रोजगार न करना पड़े।
अपने टैलेंट को छुपाने से मनुष्य कभी भी जीवन मे कामयाबी हासिल नहीं कर पाता है। उसका मन हमेशा विचलित रहता है। इसलिए हमेशा अपने दिल की सुनो कि उसे क्या पसंद है।
इस दुनिया मे सभी इंसान के अंदर कुछ न कुछ कला छिपी हुई होती है। हमे इसी कला को खोज कर अपना करियर बनाना है। हमारा यही हुनर हमें बुलंदियों तक पहुंचा सकता है।
दूसरो से तुलना करना :-
आप कभी भी दूसरो से अपनी तुलना न करे, क्योकि प्रकृति नें सभी व्यक्तियों को एक- दूसरे से अलग बनाया है, इसलिए सभी की कार्य करने की क्षमता अलग होती है।
उसी कार्य क्षमता के कारण वह लोग जल्दी और देर से सफल होते है, इस क्षमता में आपके टैलेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप वही कार्य को चुनें जिसको आप अच्छी तरह से कर सके और अपना करियर बना सके |
जब आपके अंदर ये विचार आ जाता है तो आप जीवन में कभी भी वो नहीं कर पाते हो जो कि आप असल में कर सकते है।
मैं आपसे बस यह कहना चाहता हूँ कि खुद की अंदर की आवाज़ को सुनो, दुनियाभर के शोर में अपनी भीतर से आ रही आवाज को दब ने ना दे।
हमारे अंदर की आवाज़ को सुनने अथवा समझने के लिए खुद को समय देना होगा जो कि आज की इस दौड़ भरी दुनिया में काफी कठिन कार्य है पर याद रखिये अगर हमें अपने जीवन मैं कुछ पाना हैं तो कुछ करना भी पड़ेगा।
अगर आपका खिचाव किसी विशिष्ट चीज़ की ओर है तो उसे तुरंत करे कोई भी पुनर्विचार किये बिना क्योकि वही चीज़े हमें अपने अंदर छुपे प्रतिभा (Talent) बाहर निकालने में मदद करती होती है।
Talent क्या होता हैं ?
यदि आप किसी कार्य को दूसरे से अधिक निपुणता के साथ कम समय में पूरा कर लेते है, जिस कार्य को आप लगन और मेहनत के साथ करते हैं, उस कार्य के लिए आप अपना 100 % देते है, और वह कार्य करने में अगर आपको आनंद मिलता है, तो वही आपका असली Talent हैं।
प्रकृति नें सभी मनुष्यों को अलग- अलग बनाया है, हर व्यक्ति के अन्दर एक विशेष कौशल छिपा हुआ रहता है, आप उस कौशल के कारण लोगो के बीच चर्चा का विषय बन जाते है, तो यह समझना आवश्यक है, कि आप इस कौशल के कारण सफलता प्राप्त कर सकते है।
आप उस गुण के माध्यम से जो भी कार्य करते है उसमें आपको कभी भी थकान नहीं होती है तथा एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं । प्रत्येक व्यक्ति के अंदर यह अलग- अलग होता है।
आप में से बहुत सारे लोग ऎसे होंगे जिन्हे सबकुछ करना अच्छा लगता हैं और आपको पता नहीं हैं कि आपका ज्यादा खिचाव किस कार्य की ओर है। आप लोगो को मैं बस यह सलाह देना चाहूँगा आप को जो भी कार्य पसंद आ रहा हैं उसको करने की शुरुआत कर दे।
इससे आपको यह लाभ होगा कि आपको अपने कार्य क्षमता का पता चल जायेगा। अगर वह सच में आपके अंदर छुपे Talent की होगी तो आप में उस कार्य को करने की दिलचस्पी या कहे जोश इस स्तर पर बढ़ा देगी की आप कई गुना ज्यादा मन लगाकर वह कार्य करोगे।