एक इंसान अपनी Life में बहुत सी गलतिया करता है और गलतिया करता ही चला जाता है क्योकि गलतिया मानव स्वभाव है जब भी हम कोई भी गलती करते है अगर उस गलती से हम सीख लेते है और फिर हमसे वो गलती नहीं होती है तो कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं होती है कि उसको माफ ना किया जाये।
गलतिया क्या होती है गलती दो प्रकार की होती है एक तो वो गलती जो होने के बाद हम उसको एक level पर जाकर ठीक कर देते है और एक वो गलती जो की होने के बाद हम चाह कर भी ठीक नहीं कर पाते है और वो हमको पूरे जीवन भर याद रहती है।
Common Life Mistake :-
- किसी भी काम में हमसे गलती क्यों होती है ?
जब भी हम कोई गलती करते है तो हमसे ये उम्मीद की जाती है कि हम उस गलती सीखे और आगे चलकर वो ही गलती न करे लेकिन बहुत ही कम ऐसे लोग होते है जो कि अपनी गलती से कुछ सीखते है।
हम सब के साथ एक सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि हम अपने-आप को हमेशा सही ही समझते है और अगर हमसे कोई भी गलती हो जाती है तो हमारे पास उसको छुपाने के लिए कोई-न कोई बहाना जरूर होता है।
असल में ये होता है कि जब भी हमसे कोई गलती होती है तो उनसे सीखने की बात तो तब आती है जब हम अपनी गलती को मानते है ज्यादातर लोग अपनी गलती को मानते ही नहीं है और गलतिया करते ही चले जाते है।
गलती होने के सिर्फ दो ही कारण हो होते है एक तो जो भी काम हम कर रहे होते है उसके बारे में हमको पूरी जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से हम एक limit तक ही सोच पाते है और हमको लगता है कि हमको सबकुछ पता है लेकिन होता इसका उल्टा है।
दूसरी गलती की जो वजह होती है वो ये होती है हम जो काम कर रहे होते है उसमे हमारा interest नहीं होता है लेकिन उसको मज़बूरी में करना पड़ रहा है इसलिए जो भी काम हम कर रहे है उसको हमें पूरी लगन के साथ करना चाहिए
जब भी कोई भी ऐसा काम कर रहे है जोकि हमारे लिए एकदम नया है तो उस काम में हमसे बहुत सी गलतिया होती है असल में वो गलतिया करना गलत नहीं है क्योकि वो गलतिया ही हमको सफल बनाती है लेकिन एक गलती को बार-बार करना हमारी गलती होती है।
हमसे अगर कोई भी गलती होती है अगर उस गलती को हम समय पर accept कर लेते है तो चाहे वो कितनी भी बड़ी गलती क्यों न हो उसको माफ़ किया जा सकता है
एक महान इंसान ने कहाँ है कि इंसान की सबसे बड़ी गलती वो होती है जिस गलती से वो कुछ नहीं सीखते है अगर हम समय पर सीख ले लेते है तो हर गलती को माफ़ किया जा सकता है।
2. कोई भी गलती आपसे बड़ी नहीं है
हमारे साथ past में जब भी कुछ बुरा होता है या फिर हमसे कोई भी गलती होती है तो वही बातें हमारे mind में बार-बार आती है तो हम उसको सोच-सोच के दुःखी हो रहे होते है तो उस समय हमको कुछ चाहिए हमको उस गलती की root तक जाना चाहिए।
पहली बार life में अगर हमने कोई भी गलती की है तो वो गलती नहीं होती है क्योकि वो हमसे अनजाने में हुई है लेकिन उसी गलती को बार-बार दोहराना हमारी सबसे बड़ी गलती होती है।
अगर हमको किसी काम की knowledge ही नहीं है और हमने वो सही सोच कर ही किया लेकिन हमारे साथ गलत हो गया तो असल में वो गलती नहीं है क्योकि अगर हम कुछ भी नया करेंगे तो उसमे सही या गलत होने की संभावना तो रहेगी।
हम कोई भी काम कर रहे है तो उस काम में success और fail होने की संभावना तो होती है अगर हम किसी काम में fail हो जाते है तो ये हमारी कोई गलती नही होती है अगर हम उस failure से कुछ सीख नहीं रहे है और दुःखी हो रहे होते है तो ये हमारी गलती होती है।
जब भी हमसे कोई गलती हो जाती है तो उस गलती के बारे में सोच-सोच परेशान हो रहे होते है और एक छोटी सी गलती को भी अपने mind में इतना बड़ा बना लेते है जैसे की वो बहुत ही बड़ी गलती हो और उसको माफ न किया जा सके।
life में कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं होती है जो कि आप के ऊपर heavy हो सके क्योकि आपकी life की जितनी भी बड़ी से बड़ी गलतिया है आप हमेशा उनसे बड़े हो क्योकि चाहे आपकी कितनी भी बड़ी गलती क्यों न हो वो इस संसार के सामने छोटी ही है।
इस संसार की कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसको माफ न किया जाए फिर चाहे वो गलती आपने की हो या फिर किसी और ने तो उन गलतियो से सीखो क्योकि सीखने से हमारा mind परिपक्व होता है
इस दुनिया का कोई भी इंसान इतना perfect नही है की उससे कभी कोई गलती न हुई हो और न ही वो इतना perfect बन सकता है हम सब से रोज गलतिया होती ही रहती है लेकिन कभी-कभी कोई गलती इतनी बड़ी हो जाती है जिसको की हम भूल नहीं पाते है।
3. गलती हो जाये तो क्या करे ?
हमसे जब कोई गलती हो जाती है तो उस समय पर तो हमको जो सही लगता है हम कर देते है लेकिन बाद में हमारे अंदर वो ही बातें आती रहती है कि मुझे वो नहीं करना चाहिए था उस समय समझ नहीं आता है कि उस गलती को कैसे सुधारते है ?
जब भी हमारे साथ ऐसी स्थिति आ जाती है तो हमको अपनी गलती को आराम से बैठ के समझना होता है कि ये गलती करने की असली वजह क्या थी और ये मुझसे गलती क्यों हुई
जब हम इस तरह से अपनी गलतियों को देखने लग जाते है तो धीरे-धीरे हमको समझ आने लग जाता है कि किस समय पर क्या करना चाहिए
कोई गलती अगर हमसे एक बार हो गयी तो उसका blame खुद पर डालना सही नहीं होता है क्योकि उसकी वजह से हम खुद को problem में डाल लेते है और एक छोटी सी problem को बहुत बड़ा कर लेते है।
एक इंसान गलतियों का पुतला होता है वो गलती करता आया है और आगे भी करता ही चला जायेगा लेकिन अगर वो अपनी गलतियों को दिल से मान लेता है तो उसके सामने हर गलती छोटी ही होती है
हमसे अगर life में कोई भी गलती हो जाती है फिर वो गलती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो अगर हम उसको मान लेते है और पूरी तरह से उसको महसूस कर लेते है तो कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं होती है कि गलती को माफ ना किया जाये।
इंसान को अपनी गलती का एहसास तब होता है जब उसके हाथ से वक्त निकल जाता है और उसके बाद असल में कुछ नहीं हो सकता है सिर्फ वहाँ पर इंसान के पास पछतावा रह जाता है, इसीलिए वक्त रहते अपनी गलतियों का एहसास करो वरना जब वक्त नहीं रहेगा तो पछताने के अलावा और कोई भी रास्ता नहीं मिलेगा।
अगर आपको हमारी Common Life Mistake post पसंद आई है तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ social media पर share जरूर करे। धन्यवाद