How to be Smart And Clever In Hindi
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही बेहतरीन टॉपिक के ऊपर जिसका नाम है ” चतुर और चालाक कैसे बने “
अगर आपको आज के समय में अपने जीवन को तनाव मुक्त होकर जीना है तो आपके लिए यह जानना बहुत ही जरूरी है कि जीवन में चतुर कैसे बने? क्योंकि जो इंसान सीधा-साधा होता है, उस इंसान के लिए इस दुनिया के अंदर रहना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि उस इंसान की वजह से बहुत से लोग परेशान रहते हैं और वह इंसान खुद भी परेशान रहता है।
क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि एक सीधा इंसान इतनी जिम्मेदारी ले लेता है उनको निभा पाना उसके लिए मुश्किल हो पाता है लेकिन वह इंसान उन जिम्मेदारियों के लिए किसी को मना भी नहीं कर पाता है, जिसकी वजह से उसको खुद को भी परेशानी होती है और दूसरे इंसान को भी परेशानी होती है।
लेकिन अब सवाल यह उठता है कि एक चतुर और चालाक व्यक्ति का मतलब क्या होता है ?
जब भी हम चालाक व्यक्ति की बात करते हैं तो बहुत से लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि जो इंसान चालाक होता है इंसान दूसरों को बेवकूफ बनाता है लेकिन हमारे आज के इस लेख का यह मतलब नहीं है कि आप दूसरे इंसान को बेवकूफ बनाओ, जिसकी वजह से आप चालाक कहलाते हैं।
जी नहीं दोस्तों, चालाक होने का मतलब है कि कोई भी दूसरा इंसान आपको अपनी बातों में न फसाए और कोई भी ऐसा कार्य आपसे ने करवाये जिसमें आपका नुकसान हो जाए और उस इंसान का फायदा हो जाए।
यानी कि किसी भी इंसान की बातों में इतनी आसानी से न आये कि जो भी वह बोले आप वही करते चले जाए, आपको वहां पर अपनी बुद्धि को लगाना है और जो कार्य सही होता है वही कार्य करना होता है, असल में अगर आप खुद को किसी के कहने पर बेवकूफ नहीं बनाते हैं और किसी दूसरे इंसान के कहने पर बेवकूफ नहीं बनते हैं तो हम कह सकते हैं कि आप एक चालाक इंसान है।
चालाक ने होने की क्या-क्या नुकसान होते हैं ?
अगर आप एक चालाक इंसान नहीं है तो उससे आपको क्या क्या नुकसान हो सकते हैं उसके बारे में हम आपके साथ बात करने वाले हैं क्योंकि अगर आप एक बहुत ही भोले इंसान हैं तो आप समझते हैं कि आप अपनी जगह पर सही हैं लेकिन असल में दूसरों के लिए रहे एक अच्छा बिंदु होता है और आपके लिए एक गलत बिंदु होता है क्योंकि अब सामने वाला इंसान आपका किसी न किसी तरह से फायदा उठाने के बारे में सोचता है, जिसकी वजह से आप अपना बहुत बड़ा नुकसान कर बैठते हैं जैसे कि –
- बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी कार्य के लिए दूसरे इंसान को मना नहीं कर पाते हैं और कुछ ऐसे जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं जिन को पूरा करना हमारे लिए बहुत ही मुश्किलों से भरा होता है।
- कम चालाक होने की वजह से आप सही होते हुए भी ऐसी जगह पर नहीं बोल पाते हैं जहां पर आपको बोलना चाहिए और इसकी वजह से चालाक लोग अपनी बात भूल जाते हैं और आप वहां पर नहीं बोल पाते हैं।
- ऐसे कार्यों के अंदर उलझ जाते हैं जिन कार्यों का आप से कोई भी मतलब नहीं होता है और आपके जीवन से कोई भी मतलब नहीं होता जिसकी वजह से आप परेशानी में रहने लग जाते हैं।
- अगर आप कम चालाक है तो चालाक लोग आपको हमेशा नीचा दिखाने के बारे में सोचते हैं जिससे आप तनाव में रहते हैं।
- अगर आप एक चतुर इंसान नहीं है तो वो लोग जो चालाक होते हैं वो लोग आपको बेवकूफ समझने लग जाते हैं और खुद को चालाक समझते है।
दोस्तों, आप लोगों ने ऊपर जो बातें पढ़ी है उन बातों को अपने जीवन में कभी ना कभी जरूर महसूस किया होगा क्योंकि इन्हीं बातों की वजह से हमको बहुत बार जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर आपके अंदर यह सवाल आ रहा है कि चालाक कैसे बने और आप चालाक बनने की तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज के इस लेख के अंदर हम आपको बताने जा रहे हैं कि चालाक कैसे बने ?
चालाक कैसे बने
दोस्तों अगर आप इन तरीकों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो आप कुछ समय बाद महसूस करेंगे कि आप एक चालाक इंसान बनने लग जाते हैं इसलिए इन सभी तरीकों को अपने जीवन में अपनाएं और इनको इस लेख के अंदर बड़े ही ध्यान से पढ़ें-
1. ना बोलना भी सीखें
अगर आप एक चालाक इंसान बनना चाहते हैं तो आपको ना बोलना सीखना होगा क्योंकि अगर आप हर समय हां ही बोलता रहते हैं तो आप कभी भी एक चालाक इंसान नहीं बन सकते हैं क्योंकि जीवन में हां बोलने से ज्यादा जरूरी होता है ना बोलना।
अब यहां पर ना बोलने का मतलब यह नहीं है कि आप हर समय ना ही बोलते रहे, हमारे जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां होती है जहां पर हम को मजबूरी में हां बोलना होता है, जिसकी वजह से हमको उस कार्य को हर हालात में पूरा करना होता है।
लेकिन कुछ स्थिति ऐसी होती है जहां पर हम आसानी के साथ ना बोल पाते हैं लेकिन हम उस समय ना नहीं बोल पाते हैं और हम ना चाहते हुए भी अपने ऊपर ऐसे जिम्मेदारियां ले लेते हैं, जिनको पूरा करना हमारे लिए बहुत ही कठिनाइयों से भरा होता है और जब हम उस कार्य को पूरा नहीं कर पाते हैं तो सामने वाला इंसान भी हमारे बारे में गलत सोचने लग जाता है जिसकी वजह से हमारे ऊपर भी दबाव बढ़ने लग जाता है और हम तनाव में रहने लग जाते हैं इससे अच्छा न बोलना सीखें।
2. हर इंसान को खुश रखने की कोशिश ना करें
बहुत से लोग हर इंसान को खुश रखने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं और जब उस जिम्मेदारी को पूरा करने में ऐसे लोग असमर्थ होते हैं तो सामने वाला इंसान उनके बारे में बुरा सोचने लग जाता है और वह इंसान खुद भी परेशान होने लग जाता है।
जीवन में हर इंसान को खुश रखना असंभव होता है लेकिन अगर आप सभी इंसान को खुश रखने की कोशिश करते हैं तो आप न तो सभी को खुश रख पाते हैं और ना ही खुद खुश रह पाते हैं।
इसलिए सभी इंसान को खुश रखना बंद करें और सबसे पहले खुद को खुश रखना शुरू करें क्योंकि जब आप खुद को खुश रखना शुरू कर देते हैं तो आपके आसपास के लोग अपने आप ही खुश रहना शुरू हो जाते हैं।
यहां पर सबसे पहले आपको समझना है कि इस दुनिया की हर एक समस्या आपके लिए नहीं होती लेकिन आप ना चाहते हुए भी दूसरों की समस्या खुद के ऊपर ले लेते हैं, यह एक चालाक इंसान की निशानी नहीं है इसलिए अगर किसी कारण कोई आप से शुरुआत में नाराज होता है तो वहां पर कोई परेशानी नहीं है।
अगर आपको चालाक बनना है तो आपको कुछ परिस्थितियों में दूसरों को नाराज भी करना होता है लेकिन कभी भी किसी को बहुत ज्यादा नाराज ना करें, इस हद तक ही करे जहाँ कुछ समय बाद सामने वाले इंसान आप को समझने लग जाए।
3. सोच समझ कर फैसला ले
बहुत बार हम जल्दबाजी में कोई भी ऐसा फैसला ले लेते हैं जिसका बाद में हम को नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए अपने हर एक फैसलों को सोच समझ कर ले, जल्दबाजी न करें।
किसी भी फैसले को लेने से पहले अच्छे से उस फैसले के परिणाम के बारे में सोचें, चाहे फिर उसमें आपको कितना भी समय लग जाए क्योंकि जब आप सोच समझकर फैसले लेते हैं तो उसका परिणाम भी आपके ही हक़ में होता है। अगर आप इस तरह से करते हैं तो यह एक चालाक इंसान की निशानी होती है।
4. समस्याओं के समाधान निकालें
अगर आपको एक चालाक इंसान बनना है तो आपको जीवन में आने वाली समस्याओं का बड़े ही बहादुरी के साथ सामना करना आना चाहिए और उसके साथ उनका समाधान भी निकालना आना चाहिए।
क्योंकि जो सीधे साधे इंसान होते हैं वह बहुत ही जल्द किसी भी समस्या के सामने घबरा जाते हैं और परेशान होने लग जाते हैं उनको उस समस्या का समाधान कहीं पर भी नजर नहीं आता है लेकिन जो चालाक इंसान होता है वह किसी भी समस्या से घबराता नहीं है बल्कि उस समस्या के हल को खोजने की कोशिश करता है।
जो इंसान सीधा होता है वह इंसान किसी भी समस्या के आने पर अपनी किस्मत को दोष देने लग जाता है लेकिन चालाक इंसान बहुत ही जल्द समस्या का समाधान निकलता है और आगे बढ़ने लग जाता है।
दोस्तों, आज के इस लेख के अंदर हमने बात की है कि ” चतुर और चालाक कैसे बने “आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से जरूर कुछ नई जानकारी सीखने को मिली होगी, अगर आपको यह भी पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें धन्यवाद।