एक इंसान अपनी life में महान कब बनता है ? जब वो कुछ ऐसे महान कार्य करता है जो उसको महानता की तरफ लेकर जाते हो। अब यहाँ पर एक सवाल आता है कि उस महानता के सफर को तय कैसे किया जाये।
इस दुनिया में हर व्यक्ति उस सफर को आसानी से तय नहीं कर सकता है क्योकि उस रास्ते पर एक इंसान को बहुत सी problem का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आज हम आपके साथ कुछ ऐसी बातें (Self Improvement Tips ) share करने जा रहे है जिनको आपको मरते दम तक याद रखनी है ?
अगर इन सभी बातो को आप अपने जीवन में अपनाते है तो आपको भी नयी दिशा मिलेंगी और आपका mind पूरी तरह से बदल जायेगा।
जीवन में थोड़ी सी असफलता से लोग घबरा जाते हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं, महान लोगो के संघर्ष से प्रेरणा मिलती है और हम अपने goal को achieve करने के लिए आगे बढ़ते है
इतिहास में जितने भी Successful लोग हुए है उन्होंने अपने जीवन में कुछ ऐसी बातों को follow किया था जिनकी help से उन्होंने अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल किया, वो बातें हम आपके साथ share कर रहे है।
1. हमेशा Commitment पर ध्यान दें, Motivation पर नहीं।
आप अपने लक्ष्य के प्रति कितने प्रतिबद्ध हैं? आपके लिए आपका लक्ष्य कितना महत्वपूर्ण है, और इसे प्राप्त करने के लिए आप क्या त्याग करने को तैयार हैं? यदि आप अपने आप को पूरी तरह से प्रतिबद्ध पाते हैं, तो ही आपको motivation को follow करना चाहिए।
2. ज्ञान की तलाश करें, परिणाम की नहीं।
जब आप अपनी skill को बढ़ाने के ऊपर focus कर रहे होते है तो आपको असल में result से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योकि knowledge आपके लिए first है और result secondary होता है।
अगर आपका learning attitude है तो आप सफर में आप क्या सीख रहे हैं और आप क्या सुधार कर सकते हैं, इसके बारे में सोचते है। लेकिन यदि आप केवल परिणामों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो ये उस मौसम की तरह होता है जो हर समय बदलता रहता है।
3. स्थिर विचारों से छुटकारा पाएं।
हमारे विचार हमारी भावनाओं को प्रभावित करते हैं और भावनाएं निर्धारित करती हैं कि आप अपने काम को कैसे देखते हैं। आपके दिमाग में बहुत सारे विचार हैं, और हमारे पास हर समय एक विकल्प होता है कि आप किस पर focus करें।
कुछ बातें जो आपको ऊपर भावनात्मक रूप से heavy होती है (डर, संदेह) या वे जो आपको आगे बढ़ाएंगे (उत्तेजना, प्रयोग करना, कोशिश करना)
स्थिर विचार हमको एक comfort zone में फ़सा देता है जिसकी वजह से हम अपनी life में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाते है।
4. अपनी Imagination का प्रयोग करें।
नकारात्मक विचारो के छोड़ने के बाद आपका जो करना है वो अपनी thinking का अच्छे से use करना है, आपने ये महसूस किया होगा कि जब भी आप positive रहते है तो आप ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते है ।
इसलिए अपनी स्थिति को बदलें। यदि आप दोहराते रहें तो मुझे अपने काम से नफरत है तो कुछ समय बाद आपको असल में आपके काम से नफरत हो ही जाती है।जब एक ही काम हम बार-बार करते है तो वो boring हो जाता है इसलिए आपको हर समय एक नयी imaginationकी जरूरत होती है।
3 ways खुद को बेहतर बनाने के (Self Improvement Tips ):-
- स्वयं से प्यार करें(Self Love) :
Self Love का असल में मतलब ये होता है कि आप अपनी life में सिर्फ वो ही काम करते है जो कि करना आपके लिए हर हाल में सही होता है।
जो भी इंसान हमारे साथ जुड़ा होता है उसके प्रति अपने प्यार को और ज्यादा expand करने के लिए हमको जो भी करना पड़ता है वो हम जरूर करते है ।
जब आप एक बार self love को अच्छे से समझ जाते है तो ये आपको life में बहुत ही आगे लेकर जाता है इसलिए इसको पुरे तरह से समझकर ही अपने जीवन में अपनाए।
Self-love में आप कभी भी खुद के साथ बुरा नहीं करते हो आप वो काम करते हो जो कि आपके लिए करना सही होता है।
एक इंसान के लिए Self Love का क्या मतलब होता है ?
- शुरुआत में आपके लिए, इसका मतलब हो सकता है:
- अपने बारे में बात करना,
- खुद को प्राथमिकता देना,
- खुद पर भरोसा है,
- खुद के प्रति सच्चा होना,
- अपने आप से अच्छा होना,
- जब आप अपने आप को सही या अच्छा नहीं समझ रहे हैं तो खुद को क्षमा करें।
- हर समय सीखते रहे।(Learning Attitude)
भगवान ने हमारे लिए एक सबसे खुबसूरत चीज़ बनायीं है, हर एक मनुष्य के पास जो सबसे अच्छा गुण है वह है सीखने की चाह, अगर सीखने की चाह है तो हर व्यक्ति कही से कुछ भी सीख सकता है।
Most Of People काम तो करते है लेकिन उस काम को सीखने की कोशिश नहीं करते है वो सिर्फ काम को करते ही चले जाते है, इस तरह से उस काम को हम सीख ही नहीं पाते है जबकि ये life हमको हर second कुछ न कुछ सीखा रही होती है।
अगर एक इंसान कुछ सीखना चाहे तो उसकी गलतिया ही उसको बहुत कुछ सीखती है जब भी हमसे कोई गलती होती है तो वह practically होती है। हम उनसे बहुत कुछ सीख सकते है।
हम गलतियों से इतना ज्यादा सीख सकते है कि ये हमें एक दिन बेहतर बना देती है, हम लोग गलतियों को सही नहीं मानते है, इसलिए हमें गलतियों को देखने का नजरिया बदलना चाहिए।
- Time Waste न करे।
इस दुनिया में समय सबसे अनमोल होता है लेकिन ये असल में हमें बिल्कुल free मिलता है और लेकिन हम कभी भी इसकी value नहीं करते है जब एक बार ये समय हमारे हाथ से निकल जाता है तो ये हमे वापस दोबारा नही मिलता है।
जो ही लोग समय का अच्छे से उपयोग नही करते है, वे अपने जीवन में पछतावे के अलावा और कुछ भी नही कर सकते है पुरे जगत में केवल एक समय ही है, जिसे भगवान ने हम सभी को समान रूप से दिया है, ना किसी को भी कम दिया है और ना किसी को ज्यादा फिर वो चाहे अमीर हो या गरीब ।
एक इंसान को ईश्वर प्रतिदिन 24 घंटे यानी 1440 मिनट देता हैं । ये आपके ऊपर होता है कि आप उसका कैसे use करते है।
जो वक्त गुजर चुका है वह दोबारा नहीं आने वाला है। आपको समय की कीमत अगर आपको मालूम नहीं है तो आप कभी भी बेहतर इंसान नहीं बन सकते है।
आपको हमेशा समय की कद्र करनी चाहिए और अपना हर काम समय पर करना चाहिए। lazy ना बने और कल के भरोसे कभी भी ना रहे जो कुछ करना है आज ही करें। समय की कदर आपको एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करती है।
निष्कर्ष (conclusion)
अपने-आप को better बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपने अंदर की नकारात्मकता को पूरी तरह से निकाल फेंके और एक better इंसान बनने की कोशिश करे। ऊपर बताये गए तरीके आपको बेहतर बनाने में (Self Improvement Tips ) आपकी मदद करेंगे।
इस post के अंदर हमने आपको बेहतर कैसे बने के बारे में (Self Improvement Tips ) बताया है। हम आशा करते है कि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो और आपने इस post से आपने जरूर कुछ सीखा हो।