Best Lifestyle Tips In Hindi
जिंदगी आपको वो नहीं देती है जो आप चाहते है क्योकि चाहते तो आप बहुत कुछ है, इस दुनिया के हर इंसान के पास एक बहुत बड़ी wishing list होती है,जिसको वो पूरा करना चाहता है, लेकिन जिंदगी आपको वो ही देती है जो की आप actual में deserve करते है।
जीवन के पांच साल अगर आपने उन कार्यो को करने में लगा दिये, जो कार्य करने आपके के लिए जरुरी होते है तो आपकी आने वाली life पूरी तरह से bright हो जाती है।
आप अपने जीवन को किसी दिशा में मोड़ना चाहते है ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है क्योकि ये आपका decision होता है जो की आप अपने लिए लेते है।
एक decision के अंदर बहुत बड़ी ताकत होती है, क्योकि एक सही decision आपके जीवन में पूरी तरह से आंनद भर देता है और एक गलत decision आपके जीवन को बर्बाद भी कर सकता है, अब ये choice आपके पास होती है, लेकिन एक समय पर ये बातें हमको पता नहीं होती है।
आज हम आपके साथ कुछ ऐसी बातें share करने वाले है जिनको समझकर आप अपने लिए एक सही decision ले सकते है।
सही दिशा में निर्णय कैसे ले ?
सही निर्णय लेने के लिए हमको ये पता होना चाहिए कि हमको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, जब तक हमको ये पता ही नहीं होता है तब तक हमारी life एक ही जगह पर अटकी रह जाती है।
क्योकि किसी ने आजतक इसके बारे में बात ही नहीं कि है, अब ये कैसे पता लगेगा, सबसे पहले तो हमको ये पता होना चाहिए कि हमको क्या नहीं करना चाहिए अगर ये हमको clear हो जाता है तो life हमारे लिए आसान हो जाती है, decision लेना आसान हो जाता है, क्योकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये जरुरी नहीं कि आप क्या कर रहे हो बल्कि ये जरुरी है कि आप क्या-क्या छोड़ते है, बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है अलग-अलग level पर।
हम लोग दो तरह से act करते है एक तो अपने desire के हिसाब से चलना और दूसरा डर के act करना, अब ये desire हम ये सोचते है कि ये हमारे खुद के बनाये हुए है असल में ये हमारे बनाये हुए नहीं है बल्कि किसी और ने हमारे अंदर डाल दिए है।
कोई भी अगर कुछ भी करता रहता है तो हमारा भी मन करता है उस काम को करने में, अब कोई दूसरा कोई काम करता है तो उसको देख कर के हमारा मन भी कर जाता है इस लिए हमको ये बात बिल्कुल clear होनी चाहिए कि हमको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
अब अगर यदि हमारा desire है चीज़ो से related तो हम ये सोचेंगे की मेरे पास एक bike हो, फिर हम ये सोचेगे की मेरे पास एक छोटी गाड़ी हो फिर ये सोचेगे की एक बड़ी गाड़ी हो, अगर ये बात हमारे किसी दोस्त को पता लग जाये तो वो हमारे साथ जो भी चाहे वो कर सकता है अगर हमको बड़ी गाड़ी में घूमने का शौक है तो वो बोलेगा की मै तुमको घुमाऊंगा,लेकिन तुमको ये करना पड़ेगा।
ऐसे में क्या आप उसको मना कर पाएंगे और उसके बाद वो बोलेगा कि भाई तेरे को ये दारू भी पीनी पड़ेगी, क्या आप उसको मना कर पाएंगे,ऐसा करने पर आप उसके गुलाम बनते चले जाते है, आपको ऐसा लगता है कि आप उसके गुलाम हो लेकिन असल में आप उसके नहीं अपने desire के गुलाम हो।
सही समय पर सही निर्णय कैसे लेते है ?
हमको सबसे पहले इन सब चीज़ो से ध्यान को हटाकर अपने काम पर ध्यान देना होगा, अब problem ये आती है कि काम क्या करे, वो हमको नहीं पता नहीं होता है।
हमारी सब की एक problem होती है, हम ये सोचते है कि हमको कोई आकर ये बताये की आपको ये करना है, अगर ऐसा कुछ सोच रहे हो तो आप अपने जीवन को एक गलत दिशा में डाल रहे होते है, क्योकि आपको अपने जीवन को कैसे जीना है ये सिर्फ आपको खुद को ही पता होता है।
जब भी हम कुछ नया करते है तो शुरू में बहुत problem आती है, वहाँ पर हमको patience चाहिए, जैसे -जैसे हम उस काम को करते रहते है, धीरे -धीरे वही काम से हमको प्यार हो जाता है।
सबसे बड़ा challenge ये है कि हमको क्या करना है, उसको figure out करना है फिर उसको अपना passion बनाना है फिर उसके बाद आपको उसमे success मिलनी ही मिलनी है उसमे आपको कोई भी नहीं रोक सकता है।
किसी भी काम के शुरुआती दौर को अगर आप अच्छे से संभाल लेते हो तो उस काम में आप perfection की तरफ बढ़ने लग जाते हो जो कि जीवन को जीने का एक best तरीका होता है।
इस दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति की निर्णय लेनें कि क्षमता अलग-अलग होती हैं, हमको अपने जीवन में कई अहम् निर्णय लेने पड़ते है, यदि हमारा निर्णय सही हैं, तो हमारा कार्य प्रभावशाली होगा और हमको उसका लाभ प्राप्त होगा, यदि हमारा निर्णय गलत होगा तो हमको हानि का सामना करना पड़ सकता हैं।
अपने जीवन के लिए अगर आपने कोई भी बड़ा निर्णय लिया है तो उसका असर आने वाले 10-15 साल के बाद आपको देखने को मिलेगा, क्योकि हमने जो बीज आज बोया है, उसका असर हमको एक-दो दिन में देखने को नहीं मिलता है, बल्कि उसका असर हमको कुछ समय बाद देखने को मिलता है।
आज जो भी कार्य हम कर रहे है या करने वाले है वो ही हमारे कल का निर्माण करेंगे, क्योकि आपका भविष्य आपके ही हाथ में होता है।
एक निर्णय आपके जीवन का निर्माण करता है:-
यह बात सही है कि अभी वक्त हमारे अनुकूल नहीं है। हर रोज वही पुरानी तस्वीर दिखाई देती है, लोगो के अंदर थकान बढ़ रही है। कुछ लोगों के लिए यह हर वक्त, depression से भरा दौर है। यह भी सच है कि आप जो सोच रहे थे, हर चीज़ उससे अलग हों रही है, स्थितियां यानी इस समय कुछ नया सीखने, जानने को लेकर उत्साहित हैं।
आप हर पल असल में एक फैसला ले रहे होते गई और यदि नहीं भी लेते हैं और कुछ नहीं करने का भी मन है तो यह भी एक फैसला ही है।
आप यह बात बड़े ही अच्छे से समझ रहे हैं कि जिंदगी हमेशा बुरे परिणामों को लेकर नहीं आती, कुछ अच्छे सबक भी देती है यानी दोनों तरह की स्थितियां हो सकती हैं, अच्छी भी और बुरी भी। उस समय सबसे जरुरी ये है की आप क्या सोच रहे होते है, क्या आप अपने लिए कोई निर्णय लेने के लिए तैयार है या नहीं।
आप हमेशा जीवन रूपी अपनी गाड़ी के खुद ही ड्राइवर होते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग इस बात की गहराई को समझ पाते है,ऐसे में समय के मुताबिक अपनी दिशा बदल सकते हैं। दूसरे विकल्प पर विचार कर सकते हैं और एक उचित फैसला लेकर सही राह चुन सकते हैं।
आपके आज लिए फैसले आपके पुरे जीवन पर प्रभाव डालने वाले होते है, इसी वजह से एक फैसले के अंदर बहुत बड़ी ताकत होती है, इसलिए अपने जीवन के फैसले बड़े ही सोच समझ कर ले, क्योकि ये आपके भविष्य का निर्माण करते है।