Contents
दोस्तों,जब हम किस नए लोगों से मिलते हैं , तो हमारे दिमाग में एक ही बात आती है कि हम नए लोगों से कैसे बातचित करे और हम बात कि शुरुआत किस टॉपिक से करे
हम दूसरे लोगों से बात करने से पहले बहुत डरते हैं क्योंकि हमको बात करने का सही तरीका नहीं पता होता हम ये सोचते हैं कि कोई गलत बात न बोल दे जिससे सामने वाले को बुरा लग जाए
बचपन से ही हमारे दिमाग में यह डर रहता है कि हमको दूसरे लोगों से कैसे बातचित करे किसी भी व्यक्ति से बात कठिन काम नहीं हैं
अगर आप किसी नई जगह पर गए हैं, तो वहां मौजूद लोगों को स्माइल के साथ अपना परिचय देना न भूलें ,इससे अधिकतर लोग आपसे जल्दी इम्प्रेस हो जाएंगे और लोग आपसे बात करने में दिलचस्पी लेने लगेंगे, ऐसे में धीरे-धीरे आपके कई दोस्त बन जाएंगे|
कुछ लोगों ऐसे होते हैं जो आसानी से दूसरे लोगों में घुल मिले जाते हैं , बहुत से लोगों को दूसरे लोगों से बात करने कि Trick और तरीके आते हैं कि कैसे दूसरे को अपनी बातों से Impress करके उनका दिल जीता जाए
किसी इंसान से बात करना कोई मुश्किल काम नहीं होता हैं एक बार अगर आप किस से बात कर लेते हो तो आगे की बात करना बहुत आसान हो जाता हैं
How to Start Conversation In Hindi
आज हम आपको 8 ways to talk in hindi तरीके बताने जा रहे हैं जिस पढ़ कर आप जाने पायेगे कि कैसे How to Start Conversation In Hindi तो आईए बात करते हैं
बोलते समय धीरे बोलना चाहिए (Speak Slow)
जब हम किसी Person से बात करते हैं तो हमे अपनी आवाज पर नियंत्रण रखना चाहिए हमे बात करते समय धीरे बोलना चाहिए ऐसे करने से सामने वाला Person आपसे impress होगा
दूसरे Person को बोलने का मौका दे
जब हमे किसी Person से बात करते हैं अपनी बात बोल कर उसको भी मौका देना चाहिए बोलने का और उसकी बात सुने का , अगर आप ऐसा नहीं करते तो समाने वाला आप से अपनी दिल की बात नहीं करेगा वो Person आपसे बात करने मैं थोड़ा संकोच करेगा
बात करते Time Eye Contact बनाइए रखे
अगर आप किसी Person से बात करते हो उस person से eye contact से बात करे। उस व्यक्ति को लगेगा कि आप उसकी बात अच्छे से सुन रहे हो बात करते time eye contact बहुत जरुरी हैं
सकारात्मक Body Language का उपयोग करें
हमेशा मुस्कराइए , eye contact बनाएं और खुले तौर पर खड़े हों
आत्मविश्वास बनाए रखें
जब भी आप किससे बात करे तो खुद को हमेशा शांत रखे और आत्मविश्वास के साथ बात करें, बेशक आपको बात करने शुरुआत में hesitation महसूस करें
लोगों की प्रशंसा करें
जब आप किसी की बात से प्रभावित होते हैं, तो उनकी प्रशंसा करें। इससे उन्हें अच्छा लगेगा और वे आपसे और अधिक बात करने के लिए प्रेरित होंगे
अपनी आवाज को नियंत्रित करें
अपनी आवाज को न तो बहुत तेज और न ही बहुत धीमी रखें। अपनी आवाज को एक सहज और सुखद रखें
बातचीत को मजेदार बनाएं
आरामदायक और मजेदार बातचीत करने के लिए हंसी और अपने अनुभवों को share करें, इसे आपकी बातों में लोग interest लेने लगे
दोस्तों, आज के इस लेख के अंदर हमने आपके साथ शेयर किया है ” नए लोगों से बात करने के तरीके ” (How to Start Conversation In Hindi ) आपको कैसा लगा, आशा करते है कि आज का ये आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा, अगर आपको ये अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करो।