Best Success Tips In Hindi
इस दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जो बड़ा बनने और सफल होने की इच्छा न रखता हो और जिसके कोई सपने न हो,लेकिन वो कहते है कि सपनो को सच करना कोई बच्चो का खेल नहीं होता है। ऐसे में हर किसी इंसान को Success प्राप्त नहीं होती है।
जीवन में हमारे पास बहुत से desire होते है जिनको कि हम पूरा तो करना चाहते है लेकिन असल में हम उनको पूरा नहीं कर पाते है, जीवन में हमारे साथ एक घटना ऐसी हो जाती है जो कि हमको बदलने पर मजबूर कर देती है।
हमारे अंदर वो घटना एक ऐसी चिंगारी की तरह होती है जो कि आग में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार रहती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है, जिससे आप ये समझ जाएंगे कि जीवन की एक छोटी सी घटना हमको पूरी तरह से बदल देती है
इसलिए आज हम सबसे पहले आपको एक story बताना चाहते है, जो शायद आपके कही-न-कही काम आ सके, इस कहानी में एक गुरु अपने कुछ शिष्य के साथ कही पर जा रहा था। चलते-चलते वो दोनों एक खेत के पास जाकर रुक गए।
इस दौरान उन दोनों को काफी ज्यादा प्यास भी लगी थी ऐसे में वो खेत के बीच बने एक छोटे से फूटे मकान तक पहुंचे और वहाँ पर जाकर दरवाजा खटखटाया।वहाँ पर वो खेत काफी अच्छा और उपजाऊ भी लग रहा था मगर खेत की हालत देख कर ऐसा लग रहा था कि उस खेत का मालिक उस पर जरा भी ध्यान नहीं देता था। और उस खेत में बहुत समय से कोई फसल भी नहीं थी।
इसके बाद उस घर से एक आदमी बाहर निकला और उसके साथ उसकी पत्नी तथा दो बच्चे भी थे। उन्होंने सभी ने फ़टे पुराने कपडे पहने हुए थे. ऐसे में गुरु ने उस आदमी से कहा कि हमें बड़ी प्यास लगी है तो क्या हमें थोड़ा सा पानी मिल सकता है।
फिर उसके बाद उस आदमी ने उन गुरु और उसके शिष्य दोनों को पानी पिलाया, फिर गुरु ने उस आदमी से कहा कि मैं बहुत समय से देख रहा हूँ कि आपका जो ये खेत बहुत ही बड़ा है, फिर भी इसके अंदर आपने कोई भी फसल नहीं बोई है।
इस तरह से आपका गुजारा कैसे चल पाता है. ऐसा सुन कर वो आदमी बोला कि हमारे पास तो एक भैंस है, जो बहुत दूध देती है, ऐसे में कुछ दूध बेच देते है और हमें पैसे मिल जाते है और बचे हुए दूध का use हम पीने के लिए करते है, जैसे-तैसे करके हमारा गुजारा हो ही जाता है, और ये सुन कर गुरु काफी ज्यादा हैरान हुए।
बातो-बातों में ही शाम काफी हो गयी थी इसलिए वे दोनों वही रुक गए, मगर आधी रात होते में ही गुरु ने शिष्य को उठाया और कहा कि चलो हमें अभी यहाँ से चलना होगा, लेकिन हमको यहाँ से जाने से पहले हम उस आदमी की भैंस को मारना होगा, ये सुन कर शिष्य को अपने गुरु की बात पर यकीन ही नहीं हुआ बल्कि वो हैरान हो गया, लेकिन वो अपने गुरु की बात को टाल भी नहीं सकता था। और उसने वैसा ही किया।
इसलिए वो दोनों उस आदमी की भैंस को मार कर रातो रात गायब हो गए. मगर शिष्य के मन में ये बात घर कर गयी और फिर जब कुछ सालो बाद वो सफल आदमी बना तो उसने सोचा कि क्यों न अब अपनी गलती को सुधारा जाएँ और उस आदमी की आर्थिक तौर पर मदद की जाएँ।
शिष्य उस आदमी के घर पहुंचा और उसने देखा कि उस आदमी का खेत अब उजाड़ नहीं रहा था बल्कि फलों का एक बहुत ही खूबसूरत बगीचा बन चुका था. ये सब देख कर शिष्य ने सोचा कि शायद वो आदमी भैंस के मरने के बाद अपना सब कुछ बेच कर यहाँ से चला गया हो। हो सकता है कि यहाँ पर और कोई रहने लग गया हो।
ये सोच कर वो बस वापिस लौट ही रहा था कि उसने उस आदमी को देख लिया, इसके बाद उस शिष्य ने उस आदमी से कहा कि शायद आप मुझे नहीं पहचान पा रहे है ,बहुत सालों पहले मैं आपसे मिला था। फिर वो आदमी बोला कि वो दिन भला मैं कैसे भूल सकता हूँ, हां मुझे अच्छे से याद है।
उस दिन आप दोनों बिना बताएं ही यहाँ से चले गए थे और उसी दिन हमारी भैंस भी नाजाने कैसे ही मर गयी थी। ऐसे में हमें समझ नहीं आ रहा था कि हम क्या करे, पर जीने के लिए हमको कुछ करना जरुरी था।
उस स्थिति में मै लकडिया काट कर बेचने लगा, ऐसे में कुछ पैसे जमा हुए तो खेत बौना शुरू कर दिया, जिससे खेतो में अच्छी फसल होने लगी और फसल को बेच कर जो पैसे मिले उससे फलों के बगान लगा दिए, बस फिर मेरा काम वहाँ से चल पड़ा और आज मैं गांव का सबसे बड़ा फलों का व्यापारी बन गया हूँ। Actually में मुझे ये सफलता कभी भी नहीं मिल पाती अगर उस रात मेरी भैंस की मौत नहीं हुई होती ।
उसके बाद, शिष्य ने कहाँ कि आप पहले भी यह काम कर सकते थे । तब इस आदमी ने कहाँ कि हाँ किया जा सकता था, लेकिन मैंने सोचा कि जब जीवन गुजर रहा है, तो कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत क्या है और मुझे यह भी नहीं पता था कि मेरे अंदर इतना करने की क्षमता भी है।
इसी तरह की घटना जब हमारे जीवन में होती है तो हमें खुद को बदलना ही पड़ता है इसके अलावा हमारे पास और कोई भी option नहीं होता है।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है
इस कहानी को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कहना चाहते है, जी हां अगर आपकी जिंदगी में भी ऐसी कोई भैंस है, जो आपको आगे बढ़ने से रोक रही है और आपको कैद कर रखे हुए है, तो उसे पीछे छोड कर अपनी life में आगे बढिये ।
समस्या का समाधान कैसे करें ?
जीवन कठिन है। यह कठिन इसलिए है कि हम कभी भी अपनी actual क्षमताओं को पहचानते ही नहीं है। हम,हमेशा अपने लक्ष्य की तलाश और तैयारी दोनों ही अधूरेपन से करते हैं। यही वजह होती है कि हम हर दिशा में औरों के मोहताज बनते हैं,और दूसरों का हाथ थामते हैं।
आप किसी भी challenge का किस तरह से सामना करते हैं, ये ही आपकी Success और Happiness का राज़ खोलता है। अगर आप भी किसी problem के हल को ढूँढने में फ़से हुए हैं, तो पहले इसे अच्छे से समझने और फिर इसे छोटे-छोटे भागों में बांटने की कोशिश करें।
सबसे पहले तो तय करें, कि उस समस्या को logically सुलझाना चाहते है या फिर आप पहले ये सोचना चाहते हैं, कि इसका परिणाम आप पर कैसा प्रभाव डालेगा, और फिर आप action लेने के बारे में सोचेंगे।
एक बहुत ज्यादा कठिन समस्या आपको बहुत ज्यादा हद तक परेशान कर सकती है और इसे हल करना आपके लिए बहुत जटिल भी हो सकता है। अगर आपके सामने एक-से ज्यादा problems होती हैं, तो उन्हें छोटे-छोटे भागों में बाँट लें और फिर एक-एक कर के और उनको समझकर उनका सामना करें। क्योकि अपनी समस्या को छोटे-छोटे भागों में बाँट लेने पर उनके हल की तलाश करने में आसानी होती है।
आपको यह पोस्ट कैसा लगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपको क्या सीखने को मिला हमे Comment करके जरूर बताएं । इस पोस्ट को Social media के माध्यम से अपने दोस्तो के साथ share करे। धन्यवाद