How to Change Your Mindset In Hindi
नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख के अंदर हम आपके साथ में शेयर करने वाले हैं कि अपनी मानसिकता (Mindset) को कैसे बदलें ?
एक इंसान अपने जीवन में बार-बार असफल होता रहता है और वही दूसरी तरफ एक इंसान अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियों पर चलता रहता है क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों के बीच में मानसिकता(mindset) का फर्क होता है अगर आपकी किसी काम के प्रति गलत मानसिकता है तो वह आपकी प्रगति में बहुत बड़ी रूकावट डालती है
वहीं दूसरी तरफ अगर आपकी मानसिकता सही है तो आप लगातार जीवन में आगे बढ़ते रहते हैं और आप अपने जीवन में आने वाली हर बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान बहुत ही आसानी के साथ में निकाल सकते हैं अगर आपकी मानसिकता सही है फिर भी आप असफल हो रहे हैं तो आपकी सफलता एक ना एक दिन जरूरत निश्चित होती है।अगर आप अपनी मानसिकता को अपने अनुसार बदलना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर है
अपनी मानसिकता को कैसे बदले को जानने से पहले सबसे पहले हमको यह जानना होगा कि मानसिकता(mindset) होती क्या है, दोस्तों मानसिकता एक सोच का कारण होती है क्योंकि हमारे दिमाग में आने वाले विचार और हमारे जीवन में आने वाली परिस्थितियां की वजह से ही हमारा mindset हमारे सामने उभर कर आता है, हमारी मानसिकता से हमारी सोचने के तरीकों का पता चलता है जब भी हम कोई काम करते हैं तो किस उद्देश्य से हम कर रहे हैं वह मानसिकता से पता चलता है।
किसी भी काम की शुरुआत से पहले जब आप उस काम के बारे में सोचते हैं उस काम की प्लानिंग करते हैं और उसके बाद में उस कार्य के ऊपर सही दिशा में एक्शन लेते हैं।
आप कैसे इंसान हैं यह पूरी तरह से आपकी मानसिकता के ऊपर निर्भर करता है और यह पूरी तरह से आपके ऊपर होता है कि आपको अपनी मानसिकता को बढ़ाना होती है या फिर उसको कमजोर बनाना है।
आपको अपने आसपास में कई प्रकार की मानसिकता वाले लोग नजर आएंगे इस बात को आप हर रोज अपने आसपास महसूस करते हैं इस बात को हम एक उदाहरण से समझते हैं जैसे कि एक काम है जो कि आपको करना पसंद होता है और वही काम किसी दूसरे इंसान को करना पसंद नहीं होता है और वह उस काम को करने के लिए मना कर देता है वही कोई ऐसा काम जो कोई और दूसरा इंसान करना पसंद करता है लेकिन आपको करना पसंद नहीं होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर इंसान का माइंड सेट अलग अलग होता है।
किसी इंसान की मानसिकता दूसरे लोगों के साथ में गलत भी हो सकता है किसी इंसान की मानसिकता दूसरे लोगों के साथ में अच्छी भी हो सकती है किसी की मानसिकता दूसरे लोगों की मदद करने की हो सकती है और उनको दूसरों की मदद करके अच्छा लग सकता है इस दुनिया में कोई भी अच्छा या फिर बुरा नहीं होता है बल्कि सारा खेल मानसिकता का होता है।
अपनी मानसिकता (Mindset) को कैसे बदलें ?
1. अपनी सोच को पॉजिटिव रखें –
दोस्तों इस बात को आप बहुत ही अच्छे से जानते हैं कि एक इंसान की मानसिकता पूरी तरह से उसकी सोच के ऊपर निर्भर करती है और सोच सबसे महत्वपूर्ण होती है आपके दिमाग में हर दिन हर समय नए-नए विचार चलते रहते हैं आप उन विचारों को तो कंट्रोल में नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप अपने विचारों को समझ जरूर सकते हैं और आप ये भी समझ सकते हैं कि आपके कौन से विचार सकारात्मक है और कौन से विचार नकारात्मक है जो विचार अच्छे होते हैं यानी कि जो सकारात्मक होते हैं उनको आप अपने जीवन में अपना सकते हैं और जो विचार गलत होते हैं उनको आप छोड़ सकते हैं।
ऐसा अगर आप करते हैं तो आप अपने जीवन को बड़े ही आसानी के साथ में जी सकते हैं सकारात्मक सोच वाला इंसान दूसरों के लिए भी मददगार होता है क्योंकि वह जाने अनजाने अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर रहा होता है और लोग उसको देख रहे होते हैं जिससे किसी इंसान के अंदर अगर नकारात्मकता होती है तो वह आपको देखकर धीरे-धीरे सकारात्मक भी हो सकता है इसलिए मानसिकता को मजबूत बनाने का सबसे पहला कदम अपनी सोच को बदलना होता है।
2. हर समय नया जानने की कोशिश करें –
जब आप अपने अंदर कुछ नया जानने की इच्छा रखते हैं तो आप अपनी जान को बढ़ा रहे होते हैं जवाब नई-नई चीजों के पास आते हैं तो आप असल में इस दुनिया के सच की तरफ बढ़ रहे होते हैं और आप जान रहे होते हैं कि आपको किस मार्ग पर चलना है।
अगर आप अपने जीवन में कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं तो समझो कि आपकी मानसिकता में भी बदलाव नहीं हो रहा है जैसे कि अगर आप एक ही सोच रखने वाले इंसान है तो आपके जीवन में जब समस्याएं आएंगी तो आप उनको सिर्फ एक ही तरीके से solve करने की कोशिश करते रहते हैं जिसकी वजह से वह समस्याएं कभी भी solve नहीं होती है और आपके जीवन में प्रॉब्लम्स बढ़ती ही चली जाती है लेकिन अगर आपकी मानसिकता अलग-अलग है आप एक काम को अलग अलग तरीके से करना जानते हैं तो आप उसका समाधान अगर एक तरीके से नहीं निकल रहा है तो आप उसको दूसरी तरीके से करने की कोशिश करते हैं जिससे उसका समाधान आसानी से निकल जाता है इसलिए मानसिकता को मजबूत करने का जो दूसरा कदम है वह है यह है कि अपने जीवन में हमेशा नई नई चीजों को करते रहना चाहिए।
3. अच्छी आदतों को अपनाएं –
यदि आपके अंदर अच्छी आदतें नहीं है तो आप अपने जीवन में गलत दिशा में बढ़ रहे होते हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ अगर आप अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपना रहे होते हैं तो आप अपनी मानसिकता को भी बदल रहे होते हैं।
शुरुआत में किसी भी आदत को अपनाना बहुत ही कठिन होता है जिसकी वजह से बहुत से लोग उन आदतों को छोड़ देते हैं जैसे कि सुबह जल्दी उठना व्यायाम करना अच्छा खाना यह बहुत सी ऐसी छोटी-छोटी अच्छी आदतें हैं अगर आप आदतों को शुरुआत में नहीं अपना पा रहे हैं तो आपको सबसे पहले छोटे छोटे कदम उठाने होते हैं उसके बाद हम देखेंगे कि धीरे-धीरे Result आपकी हक में आता चला जाता है।
4. नए नए लोगों से मिले –
एक इंसान की मानसिकता उसके आसपास के लोगों को देखकर बनती है हम जैसे लोगों से मिलते हैं जैसे हम बचपन से सुनते आ रहे होते हैं जैसे लोगों के साथ में समय बिताते हैं वैसे ही हमारी मानसिकता बनती चली जाती है अब आप अपने आसपास के लोगों को तो बदल नहीं सकते हैं लेकिन आप अपनी मानसिकता को बदल सकते हैं इसके लिए आपको हर दिन नए नए लोगों से मिलना होता है जिसे आप उनकी मानसिकता को जान सकते हैं उनकी सोच को जान सकते हैं उनके विचारों को जान सकते हैं उसमें से जो आपको अच्छा लगता है जो आपकी सोच को बदलने पर मजबूर करता है उस विचार को आपको अपने अंदर अपना ना होता है, पर इसके लिए आपको नहीं नहीं लोगों के साथ में मिलना बहुत ही जरूरी होता है जब आप नहीं लोगों से मिलते हैं तो इस बात को आप ने महसूस किया होगा कि आपकी सोच और उनकी सोच एकदम अलग होती है आपका नजरिया उनकी सोचने का नजरिया पूरी तरह से अलग होता है।
एक इंसान की मानसिकता पूरी तरह से उसके ऊपर निर्भर करती है वह जिस तरह से चीजों को देख रहा होता है जिस तरह से वह सोच रहा होता जिस तरह से वह महसूस कर रहा हूं तो उसी तरह से वह अपनी मानसिकता को भी बना रहा होता है।
5. पुरानी सोच को खुद से करें दूर –
अगर आपको कुछ नया करना है तो सबसे पहले पुराने को छोड़ना होगा अब हमने पता नहीं क्या क्या सोच रखा है, क्या क्या मान रखा है इसलिए अपनी मानसिकता को बदलने का सबसे पहला कदम है कि अपनी पुरानी सोच को दूर करना है और फिर उसके बाद में आराम से चीजों को समझना है और फिर उनके बारे में सोचना है।
होता क्या है कि किसी एक चीज को लेकर हम पूरे दिन सोचते ही रहते हैं, कई कई बार तो उसको पूरे पूरे जीवन तक सोचते हैं अगर आप ऐसी सोच रखते हैं तो आप अपनी मानसिकता को कभी भी नहीं बदल सकते हैं इसलिए अपनी पुरानी सोच को छोड़ना है और अपने अंदर नई सोच को विकसित करना है।
निष्कर्ष –
दोस्तों आप अपनी मानसिकता को उस इंसान जैसे बनाएं जैसे कि आप असल में खुद बनना चाहते हैं क्योंकि जब तक हमारे पास एक सही मानसिकता नहीं होगी तब तक हम कभी भी अपनी मानसिकता को अच्छा नहीं कर सकते हैं शुरुआत में अपनी मानसिकता को बदलना मुश्किल होता है लेकिन धीरे-धीरे यह आपके लिए आसान होता चला जाता है।
दोस्तों हमने आपके साथ में बांटा है ” अपनी मानसिकता को कैसे बदले ” अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें। धन्यवाद