Best Tips Find Your Talent In Hindi
नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख के अंदर हम बात करने वाले है ” अपने अन्दर के प्रतिभा (Talent) को कैसे पहचाने ” तो चलिए शुरू करते है….
क्या आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में हमको सबसे ज्यादा ख़ुशी कब मिलती है या फिर हम अंदर से सबसे ज्यादा कब अच्छा feel करते है ?
जब भी आप अपनी पसंद का काम करते है, आपने इस बात को कई बार महसूस किया भी होगा कि जब भी आप वो काम करते है जो कि करना आपको पसंद है तो आप उसको ज्यादा अच्छे से और ख़ुशी के साथ करते है।
असल में इस दुनिया में बहुत ही कम लोग होते है जो कि अपनी पसंद का काम करते है और उसमे सफलता को हासिल करते है लेकिन बहुत से लोग होते है जो अपनी नापसंद का काम करते है और वो काम करना उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है जिसकी वजह से वो हमेशा दुःखी ही रहते है।
एक सफल इंसान सबसे पहले अपने talent को पहचानता है और फिर उसके बाद उस पर अच्छे से काम करता है जिसके बाद उसको success मिलनी ही होती है वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति कभी भी ये जानने की कोशिश ही नहीं करता है कि उसके अंदर क्या-क्या talent छुपा है बस वो ये सोचता है कि किसी तरह से कुछ पैसे मिल जाये जिससे मैं अपना काम चला सकूँ ,
एक सफल इंसान और एक असफल इंसान में सिर्फ ये फर्क होता है, एक सफल इंसान हमेशा अपनी life में कुछ बड़ा करने के बारे में सोचा रहता है और एक असफल इंसान के पास जो होता है वो सिर्फ उसी में ही जीना चाहता है।
दोस्तों, क्या आप भी अपने अंदर के talent को जानना चाहते हो, life में कुछ कमाल का करना चाहते हो तो आज के इस लेख के अंदर हम जानेंगे कि किस तरह से सामान्य इंसान भी अपने अंदर के talent को आसानी के साथ जान सकता है, बस आपको कुछ बातों को follow करना होगा, तो चलिए जानते है। ….
सबसे पहले हम जानते है कि talent क्या होता है ?
बहुत से लोग talent का मतलब कुछ और ही समझते है, अगर हम बात करे तो talent को हिंदी में हुनर/प्रतिभा भी कहा जाता है, ये इंसान के अंदर पाया जाने वाला एक ऐसा गुण होता है जिस पर अगर वो काम करता है तो वो जीवन में सफलता की सीढ़ियों पर चलता ही चला जाता है।
Talent कभी भी एक दिन में नजर नहीं आता है इसके ऊपर आपको हर एक दिन काम करना होता है, अपने काम के अंदर practice करनी होती है, बहुत सी चीज़ो को सीखना होता है, जब आप ये करते है तो talent धीरे-धीरे बाहर आने लगता है।
अब जानते है कि अपने अंदर के talent को कैसे जाने ?
इस दुनिया के हर इंसान के अंदर कुछ-न-कुछ हुनर छुपा होता है बस उसको ढूढ़ने की देरी होती है और उस पर काम करने की जरूरत होती है।
हम आपके साथ कुछ बातें शेयर करने जा रहे है जो आपको अपने talent को जानने में आपकी मदद जरूर करेगी।
1. सबसे पहले अपने Strong Zone को खोजे
क्या आपके जीवन में कभी कोई ऐसे क्षण आए हैं जब सब कुछ आसान और हल्का लगता है? जब हम सहजता से जीवन में आगे बढ़ते हैं जो आमतौर पर हमारी आंतरिक प्रतिभा होती है जो बोलती है।
ध्यान दें कि जब आप खुद को किसी काम में मजबूत महसूस करते हैं और उस तरह महसूस करने के अधिक अवसर पैदा करते हैं।
अगर आप किसी भी खेल के अंदर अच्छे है तो आप इसमें successful आसानी के साथ हो सकते है क्योकि खेल अब आपका मजबूत पक्ष है।
2. हर दिन एक List Create करे
आप किसमें अच्छे हैं, और किसमें बुरे हैं, आप वास्तव में तब तक नहीं जानते जब तक आप इसके बारे में नहीं सोचते और इसे लिख नहीं लेते। और यही आपको आगे बढ़ने में आपकी मदद करता है।
आपको इसके लिए एक schedule बनाना होगा या तो सुबह सबसे पहले या सोने से पहले, बैठ जाओ, एक कलम और कागज लो, और अपनी शक्तियों और कमजोरियों को लिखना शुरू कर दो।
कुछ लोग कह सकते हैं कि वे नहीं जानते कि अपनी प्रतिभा को कैसे आगे बढ़ाया जाए, लेकिन थोड़े से धैर्य, विचार और एकाग्रता के साथ, आप आसानी से अपने लक्ष्य की पहचान कर सकते हैं।
3. आप जिस Field में आगे बढ़ना चाहते है उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करे
जितना हो सके अपने जुनून के बारे में जानने की कोशिश करे। तो हो सकता है कि आप पहले से ही ऐसा कर रहे हों। किसी भी लेवल पर, और भी अधिक शोध करें। हर संभव वेबसाइट पढ़ें, और सर्वोत्तम पुस्तकें खरीदें।
अपने क्षेत्र में या इंटरनेट पर अन्य लोगों को खोजें, जो वह करते हैं और जो आप असल में करना चाहते है। वे कितना कमाते हैं, और उन्हें किस training और शिक्षा की आवश्यकता है? कौन से कौशल आवश्यक हैं, और उन्होंने अपनी शुरुआत कैसे की थी ? इन सभी बातों के बारे में अच्छे से जाने।
4. हर समय अभ्यास करे
यदि आप अपने जुनून को खोजने के तरीके को सीखने के बहुत करीब पहुंच रहे हैं, तो कभी भी शौकिया कौशल स्तर के साथ इसमें न जाएं।यदि आप असल में पैसा कमाना चाहते है और कुछ अलग करने की चाह रखते है तो आपके पास कोई न कोई skill जरूर होनी चाहिए ।
अपने भविष्य के करियर में बहुत अच्छा करें, और आप इसमें पैसा कमाएंगे। अंत तक घंटों अभ्यास करें और ध्यान केंद्रित करना सीखें; अगर यह कुछ ऐसा है जिसे आप पसंद करते है तो आपकी अभ्यास उस काम के लिए कुछ ऐसा होना चाहिए जो कि सिर्फ आगे की तरफ ही लेकर जाए।
5. अपने Career के Path को Explore करे
एक बार जब आप रुचि के कुछ क्षेत्रों की पहचान कर लेते हैं, तो विभिन्न नौकरियों की खोज में समय व्यतीत करें। आप वास्तव में खुले अवसरों को भी ब्राउज़ कर सकते हैं। नौकरी के तरीके पढ़ने से आपको उन भूमिकाओं को खोजने में मदद मिल सकती है, जिनकी ओर आप आकर्षित होते हैं। एक निश्चित कार्य या जिम्मेदारी के बारे में पढ़ना जो दिलचस्प लगता है, आपको अन्य, संबंधित भूमिकाओं पर शोध करने में भी मदद कर सकता है जो कि और भी बेहतर हो सकते हैं।
यदि आपको पता चला है कि आपका जुनून कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप करियर के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो भी आप अपनी नौकरी खोज को निर्देशित के लिए आपने जो भी कुछ सीखा है तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, यदि आपने देखा है कि आप अपने परिवार के साथ घर पर समय बिताने के शौक़ीन हैं, तो आप शेड्यूल वाली नौकरियों की तलाश कर सकते हैं जो इसकी अनुमति देती हैं। अपने जुनून की खोज करने से आपको यह निर्धारित करने में भी मदद मिल सकती है कि आपकी जीवनशैली का समर्थन करने के लिए आपको कौन से वेतन स्तर, लाभ या अन्य नौकरी विशेषताओं की आवश्यकता है।
अपने जीवन में उन चीजों की पहचान करने के लिए समय निकालना जो आपको संतुष्ट, उत्साहित, प्रेरित या पूर्ण महसूस कराती हैं, आपके जुनून को खोजने की कुंजी है। उस जुनून को करियर में बदलने से अवसरों की तलाश होती है और ऐसी भूमिकाएँ मिलती हैं जो आपकी रुचियों के अनुकूल हों।
6. अपने जूनून को Examine करे
जब आप उन चीजों का पता लगाते हैं जो स्वाभाविक रूप से दिन-प्रतिदिन के जीवन में आपका ध्यान आकर्षित करती हैं, तो आपको यह विचार करने में भी समय लग सकता है कि वास्तव में उन चीजों के बारे में क्या है जिनके बारे में आप भावुक हैं। उदाहरण के लिए, आप पा सकते हैं कि सीखने की अक्षमता वाले बच्चों को पढ़ाना आपके दिन का highest point है। इस गतिविधि को करने से आपको क्या खुशी मिलती है? यह हो सकता है-
शिक्षण
एक निश्चित विषय के साथ समय बिताना
दूसरों की मदद करना
इन कारकों की गहराई से खोज करने में समय लग सकता है लेकिन आपको यह पहचानने में मदद मिलेगी कि आपको वास्तव में क्या प्रेरित करता है। ऐसा करने से आपको विशिष्ट नौकरी के अवसर खोजने में मदद मिल सकती है जो आपकी रुचियों को पूरा करते हैं।
7. अपने दिन में Highest Points की तलाश करें
सप्ताह का कोई निश्चित दिन या उस दिन का समय हो सकता है जब आप किसी कारण से प्रतीक्षा करते हैं। हो सकता है कि यह एक विशिष्ट कार्य या समय है जिसे आपने अलग रखा है। आप कुछ अलग समय भी देख सकते हैं जो आपके दिन का सबसे अच्छा हिस्सा बन जाते हैं। महत्वपूर्ण और महत्वहीन दोनों चीजों पर ध्यान दें, जिन्हें आप अपने दिन का चरम मानेंगे।
जबकि इनमें से कई उच्च बिंदु काम के दौरान हो सकते हैं, आप देख सकते हैं कि आपके उच्च अंक कार्यस्थल के बाहर उस समय में होते हैं जब आपके पास अपने लिए, दोस्तों और परिवार के लिए होता है। आपके उच्च अंक कहां और किसके साथ आते हैं, इस पर ध्यान देने से आप यह जानने के एक कदम और करीब आ जाएंगे कि आपके जुनून करियर या जीवन के अन्य हिस्सों से संबंधित हैं या नहीं।
आशा करता हूँ कि आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा, इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुरु करे। धन्यवाद