Become Smart Tips In Hindi
आपने अपने आसपास में कुछ ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो किसी भी काम को बड़ी ही आसानी के साथ में पूरा कर लेते हैं फिर चाहे उनको कितनी भी समस्याएं और कितनी भी कठिनाई क्यों न आए ऐसे लोग अपने कार्यों को बड़े ही आसानी के साथ में पूरा कर लेते हैं।
जीवन को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए अगर आपको कोई निर्णय लेना होता है तो उसको बड़ी ही समझदारी के साथ में लेना होता है कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनको जीवन को देखने का सही मतलब पता होता है ऐसे लोगो का नजरिया जीवन के प्रति एकदम साफ होता है आप अपने आसपास में ऐसे लोगों को जरूर जानते होंगे।
क्यों ना आप भी अपने आप को कुछ ऐसा बना ले कि आपके जीवन में आने वाली समस्याओं और कठिनाइयों का आप बड़ी ही समझदारी के साथ सामना कर सके।
सफल लोगों का मानना है कि जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी समस्या एक इंसान की सबसे बड़ी नहीं होती है, एक इंसान जिस हद तक सोच सकता है वह किसी भी समस्या का समाधान आसानी के साथ निकाल सकता है बशर्ते उस इंसान की समझ गहरी होनी चाहिए और वह इंसान इंटेलिजेंट होना चाहिए इंटेलिजेंट होने का मतलब यह नहीं है कि आप एक सुपरमैन जी नहीं,
इंटेलिजेंट होने का मतलब है आपके अंदर किसी भी काम को सही तरीके से करने की समझ है, समझ से इंसान समझदार होता है और अगर आप भी अपनी समझ को गहरा करना चाहते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको इंटेलिजेंट होना ही पड़ेगा अगर आप भी इंटेलिजेंट होना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंटेलिजेंट कैसे बनते हैं और खुद को इंटेलिजेंट बनाने के तरीके आपके साथ में share करने जा रहे हैं इसलिए इन सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ें और इनको आज से ही अपने जीवन में अपनाना शुरू कर दे।
खुद को intelligent बनाने के 5 बेहतरीन तरीके
1. खुद को हर दिन चुनौतियां दे
चुनौतियों से ही इंसान समझदार बनता है और इंटेलिजेंट बनता है अब आपके लिए चुनौतियां कोई और इंसान पैदा नहीं करने वाला है, आपको अपने लिए खुद ही कुछ ऐसे काम करने होंगे जो कि आपके लिए चुनौतियां खड़ी करें, अपने लिए हर दिन कोई ऐसा लक्ष्य बनाइए जिसको आप को हर हाल में पूरा करना हो जब आप एक लक्ष्य बनाते हैं और उसको पूरा करने की चुनौती लेते हैं तो आप ही इंटेलिजेंट होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
जब आपके सामने कोई भी समस्या आती है तो आप उस समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन जब कोई समस्या किसी एक तरीके से सॉल्व नहीं होती है तो आपको दूसरी तरीके खोजने होते हैं जब दूसरा तरीका काम नहीं करता है तो आप को तीसरे तरीके से उस समस्या को खोजने की जरूरत होती है जब आप ऐसे काम करते हैं तो आपकी समझ गहरी होती है और आपका नजरिया बदलता है।
अब तक आपका नजरिया एक समस्या को देखने का एक ही आता है लेकिन जब आप अलग अलग तरीके से एक समस्या का समाधान करते हैं तो आपका नजरिया हर दिशा में फैल जाता है और किसी भी काम को जब आप हर दिशा में जाकर कर सकते हैं तो समझो कि आप किसी भी काम को हर दिशा में जाकर कर सकते हैं और उसमें आसानी के साथ सफलता को प्राप्त कर सकते हैं
इसलिए हर दिन अपने ऊपर थोड़ा प्रेशर क्रिएट करें जिससे आप किसी भी समस्या का समाधान निकालने में सक्षम हो सकते हैं इस तरह से आप खुद को बेहतर बनाते चले जाते हैं।
2. नया काम जरूर सीखते रहे
होता क्या है कि हम हमेशा एक ही काम के ऊपर अटके रहते हैं और कभी भी कोई दूसरा काम सीखने की कोशिश नहीं करते हैं जिसकी वजह से हमारी बुद्धि का विकास नहीं हो पाता है, हम हमेशा ये सोचते हैं कि एक उम्र के बाद ही हम कुछ नया सीखेंगे लेकिन सीखने की कभी कोई उम्र नहीं होती है, आप किसी भी उम्र में किसी भी प्रकार का काम और कुछ भी काम सीख सकते हैं।
जब आप नई नई चीजें सीखने की कोशिश करते हैं तो आपके दिमाग का विकास होता है आपका चीजों को देखने का नजरिया बदलता है आपकी समझ बढ़ती है, नए नए काम सीखने से आप के निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है और सफलता की ऊंचाइयों और बढ़ने लगते हैं।
इस दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं उन्होंने अपने जीवन में हर समय कुछ ना कुछ नहीं नई चीजें सीखने की कोशिश की जिसकी वजह से उन्होंने जीवन में सबसे बड़ी सफलता को हासिल किया।
लगातार एक ही काम को करते रहने से आप एक जगह पर अटक जाते हैं और आपकी बुद्धि का विकास होना बंद हो जाता है लेकिन जब आप हर समय कुछ नया करने की कोशिश करते हैं तो आप मानसिक रूप से मजबूत होते जाते हैं इसलिए हर समय कुछ ना कुछ नया सीखे।
3. कठिन कार्यों को सबसे पहले करें
हमारी दैनिक दिनचर्या में कुछ ऐसे कार्य जरूर होते हैं जिनको हम बहुत ज्यादा कठिन समझते हैं और हमारे जीवन में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिनको हम मुश्किल समझते हैं जैसे कि कोई भी ऐसा कार्य जो पहले किसी ने हासिल किया है और आप उसको बहुत ज्यादा कठिन समझते हैं
वहां पर असल में वह कार्य कठिन नहीं है बल्कि आपकी सोच कठिन है जब आप किसी भी कार्य को कठिन मान लेते हैं तो आपकी बुद्धि भी उस कार्य को कठिन माने लग जाती है और आप उस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाते। है
किसी भी कठिन कार्य को करने का जो सबसे पहला कदम होता है वह यह होता है कि आपको सबसे पहले उस कार्य को कठिन नहीं मानना है बल्कि आपको उस कार्य की अधिक से अधिक जानकारी निकालनी है और उसके अनुसार ही उस कार्य को करना है।
इस दुनिया का कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है बल्कि हम उसको कठिन मान लेते हैं तब वो कठिन बन जाता है अगर कोई भी कार्य कठिन होता तो क्या उसको कोई भी हासिल कर पाता आप जिस भी काम को करने के बारे में सोचते हैं इस दुनिया में हजारों लोगों ने उस कार्य को पहले पूरा किया है तो क्या आप उस कार्य को नहीं कर सकते
लेकिन हम हमेशा कठिन कार्यों से भागते रहते हैं जब भी उनको करने की बात आती है तो हम किसी और काम के अंदर लग जाते हैं और उस काम को टालते रहते हैं अगर आपको इंटेलिजेंट बनना है तो सबसे पहले कठिन कार्य को पूरा करना सीखें।
4. ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलना शुरू करें
जब आप नये-नये लोगों से मिलते हैं तो आपको पता लगता है कि इंसान की सोच क्या है और किसी भी काम के प्रति उस इंसान का क्या नजरिया है आप जब अधिक से अधिक लोगों से मिलते हैं तो आप उनके जीवन की अधिक से अधिक जानकारी को जुटा पाते हैं और आप पता कर सकते हैं कि उस इंसान का किसी भी काम की प्रति नजरिया होता है और वह इंसान किसी भी कार्य को किस तरह से पूरा करता है।
नए लोगों से मिलने से अपने अनुभवों को सीखते हैं आपकी समझ बढ़ती है लोगों के साथ आपके रिलेशन अच्छे बनते हैं जब भी आप किसी भी समस्या में होते हैं तो आप उन लोगों की मदद ले सकते हैं जिस भी काम को आप पूरा करना चाहते हैं उससे संबंधित लोगों से अगर आप मिलते हैं और उनसे बात करते हैं तो आप भी अपने कार्य को अच्छे से पूरा कर सकते हैं और कम समय के अंदर पूरा कर सकते हैं।
आपको बहुत से से ऐसे लोग मिलेंगे जिनको आपसे बहुत ज्यादा ज्ञान है और किसी भी काम की बहुत ज्यादा जानकारी है आप ऐसे लोगों से मिलकर जानकारी को ग्रहण कर सकते हैं और उस जानकारी को अपने जीवन में अप्लाई कर सकते हैं इसका आप को बहुत बड़ा फायदा मिलता है आप अपने सभी कार्यों को कम समय के अंदर पूरा कर लेते इस तरह से आप बहुत ही जल्द सफल बनते जाते हैं और आपके साथ में अपने आप ही लोग जोड़ना शुरु हो जाते है।
5. रचनात्मक कार्य करें
जो लोग बड़ी सफलता को पाते हैं वह लोग बाकी लोगों से कुछ अलग कार्य करते रहते हैं कुछ अलग करना ही रचनात्मक होता है, जिस दिशा में भीड़ बढ़ रही होती है उस दिशा में अगर आप बढ़ते हैं तो वह कोई रचनात्मक कार्य नहीं होता है।
बिना क्रिएटिविटी के हम जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं अगर आप अपने अंदर कुछ क्रिएटिव करने की आदत डाल लेते हैं तो आपकी इंटेलिजेंस बढ़ती जाती है और अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हैं जिसके अंदर कुछ भी नहीं है लेकिन अगर आप की क्रिएटिविटी है तो आप उस काम को भी कीमती बना सकते हैं इसलिए आज से ही काम को क्रिएटिव तरीके से करने की शुरुआत करें और जीवन में सफलता को प्राप्त करें।
आज हमने इस लेख के अंदर बात की है ” खुद को intelligent बनाने के 5 बेहतरीन तरीके ” आशा करते हैं कि आपको कुछ जानकारी अच्छी जरूर मिली होगी अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। धन्यवाद
1 Comment
bahut Bahut dhanyvad Sevan tips batane ke liye thank you