Success Mantra In Hindi
जीवन का सबसे दुःख भरा अनुभव किसी को ये कहते हुए सुनना है कि काश मैं उसकी तरह बन पाता,उसकी तरह बोल पाता और उसकी तरह अपनी जिंदगी को जी पाता तो मैं कितना खुश रहता।
इस बात से हम ये कहना चाहते है कि काश मेरे पास सामने वाले की योग्यता होती तो मैं हर चीज़ कर पाता लेकिन असल में आप ये शिकायत कर रहे हो कि मैं ये इस वजह से नहीं कर पाया इसलिए आपको ही भविष्य में झांकना होगा और पता लगाना होगा कि करना क्या है क्योंकि शिकायत करना कोई रणनीति नहीं है
हमारा सारा ध्यान सामने वाले की योग्यता पर होता है लेकिन कभी भी हम ये नहीं सोचते है कि मेरे अंदर ऐसा क्या है जो की मैं कर सकता हूँ और उसमे सफलता को पा सकता हूँ ये बाते हमारी सोच से ही परे होती है।
आप कभी भी अपनी खुद की योग्यता का उपयोग नहीं करते हो आप दुसरो को देख कर काम कर रहे होते हो जो की एक समझदार तरीका नहीं है क्योकि आप अपने-आप को ही बेवकूफ बना रहे होते हो।
हम कभी भी किसी काम को करने की कोशिश नहीं करते है बस बैठे-बैठे उम्मीद लगाते रहते है कि काश कुछ ऐसा हो जाये जिससे की मुझे जो चाहिए वो मुझको रातो-रात मिल जाये लेकिन मेरे दोस्त ऐसा कभी भी नहीं होता है आपको अपने भविष्य में खुद ही झांकना होगा और पता लगाना होगा कि करना क्या है ?
अपनी कहानी खुद लिखो।
Life में जो भी करना है वो सिर्फ और सिर्फ आपको खुद को ही करना है सबसे पहले तो इस चीज़ को आपको अच्छे से समझना है क्योंकि आपके अलावा और कोई भी आपके लिए कोई काम नहीं करने आयेगा। एक बार जब हमको ये बात समझ आ जाती है तो फिर हम शिकायत करना छोड़ देते है।
आज के इस समय में हमारे सामने बहुत सी Opportunity है हमको बस उनको समझकर उन पर काम करने की जरुरत है इसलिए हमको अपना एक सही Goal set करना है
आपने अगर कोई ऐसा Goal set कर दिया जिसमे आगे चलकर कोई Opportunity ही नहीं है तो उसमे आप कभी सफल ही नहीं हो पाओगे तो हमको ये देखना है की मैं क्या कर सकता हूँ और फिर उसके बाद अपना Goal set करो
हम आपके साथ कुछ ऐसी बाते शेयर करने जा रहे है जिनको समझने के बाद हम किसी और के ऊपर Depend न रहकर अपनी कहानी खुद लिख सकते है और वो ही चीज़ सबसे जरुरी होती है।
एक सोच कहानी कैसे बनती है ?
किसी भी काम की शुरुआत असल में एक सोच से ही होती है क्योकि जैसी हमारी सोच होती है वैसे ही हम होते है अगर हम अच्छा सोचेंगे तो हमारी सोच भी सही रहेगी उसी तरह से जब हम एक काम की शुरुआत करते है तो सबसे जरुरी है कि उस काम के प्रति हमारी सोच कैसी है
जिस दिन हमारे अंदर एक बात बार-बार घूमने लग जाती है कि मुझे करना है तो करना है तो फिर हम उसी दिशा में भागने लग जाते है और वो हमारी आदत बन जाती है
सही आदते ही हमको सफलता दिलाती है इसलिए अपने जीवन में कुछ आदते ऐसी बनाओ जिन पर आप रोजाना काम कर सको और सफलता को हासिल कर सको ।
अपनी सोच को हमेशा बड़ा रखो।
एक छोटी सोच इंसान को छोटा बनाती है और एक बड़ी सोच इंसान को बड़ा बनाती है इसलिए जीवन में हमेशा बड़ा सोचो, थोड़ा हटके सोचो जिससे की आप अपनी ही सोच के मालिक बन सको।
हम में से बहुत से लोग जब बड़ी सोच रहने की बाते करते है तो उनके दिमाग में बहुत सी बाते ऐसी आती है जो उनको पीछे धकेल देती है जैसे बड़ी सोच हमारे लिए क्यों जरुरी है,ये मुझसे नहीं होगा इस तरह से हम शिकायत कर रहे होते है
बहुत से अपने लोग अपना Goal set कर लेते है और उसको जब हासिल कर लेते है फिर वो वही पर जाकर अटक जाते है और उससे आगे कभी भी बढ़ ही नहीं पाते है लेकिन अगर आपकी सोच बड़ी है तो आप Life के किसी भी पहलू में अटकते नहीं हो आप बस बढ़ते ही चले जाते हो
एक सफल इंसान में और एक असफल इंसान में बस उनकी सोच का ही फर्क होता है क्योकि सफल इंसान हमेशा अपने काम को बढ़ाने के लिए काम करता है और असफल इंसान एक जगह पर रुक जाता है।
आप जीवन में क्या करना चाहते है ?
आप जो भी काम अपने जीवन में करना चाहते हो आपको सबसे पहले उसके बारे में अच्छे से पढ़ना चाहिए और उस काम को बारीकी से समझना चाहिए और फिर उसके बाद उस काम की शुरुआत करनी चाहिए
एक समझदार इंसान वो ही होता है जो की सही समय पर सही दिशा में काम करता है और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम को करता रहता है
किसी भी काम की शुरुआत जब हम करते है तो उस काम को करते समय ही हमको समझ आता है कि इस काम को हम कर भी सकते है या फिर नहीं इसलिए काम ऐसा करे जिसको की आप असल में करना पसंद करते हो।
काम की समीक्षा करे और आगे बढ़ते रहे ।
जब भी आप अपने काम को करने की ठान लेते हो तो उस काम को तब तक करते ही रहे जब तक की आप उसको पा न लेते हो इसलिए समय-समय पर आप अपने काम का स्वम ही मूल्यांकन करते रहे और देखते रहे की मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूँ या फिर मुझे इसमें कुछ अलग करने की जरुरत है
अगर आप अपने काम में सही आगे बढ़ रहे होते हो तो आपको अपने काम से inspiration मिलती रहेगी जो कि आपको आगे बढ़ने के लिए आपकी मदद करती है और दूसरी तरफ अगर आप कुछ गलत कर रहे होते हो तो आपको उसको सुधारने का मौका भी मिलता रहता है
जीवन में हमेशा अपने काम के ऊपर focus रखे और आगे बढे यह ही सफलता का नियम है
आप एक बार अगर इन बातो को समझ लेते हो तो आप अपने-आप ही काम करने लग जाते हो और आप किसी से भी कोई शिकायत नहीं करोगे क्योकि आपने अपना mind उस level पर सेट किया है जहॉ से आप अपने भविष्य की पूरी जिम्मेदारी खुद अपने ऊपर उठाते हो।