Follow your passion & be Champion
अपनी Life में एक level पाने के लिए passion को follow करना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आप अभी तक यह नहीं जानते हैं कि आपका पैशन क्या है तो आप इन टिप्स की मदद से अपने passion को जान सकते है।
मेरा आपसे एक वादा है कि अगर आप ये article पूरा पढ़ लेते है तो चाहे आप अपनी life में कुछ achieve करे या फिर न कर पाएं, लेकिन आपकी thinking पूरी तरह से बदल जाएगी और एक बार जब thinking बदल जाती है तो आपकी दुनिया भी बदल जाती है और आप अपने आप ही अपने हुनर को खोजने में लग जाते हो।
अक्सर आपने सभी ने बहुत से व्यक्तियों को यह कहते हुए सुना होगा कि अगर passion को ही अपना profession बना लिया जाए तो इससे काम(जो भी आप करते हो) कभी भी boring नहीं होता है और दूसरी ओर सफलता भी आपके कदम चूमने लगती है।
अगर आपका mind किसी भी काम को लेकर पूरी तरह से clear होता है तो आप उस काम को किसी न किसी तरह से खोज ही लेते है और उसको पूरा भी कर पाते है अगर हम इसको एक example से समझते हैं।
कई बार हम किसी चीज को खोजने में इतना अधिक मगन हो जाते हैं कि वास्तव में उसका पता ही नहीं लगा पाते। जब कभी आपकी कार/बाइक की चाबी खो जाती है तो आप उसे बहुत अधिक desperate होकर उसे खोजने लगते हैं। ऐसे में कई बार वह आंखों के सामने से होते हुए भी हमें नहीं मिलती। लेकिन जिस समय आप उसे खोजना बंद कर देते हैं, आप उसे ढूंढ ही लेते हैं। अगर हम सवाल करे की आपने चाबी को कैसे खोजा तो जवाब ये होगा कि चाबी के लिए उस समय हमारा mind पूरी तरह से clear होता है।
ऐसा ही कुछ passion के साथ भी होता है।
“संसार में दो तरह की प्रतिभाएं है मानव निर्मित और ईश्वर द्वारा दी हुई, मानव निर्मित प्रतिभा के साथ आपको बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ता है और भगवान् द्वारा दी गयी प्रतिभा को बस आप कभी कभी ही छूते हैं”
Passion क्या होता है?
Passion असल में वह चीज है जहां व्यक्ति आर्थिक जरूरत तो कभी कभी जैसे तैसे पूरी कर ही लेता हैं पर व्यक्तिगत मानसिक संतुष्टि अपने चरम पर होती हैं, जिसके कारण वह प्रगति नहीं कर पाता ।
बहरहाल, हर कोई अपने जुनून को तुरंत नहीं खोज सकता है। चाहे आप एक नया career खोजने के लिए अपने जुनून को खोज रहे हैं, या आप पूरी तरह से एक नए शौक या गतिविधि में डूबना चाहते हैं, अपना जुनून खोजने के लिए ऐसी कुछ चीज़ें हैं जो आप कर सकते हैं ।
अपने passion की तलाश करने से पहले खुद से करे कुछ सवाल?
उस समय के बारे में सोचें जब आप सबसे ज़्यादा खुश थे। आप तब क्या कर रहे थे? आप किसके साथ थे? आपको ऐसा लगता है कि उस घटना या स्थिति का आपकी खुशी की भावना के प्रति योगदान था? आप उस भावना को अपने जीवन के अन्य क्षेत्रों में लाने के लिए क्या कर सकते हैं?
उस समय के बारे में सोचें जब आप संतुष्ट और राज़ी महसूस कर रहे थे। क्या आपकी जरूरतें या इच्छाएं पूरी हुई थी? इस समय या अनुभव के बारे में क्या महत्वपूर्ण था? आपको वैसा क्यों लगता है?
क्या ऐसे कुछ विषय हैं जिनके बारे में सोचते हुए या बात करते हुए आपको उत्साह होता है? उन विषयों में से आपको क्या-क्या प्रभावित करता है?
विचार करें कि आपके घर में आग लग जाने पर आप किस चीज़ को बचाएंगे। उन वस्तुओं का आप के लिए क्या अर्थ है? इस बात से आपका वस्तु के साथ सम्बन्ध व्यक्त होता है कि आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है? ठीक उसी तरह से हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है बस पता चलने की देर होती है
“जो काम दूसरे लोगों को मुश्किल लगता है उसे आसानी से करना ही प्रतिभा है, जो काम प्रतिभाशाली लोगों को असंभव लगता है उसे करना ही निपुणता है”
सबसे पहले अपनी पसंद को पहचाने।
एक बार आप अपने जीवन पर एक नज़र डाल कर देखें कि क्या आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जो आपको पसंद हो, जो करके आपको अच्छा लगता है लेकिन क्या आप उसे नियमित रूप से नहीं कर पा रहे हों । तो ऐसे में आपको खुद से कुछ सवाल करने होते है।
मेरा लक्ष्य क्या है?
मैं ज्यादातर समय क्या करता हूं?
मैं क्या करने की कोशिश करता रहता हूं?
मैं क्या कर सकता हूँ ?
मुझे क्या आकर्षित करता है?
यदि मैं अपने बाकी के जीवन में सिर्फ़ एक ही चीज़ करना चाहू, तो वह क्या होगी?
मुझे क्या करना पसंद है?
मेरे कुछ करने से क्या किसी को कुछ फायदा हो सकता है ?
Talent कब निखरता है ?
हम सब शुरू से ही यह सुनते आए है कि इस दुनिया के हर व्यक्ति में कुछ न कुछ खास प्रतिभा होती है जो उन्हें सब से अलग बनाती है, पर अक्सर बहुत से लोग अपने अंदर की प्रतिभा को पहचान तक नही पाते।
इसके लिए आप को अपने अंदर ही झाँक कर देखना होगा, अब आप कहेंगे के अपने अंदर झाँक ही पाते तो ये सवाल पूछते ही क्यों। अगर आप के अंदर ये सोच आयी है तो आप बिलकुल सही सोच रहे है।
अपनी प्रतिभा को समझने के आपको खुद को समझना होगा, ऐसी क्या चीज़ है जो आप को पसंद है और उसे बिना थके कर सकते है, वो काम जिससे आपको खुशी मिलती है, मैं भले 100 काम करना जानता हूँ पर सिर्फ एक ही काम है जो मुझे दिल से करना पसंद है।
आपको जो भी अच्छा लगता हैं बस आप तो वो ही कीजिये यानि कि आपको किसी हुनर को सीखना है। यह हमेशा याद रखना, आप जो कुछ भी जीवन में सीखते हो वो आपको कही न कही काम जरूर आता है।
वह आपको निश्चित रूप से आपके अंदर छुपे प्रतिभा (Talent) से रूबरू करने में help करता है । बस आपके मन में कुछ नया सीखने की इच्छा होनी चाहिए।
अपने अंदर छुपे हुए talent को पहचानने का कोई एक तरीका नहीं है। समय के साथ अपने आप खुद-ब-खुद अपने अंदर छुपे talent को पहचान जाओगे।
जब आप अपने passion को follow करते हो, और सही दिशा में decision लेते हो, time पर हर एक काम को करते हो तो आपका passion एक दिन profession बन जाता हैं।
आखिर में एक सलाह आपके लिए:-
आज और अभी से करना शुरू करे
हमको यह बात ईमानदारी से मान लेनी चाहिए की आज हम जिस भी मुकाम पर है उसमें हमने past में की हुई गलतियों की विशेष भूमिका है। अगर हम future बदलना चाहते है तो हमें अपना आज बदलना होगा। क्योकि बदलाव ही सफलता का पहला कदम होता है।
बचपन से हम यह कहावत सुनते आ रहे है “काल करे सो आज कर, आज करे सो अब” यानी की आपको जो कुछ भी करना हैं वह आज और अभी से शुरुवात करना हैं। आपको कल पर वह कार्य नहीं सौंपना हैं चुकी वह कल कभी आने वाला नहीं हैं, क्योकि ये आज कभी भी जाने वाला नहीं है इसलिए आज से ही शुरुआत करे।