जीवन में सफलता उन्ही लोगो को मिलती है जो की अपनी योग्यता और क़ाबिलियत को निरंतर बढ़ाते रहते है और अपनी कमजोरियों पर काम करते ही रहते है।
Contents
Success Mantra of Life In Hindi
किसी भी काम में अगर कोई इंसान सफल हो जाता है और दूसरी तरफ आपको उसी काम में अगर उस समय पर सफलता नहीं मिलती है तो आपको अपनी योग्यता को बढ़ाना होगा क्योकि अधिक योग्य बने बिना दूसरों से बराबरी का दावा कभी मत करना।
अपनी योग्यता को कैसे पहचान सकते है
इस दुनिया में हर इंसान के अंदर कोई-न-कोई गुण जरूर होता है जिससे की बहुत कुछ किया जा सकता है लेकिन वो कला हर इंसान के अंदर एक समय तक छिपी हुई होती है।
जब आप किसी भी काम की शुरुआत करते हो तो उस समय आपको पता लगता है कि क्या मैं इस काम को कर सकता हूँ या फिर नहीं, कुछ नया try करने पर ही हमको अपनी योग्यता का पता लगता है और फिर अगर उस काम में आपकी रूचि है तो फिर वहाँ से आपकी सफलता की शुरुआत होती है।
कोई भी इंसान योग्यता को एक दिन में हासिल नहीं कर सकता है उसके लिए आपको साथ-साथ बहुत से काम भी करने होते है पर जब आपको आपका interest नजर आ जाता है तो फिर आप आगे बढ़ने लग जाते हो जो की जीवन में सबसे जरुरी होता है।
जिस समय आपको अपनी प्रतिभा नजर आने लग जाती है तो आपको उस पर काम करने की जरुरत होती है जैसे की आपको कोई भी एक ऐसा field chose करना होगा जिसको की आप एक अलग ही level पर लेकर जा सकते हो।
अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने के लिए आगे बढे क्योकि बैठे रहने से अच्छा है कि अपने talent को बढ़ाया जाये और उसमे जितना अच्छा हो सकता है अपने-आप को उतना बेहतर बनाया जाये।
निरंतर अभ्यास करते रहे
जब आपको ये पता लग जाता है कि मैं क्या कर सकता हूँ और मेरा किसमे interest है तो उसके बाद आपको अपने काम में focus होकर practice करने की आवश्यकता होती है।
जब भी हम कोई भी काम करते है तो शुरुआत में हमसे गलतिया तो होने ही वाली है लेकिन आपको अपने confidence को नीचे नहीं जाने देना है बल्कि एक ऐसा mindset बनाना है जो की आपको निरंतर आगे ही लेकर जाता रहे।
शुरुआत में तो आपसे गलतिया ही होगी लेकिन आपको बार-बार अपने काम में अभ्यास करते रहना है अगर कोई काम एक तरीके से नहीं हो रहा है तो आपको उसको एक अलग तरीके से करना है तभी आप सफलता को पा सकते हो।
कुछ करने के जूनून को योग्यता कहते है ये एक इंसान की सबसे बड़ी ख़ासियत होती है सभी लोग एक काम को एक ही तरीके से नहीं करते है हर इंसान का काम करने का तरीका अलग-अलग होता है इसलिए वो तरीके अपनाएं जो आपको सफलता दिला सके।
“जीवन में केवल सही फैसला लेना ही वास्तविक योग्यता नहीं होती है
बल्कि फैसला लेकर उसको सही साबित करना ही असल योग्यता होती है”
हमारी योग्यता को इस दुनिया में हमारे अलावा कोई भी नहीं जान सकता है लेकिन बहुत बार दूसरे लोग हमको उसके अवगत करवाते ही रहते है इंसान हर field का master नहीं बन सकता है लेकिन एक field में अगर वो चाहे तो वो वहाँ तक जा सकता है जहाँ पर कोई जाने के बारे में सोचता भी नहीं है।
हर इंसान योग्य होता है बस जरुरत है तो आपको उसको पहचाने की आपको उसके लिए हर समय कुछ न कुछ करते ही रहना होगा क्योकि जब आप कुछ करने की कोशिश करते रहते हो तो आपको सफलता जरूर मिलती है।
अपनी योग्यता को कैसे आका जाता है
लोग अक्सर अपने आप को या ज्यादा मानते है या फिर बिल्कुल ही कम आंकते है इस समय पर उनके सामने बहुत बड़ी कठिनाई आती है आपको इन दोनों के बीच में एक balance create करना होगा।
योग्यता समय के साथ बढ़ती है अगर आप अपने काम को एकाग्र होकर करते ही रहते हो तो फिर आपको समझ आने लग जाता है कि एक काम में किसी तरह से सफलता को हासिल किया जाता है और कैसे आगे बढ़ा जाता है।
अपनी योग्यता को कैसे बढ़ाये
अगर आपको अपनी योग्यता का पता लग जाता है कि आप क्या कर सकते हो और आप उसको उभार भी लेते हो लेकिन जब तक आप उसके लिए या फिर उस पर actively काम नहीं करते हो तो उसकी growth वही पर रुक जाएगी।
अगर आपके पास किसी भी काम को करने की सही दिशा होती है और उसके लिए एक सही mindset होता है तो आप अपने काम में आगे बढ़ सकते हो।
आपके पास उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग करके आप अपनी योग्यता को बढ़ा सकते हो।
आपके अंदर सफल लोगो से सीखने का हुनर होता है तो ये आपको सबसे जल्दी सफल बनाता है क्योकि आप वो ही कर रहे होते हो जो की एक सफल इंसान कर रहा होता है।
अगर आप उन लोगो से सीखते हो जो की उस काम में expert है तो आपकी गलतियों की संभावना बिल्कुल ही कम हो जाती है जिससे की आप सफलता को बहुत ही कम समय में पा सकते हो।
“किसी भी चीज़ को पाना यह बड़ी बात नहीं है
खुद को उसके योग्य बनाना,यह बहुत बड़ी बात है”
किसी भी field में इंसान की सफलता को निर्धारित करने वाली सबसे जरुरी और मूल करक है उसका focus की वो इंसान अपने काम के लिए कितना एकाग्र है।
अगर एक इंसान के पास प्रतिभा है किसी भी काम को करने की तो कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसको की किया न जा सके आपकी जीवन में सफल होने के लिए योग्य तो बनना ही होगा।
जो इंसान अपने talent को सामने लाने की हिम्मत नहीं करता है तो उसका talent हमेशा के लिए उसके अंदर ही दब कर रह जाता है और यह काम सिर्फ आप ही अपने लिए कर सकते हो।
किसी भी काम में सफलता को हासिल करने के लिए आपको उस काम से related आपके पास अधिक से अधिक जानकारी होनी चाहिए तभी बढ़ सकते हो तो आपको अपने इस talent को साथ-साथ grow करना होगा।
जितनी आपके पास किसी काम की ज्यादा जानकारी होगी उतना ही आप दूसरो लोगो से जल्दी सफल होंगे और ज्यादा सफल होंगे।