Good Habits For Success In Hindi
आदत एक ऐसी चीज हैं जो की इंसान के जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा होती है क्योकि एक सही आदत इंसान को सफल बना देती हैं और एक गलत आदत इंसान को बर्बाद कर देती है।
जितने भी लोग अपने जीवन में सफल हुए है वो अपनी आदतो की वजह से सफल हैं और कई लोग पूरी तरह डूब जाते हैं क्योकि अगर आपने अपनी आदते बदली, तो आपकी जिंदगी भी बदलेगी, नहीं तो आपकी जिंदगी में वही होगा जो हमेशा से होता आया है।
हालाँकि हर इंसान अपनी बुरी आदतों को छोड़ना चाहते हैं पर बुरी आदत जल्दी से छूटती नहीं है अगर आप भी अपनी बुरी आदतो से परेशान हैं तो यह पोस्ट आप के लिए है क्योकि यहां पर बुरी आदत छोड़ने के लिए कुछ तरीके बताए गए है।
आदत तो असल में आदत ही है अगर हमारे अंदर कुछ न करने की आदत है तो हम उसको एकदम से थोड़े न सही कर सकते है लेकिन अगर हम कोशिश करे तो हम उसको आसानी से बदल सकते है।
आदतों को कैसे बदला जा सकता हैं ?
किसी भी व्यक्ति के लिए एकदम से खुद में बदलाव करना या फिर अच्छी आदत में खुद को ढालना बहुत ही मुश्किल काम होता है, ऐसे में एक-एक करके अपनी गलत आदतों को बदल सकते है।
आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपके अंदर सबसे बुरी आदत क्या हैं ? और फिर उस आदत को किस तरह परिवर्तन करना हैं ।
शुरुआत में आदत बदलने में problem होगी, पर उस समय हार ना माने, क्योकि जब भी आप कोई नया काम करते है तो शुरुआत के कुछ दिन आपके सामने समस्याए आएगी, लेकिन अगर आप उस काम को बार-बार करते ही चले जाते है तो आपको उस काम की कुछ समय के बाद ही आदत पड़ जाती है।
बुरी आदत के पीछे सबसे बड़ा कारण होता हैं हमारी सोच का,क्योकि सिर्फ हम हमारी सोच की वजह से ही आलसी होते जा रहे है और कुछ भी कार्य नहीं करते है।
हर बुरी आदत का अंजाम बुरा ही होता हैं, क्योकि अगर आपको कोई भी बुरी आदत हैं जिसकी वजह से आप परेशानी झेल रहे होते है तो इस परेशानी को याद रखे क्योकि जब भी आप बुरी आदत के अंजाम से डरने लगते है तो यह निश्चित होता हैं कि आप उस बुरी आदत को छोड़ ही देंगे।
इस दुनिया में जितने भी सफल लोग है वो मानते है कि समय का उनके जीवन में बहुत महत्व होता है, इसीलिए वो अपना थोड़ा भी समय व्यर्थ गवाना पसंद नही करते है।
जब कभी भी उनसे कोई भी गलती होती है तो वे तुरंत उसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी गलती को सुधारने की कोशिश करने लगते है क्योकि एक सफल इंसान सिर्फ अपनी जिम्मेदारियो को नहीं समझता है बल्कि दूसरोँ की जिम्मेदारियो को भी समझता है।
बुरी आदतों को अच्छी आदतों के साथ कैसे बदला जाता है ?
अपनी आदते आपके आस पास के वातावरण से होती है। जिस वातावरण में आप रहते हो जैसे लोगो के साथ रहते हो वैसे ही आप बनते जाते हो।
जब हमको एक बार यह पता लग जाता है कि मेरे लिए क्या सही है और क्या गलत है तो उसके बाद हमको यह एहसास हो जाता है मुझको क्या करना है और जब एक बार हमको यह पता लग जाता है तो फिर हम वो ही करते है जो की करना सही होता है।
किसी भी नयी आदत को अपनाना शुरुआत में बहुत ही मुश्किल होता है क्योकि उस समय हम एक ऐसा काम कर रहे होते है जो की हमने कभी पहले नहीं किया है।
जब आप एक ही कार्य को बार-बार करते है और उसको निरंतर करते ही चले जाते है फिर उसके बाद वो कार्य हमारी आदत बन जाता है किसी नए कार्य का बार-बार अभ्यास ही हमको सफलता दिलाता है।
हमारा mind की एक खासियत होती है कि वो हमेशा ही तुरंत मजा देने वाली चीज़ो की तरफ जाता है और दर्द से दूर जाना चाहता हैं क्यूंकि हमारा mind तुरंत ख़ुशी चाहता हैं।
सफलता जीवन में कभी भी एक दिन में नहीं मिलती है लेकिन एक दिन जरूर मिलती है लेकिन हमारे अंदर इतना patience नहीं होता है कि हम उसके लिए इंतजार कर सकें, हमारा mind उस चीज़ की तरफ भागता है जो उसको तुरंत entertainment करे।
हम अपनी किसी बुरी आदत को कैसे छोड़ सकते हैं ?
जिस भी चीज़ की हमको गलत आदत होती है तो हम हमेशा यह सोचते है कि वो चीज़ अगर न हो तो मैं उस आदत से छुटकारा पा सकता हूँ लेकिन असल में देखा जाये तो वो चीज़ problem नहीं होती है, problem बाहर नहीं होती है बल्कि problem हमारे अंदर ही होती है।
जीवन में आपको सफल होना है या फिर नहीं यह बाहर किसी भी चीज़ पर निर्भर नहीं करता है बल्कि यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है क्योकि असल में सोच तो आपकी ही होती है।
असल में देखा जाये तो सारा खेल सोच का होता है हम जैसा सोचते है वैसे ही हम बनते जाते है और वैसी ही हमारी आदते होती है।
आप अपने जीवन में कितने सफल हो यह इस बात पर निर्भर करता है आज आप क्या कर रहे हो क्योकि जो आप आज कर रहे हो उसका असर आने वाले कल पर होने वाला है।
हम अपनी life में जिस तरह से act कर कर रहे होते है वो यह बताता है कि हमको किसी तरह की आदते पड़ी हुई है इसलिए आदते ऐसी बनाओ जो आपको कामयाब बना दे।