एक इंसान के जीवन में कुछ चीज़े ऐसी होती है जो की उसके लिए सबसे जरुरी होती है और उनमे एक ‘ परिवार’ होता है और दूसरा ” दोस्त ” होता है।
Contents
Importance of Family Our Life In Hindi
एक इंसान के लिए परिवार और दोस्त सबसे ऊपर होते है और सबसे जरुरी भी होते है इसलिए इनको अपने जीवन में अहम् स्थान दे।
इस दुनिया में किसी भी इंसान के लिए सबसे जरुरी रिलेशन होता है क्योकि आप जब भी किसी इंसान के साथ पूरी तरह से घुल-मिल जाते हो तो उस समय आप असल में ख़ुशी को महसूस कर रहे होते है।
आप जीवन में जो भी पाना चाहते हो अगर आपको वो सबकुछ मिल जाता है लेकिन आपके जीवन में रिलेशन की कमी है तो वो सफलता किसी भी काम की नहीं है।
जीवन में सबसे महत्वपूर्ण क्या होता है
आज के इस समय में हर इंसान पैसो के पीछे भाग रहा है जिसकी वजह से वो अपने परिवार और दोस्तों से यहाँ तक की वो अपने-आप से भी कटता चला जा रहा है।
एक इंसान नाम के लिए तो सबके साथ जुड़ा हुआ है लेकिन जो real connection है वो कही-न-कही missing है क्योकि हम किसी के साथ ऊपर-ऊपर level पर जुड़कर कभी खुश नहीं रह सकते है।
परिवार या रिलेशन का मतलब होता है कि ‘‘ जुड़ाव ”जिनके साथ रहकर हम अपने-आप को पूरा महसूस करते है और एक असल खुशी को महसूस करते है।
सुबह से लेकर रात तक हमारा सारा ध्यान उन चीज़ो की तरफ होता है जो की हमारे पास नहीं होती है जो हमारे पास होती है उनके बारे में हम सोचते तक नहीं है।
परिवार का रिश्ता और दोस्ती का रिश्ता ये एक इंसान के लिए बाकि सभी रिश्तो से कही ज्यादा अहमियत रखते है जैसे-जैसे हम इनके पास आते जाते है इनकी अहमियत और भी बढ़ती जाती है।
किसी-किसी इंसान के लिए परिवार से भी बढ़कर दोस्ती का रिश्ता होता है और वह इसलिए होता है क्योकि दोस्त आप अपने लिए खुद चुनते हो जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे दोस्तों की अहमियत भी बढ़ती ही जाती है।
दोस्त होना एक इंसान के लिए बहुत ही जरुरी होता है क्योकि कुछ बातें ऐसी भी होती है जो की हम अपने परिवार वालो के साथ शेयर नहीं कर सकते है लेकिन वो बातें हम अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
परिवार हर इंसान की जड़ होता है क्योकि एक पौधा अपने जीवन में कितना ऊपर तक जाता है वो decide होता है कि उसकी जड़े कितनी अंदर तक और कितनी मजबूत है।
जब जड़े मजबूत और अंदर तक होती है तो पेड़ भी मजबूत होता है उसी तरह से अगर आपका परिवार आपके साथ है तो आप अपने जीवन में सफलता को हासिल कर पाते है और लगातार आगे बढ़ते ही चले जाते है।
जीवन में लगातार आगे बढ़ने के लिए हमारी जड़ो का मजबूत होना बहुत ही जरुरी है क्योकि अगर हमारे साथ हमारा परिवार नहीं होता है तो थोड़ी सी भी समस्या आते ही हम बिखर जाते है, परिवार हमको एक-दूसरे के साथ जोड़े रखता है।
जीवन में दोस्त का महत्व
किसी ने कहाँ है कि दोस्त परिवार होता है दोस्ती एक इंसान के लिए बहुत जरुरी होती है क्योकि दोस्त इंसान अपने लिए खुद चुनता है।
एक अच्छा दोस्त हर समय हमको सहायता देता है और वो हमको emotionally भी support करता है एक इंसान को उसके दोस्तों के अलावा कोई भी अच्छे से नहीं जान पाता है सिर्फ दोस्त ही होते है जो उसको पूरी तरह से जान पाते है।
दोस्ती हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है अगर हमारे पास अच्छे दोस्त होते है तो हमारे जीवन में मनोरंजन रहता है क्योकि एक इंसान अपने दोस्तों के साथ ही खुल कर बात कर सकता है।
एक सच्चा दोस्त अगर किसी के साथ पुरे दिल से जुड़ता है तो वो उसके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है दोस्ती इंसान को सहनशील बनाती है।
जो सच्चे दोस्त होते है वो एक-दूसरे की हर समय सहायता के लिए तैयार रहते है वो हमारी भावनात्मक रूप से भी सहायता करते है। जो अच्छे दोस्त होते है वो एक-दूसरे का सही मार्गदर्शन करते है।
परिवार का महत्व
समाज में एक इंसान की पहचान परिवार से ही होती है इसलिए हर तरह से उसका परिवार उसके लिए जरुरी होता है एक इंसान के लिए उसकी दुनिया उसका परिवार ही होता है।
एक इंसान अगर अपने जीवन में कुछ भी हासिल करता है तो वो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की वजह से ही हासिल कर पाता है परिवार हर इंसान के लिए पहली प्राथमिकता होता है।
हमारे पालन-पोषण से लेकर और जब तक हम कामयाब नहीं हो जाते है तब तक परिवार हमको निस्वार्थ support करता है परिवार हर इंसान की जड़ होती है.
एक इंसान के लिए उसका परिवार इसलिए जरुरी होता है क्योकि परिवार हमारी पहली पहचान होती है जो की हमको हर समस्या से दूर रखता है और हर समय पर हमारी रक्षा के लिए तैयार रहता है।
एक व्यक्ति को सफल बनाने में उसके परिवार का सहारा होता है एक इंसान कितना सही है और कितना सफल है यह उसके परिवार को देखकर बताया जा सकता है।
परिवार का अगर मार्गदर्शन सही होता है तो उसके साथ जुड़े लोगो का मार्गदर्शन भी सही होता है क्योकि एक सही आदत इंसान को सही राह पर लेकर जाती है और एक गलत आदत इंसान को असफलता की राह पर लेकर जाती है।
जीवन में परिवार और दोस्त हर इंसान के लिए बहुत ही जरुरी होते है इसलिए इनको अपने जीवन में एक मूल स्थान दे और इनको समझे क्योकि हर सफलता के पीछे इनका हाथ होता है।
परिवार के प्राप्त प्यार और दोस्ती से प्राप्त सहायता ही एक इंसान को सही राह पर लेकर जाती है अगर ये हमारे साथ होते है तो हम किसी भी समस्या को आसानी से Face करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ते ही जाते है।