Contents
Doubt Dangerous Disease Your Life
शक एक खतरनाक बीमारी है। आज के समय में सभी लोग खुले विचारों(openminded) के होते है ऑफिस में महिलाएं-पुरुष एक साथ काम करते हैं , खाते-पीते हैं, घूमते -फिरते है ,मूवी जाते हैं और आउटिंग पर भी जाते हैं। ऐसे में अगर कोई शादीशुदा है, तो उसके दिल में शक पैदा हो सकता है कही उसके पार्टनर का कोई ऑफिस में अफेयर तो नहीं हैं पत्नी और प्रेमिका दोनों को ही शक होता हैं
इस बात का अपने लाइफ पार्टनर को लेकर। इतना ही नहीं पुरुष भी इसकी चपेट में हैं। शक के कारण रिश्ते कुछ ही दिनों में टूट जाते हैं जिस व्यक्तियों को शक करने की आदत हैं वह सब पर ही शक करता हैं वह हर इंसान को शक की नज़र से देखता हैं
शक दो वजह से होता है. पहला-जब कोई किसी से ज्यादा प्यार करता है. तो कई बार जीवन में ऐसे मोड़ आते , जहाँ इन्सान को न चाहकर भी शक हो जाता है. दूसरा – कुछ लोगों की आदत ही होती हैं शक करना, ऐसे लोगो वजह और बिना वजह शक ही करते रहते हैं|
“शक करना भी जरूरी है ऐतबार से पहले,
यार परखना जरूरी है प्यार से पहले”
शक क्या होता है
शक इंसान के दिमाग में होता है शक करने वाला इंसान कभी भी उचाई पर नहीं उड़ सकता |शक एक ऐसी बीमारी है यदि एक बार किसको हो जाये तो कभी उस इंसान का पीछा नहीं छोड़ती। अगर शक किसी पत्नी और पति के बीच में आ जाये तो उसकी ज़िन्दगी ही ख़राब कर देते है अच्छे इंसान को हैवान बना देता है यह एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है अगर शक की बीमारी की चपेट में कोई आ गया तो उसका पूरा जीवन बेकार हो जाता हैं
“शक के दीमक दिमाग में मत पलने दो,
इंसान और रिश्तें दोनों को तोड़ देता है”
अगर आप अपनी पत्नी या प्रेमिका पर विश्वास करते और प्यार करते हो तब उस रिश्ते में शक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए पर फिर भी लोग इस बीमारी की चपेट में आ ही जाते है शक सबसे ज्यादा पति और पत्नी के रिश्ते में पाया जाता है हर छोटी सी छोटी बात पर शक करता है कभी पति तो कभी पत्नी। धीरे-२ पति और पत्नी के रिश्ते में शक बढ़ता ही जाता है फिर एक दिन पति और पत्नी का रिश्ता का End हो जाता है
शक क्यों होता है
हम सबके के दिमाग में डोपामिन नाम का एक द्रव्य होता है। यदि ये द्रव्य बढ़ने लगता है तो सिडोफ्रेमिया होने लगता है। ये बीमारी आनुवांशिक भी है। यदि गर्भावस्था में बच्चे के दिमाग पर कोई चोट या पराबैंगनी किरणों का असर ज्यादा हो जाए तो ये द्रव्य ज्यादा बढ़ने लगता है।
शक को दूर करने के उपाय
बातचीत करे
अगर पति और पत्नी या प्रेमिका पर किसकी बात को लेकर शक है तो आपसे में बातचीत करके बात को क्लियर करना चाहिए ताकि शक दोनों के रिश्ते को ख़राब न करे
अपनी सोच को बदले
हम जो कुछ भी करते है हमारे साथ जो कुछ भी होता है वह सब हमारी सोच के कारणवश ही होता है क्योकि इंसान की सोच जैसी होती है वह इंसान खुद भी वैसा ही होता है | इसीलिए अगर आपको ऐसी कोई समस्या है कि आपको बात-2 पर हर किसी के ऊपर शक होता है तो उस स्थिति में आपको अपनी सोच को बदलना है जब आप दुसरो के प्रति अपनी सोच को बदलते है
तभी आप अपनी शक करने की बीमारी को दूर कर पाएंगे | इंसान को सोच बदलनी चाहिए। जो कुछ भी हमारे साथ होता है वह हमारी सोच के कारण होता हैं इंसान की जैसी सोच होती हैं वह खुद भी वैसा ही होता हैं अगर आपको को ऐसी प्रॉब्लम हैं तो सबसे पहले आपको अपनी सोच बदलनी चाहिए
वहम भरी अफवाहों पर ध्यान न दे
जो कुछ भी हम सोचते हैं वो वहम के कारण होता हैं वह सभी हमारे आसपास चल रही अफवाहों के कारणवश ही आते है इसलिए बार -२ किसी पर डाउट होता है तो अपने दिमाग से वहम भरी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
अगर शक है तो उसकी जांच कर ले
अगर आपको अपनी वाइफ या प्रेमिका पर कोई शक हैं तो पहले उससे बात कर ले और सब बातो से जांच पड़ताल कर ले पहले क्योंकि जो बात हम सच सोचते हैं वो हमेशां गलत ही निकलती हैं
शक एक बहुत बुरी बीमारी है इंसान खुद ही इस शक के खाई में डूबता जाता हैं क्योंकि शक उसके दिमाग पर इस तरह हावी हो जाता है उसको कुछ और नहीं दिखाई देता हैं