Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram RSS
    Facebook X (Twitter) Instagram RSS
    Aavomi.com
    Subscribe
    • Motivation
    • SUCCESS
    • Hindi Story
    • Health
    • Biography
    • love life
    Aavomi.com
    Home » आत्मनिर्भर होने के लिए क्या-क्या करना चाहिए
    Motivation in Hindi 9 Mins Read

    आत्मनिर्भर होने के लिए क्या-क्या करना चाहिए

    Mahesh YadavBy Mahesh YadavUpdated:November 27, 20219 Mins Read
    Improve Self Dependent Tips In Hindi
    Share
    Facebook Twitter Pinterest Reddit Telegram WhatsApp

    Improve Self Dependent Tips In Hindi

    ” किनारे पर बैठे रहने से नदिया पार नहीं होती, आत्मनिर्भर व्यक्ति को मंजिल मिल ही जाती है और उसकी कभी हार नहीं होती “

    एक इंसान को खुद के ऊपर बहुत ही जरूरी होता है जब एक इंसान खुद के ऊपर पूरी तरह से निर्भर होता है तो उस इंसान को किसी दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ता है हमारे जीवन में बहुत से ऐसे काम होते हैं जिसके लिए हमें दूसरों की जरूरत होती है लेकिन वह हमारी मदद नहीं करते हैं या फिर वह लोग हमारे आसपास में नहीं होते है।

    अब जब तक हम पूरी तरह से आत्मनिर्भर नहीं होते हैं तब तक हमें अपने किसी काम को किसी इंसान के भरोसे पर छोड़ना पड़ता है लेकिन जब हम आत्मनिर्भर होते हैं तो हम अंदर से मजबूत होते हैं चाहे फिर वह हमारी आर्थिक स्थिति हो चाहे फिर वह हमारी मानसिक स्थिति हो हम दोनों तरह से ही मजबूत होते हैं

    हम अपने हर कार्य को बड़ी ही आसानी के साथ में कर सकते हैं एक इंसान के लिए आत्मनिर्भर बनना क्यों जरूरी होता है इस बात को हम सबसे पहले कहानी के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

    एक बच्चा था जो बहुत ही गरीब फैमिली से बिलोंग करता था लेकिन वह पढ़ने में बहुत ही होशियार था हर बार वो क्लास में top करता था, उसके साथ के स्टूडेंट उसे जलने लगे थे उनमें से बहुत ज्यादा जलने वाले कुछ स्टूडेंट ने प्रिंसिपल के पास जाकर यह कह दिया कि उनके बैग में से पैसे चोरी हो रहे हैं

    और उन्हें उस लड़के पर ही शक है बल्कि उनको पूरा यकीन है कि उनके बैग में से उसी लड़के ने पैसे चोरी किए हैं, यह सुनकर प्रिंसिपल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह इस बात की पूरी छानबीन करेंगे और अगर वह दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही जरूर करेंगे,

    अब उसके बाद प्रिंसिपल ने उस लड़के का पीछा करना शुरू किया और उसके बारे में पता करना शुरू किया और उस प्रिंसिपल को पता चला कि वह लड़का रोज छुट्टी होने के बाद एक माली के पास जाकर काम करता था और पैसे कमाता था।

    उस प्रिंसिपल को पता चला कि वह लड़का बहुत ही ज्यादा ईमानदार था माली के पास काम करके जो भी पैसे वह कमाता था उस पैसे से वह अपने स्कूल की फीस भरता था, उसके बाद उस पैसे से वह अपनी किताबें खरीदा था और जो भी पैसा कमाता था उसे वह अपने लिए खाना खरीदा था और उसको खाता था उसका यही रोज का रूटीन था।

    वह लड़का स्कूल जाता था वह लड़का माली के पास जाकर काम करता था मैं अपने लिए खाना खुद खरीदा था वह अपने जीवन की हर जरूरत को खुद ही पूरा करता था, कहने का मतलब है कि वह लड़का पूरी तरह से आत्मनिर्भर था।

    यह सब देख कर प्रिंसिपल ने क्लास के बीच में उस लड़के को खड़ा किया और उसको बोला कि बेटा मैंने देखा है कि बहुत ज्यादा मेहनत करते हो तुम पढ़ाई में भी बहुत अच्छे हो क्यों ना तुम अपनी स्कूल की पढ़ाई को माफ नहीं करवा लेते, इस बात पर उस लड़के ने कहा sir मैं खुद को इतना आत्मनिर्भर मानता हूं कि मैं खुद अपने स्कूल की फीस को भर सकता हूं,

    खुद अपने लिए किताबें खरीद सकता हूं और खुद अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता हूं, मुझे पता है कि मेरे साथ के जितने भी स्टूडेंट है उनके माता-पिता उनकी फीस भरते हैं और उनको पढ़ाते हैं लेकिन मैं खुद को इतना काबिल मानता हूं कि मैं अपने स्कूल की फीस और अपनी जरूरतों को खुद पूरा कर सकता हूं, मैं खुद को बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर मानता हूं और मैंने एक बात सीखी है कि इंसान कभी भी अपनी किस्मत से महान नहीं होता है बल्कि अपने कर्मों से होता है,

    इस बात को सुनकर प्रिंसिपल ने बहुत ही गौरवान्वित महसूस किया और इस बात को सुनकर जिन विद्यार्थियों ने उसकी शिकायत की थी उनका सर शर्म से झुक गया।

    यह थी एक आत्मनिर्भर दोस्त की कहानी दोस्तों अगर आप भी 18 साल से ऊपर है और अगर आप आत्मनिर्भर नहीं है तो आपको कुछ ऐसे तरीके खोजने होगी जिनकी मदद से आप खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं क्योंकि आज के समय में आत्मनिर्भर होना एक इंसान के लिए बहुत ही जरूरी होता है।

    इस कहानी से हमको क्या सीख मिलती है –

    1. जीवन में आत्मनिर्भर होना बहुत ही जरूरी होता है।
    2. मेहनत का फल हमेशा अच्छा ही होता है।
    3. मेहनत और ईमानदारी के साथ किया गया कार्य कभी भी असफल नहीं होता है अगर एक इंसान मेहनत और ईमानदारी के साथ में किसी काम को करता है तो वह एक ना एक दिन आत्मनिर्भर जरूर बन जाता है।

    अब तक हमने जानना है कि आत्मनिर्भर बनना एक इंसान के लिए क्यों जरूरी होता है लेकिन अब जानेंगे कि ” आत्मनिर्भर कैसे बने “आत्मनिर्भर बनने की वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनको की एक इंसान अपना कर अपने जीवन के हर काम को खुद कर सकता है तो जानते हैं उन तरीकों के बारे में –

    1. अपने अंदर आत्मविश्वास बनाए 

    किसी भी काम को एक इंसान कब अच्छे तरीके से कर सकता है, जब उस काम के प्रति उसका आत्मविश्वास मजबूत होता है उस काम के ऊपर जब उसका विश्वास होता है इस बात को आपने जरूर महसूस किया होगा कि जब भी आप किसी काम को करते हैं तो आपके अंदर उस काम के प्रति पूरा आत्मविश्वास होता है

    तो आप उस काम को बहुत ही अच्छे तरीके से कर पाते और उस काम के अंदर असफल होने का डर भी बहुत ही कम होता है वहीं दूसरी तरफ आपके अंदर जब विश्वास नहीं होता है असफल होने का डर बहुत ज्यादा होता है।

    2. मानसिक रूप से मजबूत होकर 

    जब भी आप किसी भी काम को करते हैं उस काम में आप सफल भी हो सकते हैं और ऐसे असफल भी हो सकते हैं लेकिन अगर यदि आप किसी काम में असफल हो जाते हैं तो आप पूरी तरह से टूट जाते हैं लेकिन अगर आप मानसिक रूप से मजबूत होते हैं

    आप अपनी उस असफलता को बड़ी ही आसानी के साथ में हैंडल कर सकते हैं, मानसिक रूप से मजबूत होने पर आप अपने लिए सही निर्णय ले सकते हैं आप हर समय, हर स्थिति में, हर हालात में खुद को मजबूत महसूस करते हैं।

    आपको हार और जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता है तब आप अपने जीवन में सही निर्णय लेते हुए आगे बढ़ते रहते हैं और खुद को कभी भी कमजोर नहीं समझते हैं।

    आत्मनिर्भर होने के लिए क्या-क्या करना चाहिए

    3. खुद को मोटिवेट करें 

    जीवन में आगे बढ़ना है या फिर रुकना है यह पूरी तरह से एक इंसान के हाथ में होता है, खुद को प्रेरित करना और अपने कार्य के लिए खुद को प्रेरित करना एक इंसान के लिए बहुत ही मददगार होता है जब आप खुद को प्रेरित करते हैं तो आप अपने किसी भी कार्य को कल के ऊपर नहीं डालते हैं बल्कि उसको आज ही खत्म करते हैं

    जीवन में सफलता को हासिल करने के लिए आपको खुद को मोटिवेट करना बहुत ही जरूरी होता है जीवन में आपको किस रास्ते पर चलना है उसका चुनाव आपको खुद को ही करना होता है उस रास्ते पर चलकर अगर यदि आप खुद को प्रेरित करते चले जाते हैं तो आप धीरे-धीरे आत्मनिर्भर बनते चले जाते हैं।

    4. खुद को पूरी तरह से स्वीकार करे

    जब भी हम कोई भी ऐसा काम करते हैं जिस काम के बारे में हमको कोई समझ नहीं होती है तो हम उस समय परेशान हो जाते हैं हमको पता नहीं होता है कि अब हम क्या करें लेकिन उस समय आपको खुद को स्वीकार करना होता है और खुद को यह बोलना होता है कि आज भले ही मैं इस काम को नहीं कर पा रहा हूं लेकिन एक दिन में इस काम को जरूर जरूर कर पाऊंगा, अपने जीवन की हर स्थिति को स्वीकार करे और कभी भी किसी भी विपरीत परिस्थिति से ना घबराए।

    5. अकेले काम करने की आदत डालें 

    आप हमेशा यह चाहते हैं कि आपकी मदद करने के लिए कोई ना कोई इंसान हर समय आपके साथ में उपस्थित होना चाहिए क्योंकि अकेले काम करने में बहुत ज्यादा घबराहट महसूस होती है और बुरा भी लगता है अगर आपके अंदर यह आदत है तो यह आदत आपको कमजोर बनाती है इसलिए हमेशा कोशिश करें,

    किसी भी काम को अकेला करने की और उस काम को पूरा करने की,  यह आदत आपको पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाती है किसी भी काम में किसी भी इंसान के भरोसे ना बैठे रहे अपने उस काम को खुद ही पूरा करें, अगर आप ऐसा करते चले जाते हैं तो अब धीरे-धीरे आत्मनिर्भर बनते चले जाते है।

    6. काम के प्रति ज्यादा जानकारी 

    किसी भी काम के प्रति जितना हो सके उतना आपको जानकारी निकालनी चाहिए, जानकारी आपको आगे बढ़ने में मदद करती है आपके माइंड को पूरी तरह से क्लियर करती है जब आपको किसी काम की अच्छे से जानकारी होती है तो आप उस काम को ज्यादा बेहतर तरीके से कर पाते हैं

    किसी भी काम की अधिक जानकारी होने पर आप खुद के ऊपर निर्भर होते हैं इसलिए हर समय जानकारी को हासिल करते रहे और जीवन में खुद के काम को खुद ही करें।

    इस आर्टिकल के अंदर हमने जाना है कि ” आत्मनिर्भर कैसे बने और इसके अंदर हमने जानना है उन सभी तरीकों को जिनकी मदद से आप भी पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सकते हैं, आज के समय में आत्मनिर्भर बनना हर इंसान के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि किसी भी इंसान के पास में इतना समय नहीं है कि वह आपकी मदद आकर करें, आपको खुद को ही हर चीज में और हर काम में सक्षम बनाना होगा

    जिससे की आप अपने हर काम को खुद कर सके इसलिए आज से ही खुद के ऊपर काम करना शुरू कर दें और अपने आप को बेहतर बनाने के ऊपर काम करें,  उनको अपने जीवन में आज से ही उतारने की कोशिश करें। धन्यवाद

    Previous Articleस्वस्थ रहने की 8 बेहतरीन टिप्स
    Next Article अकेले रहने वाले लोगो के गुण
    Mahesh Yadav
    • Website
    • Facebook
    • X (Twitter)
    • LinkedIn

    Mahesh Yadav is a software developer by profession and likes to posts motivational and inspirational Hindi Posts, before that he had completed BE and MBA in Operations Research. He has vast experience in software programming & development.

    Read Below Posts

    8 Mins Read

    जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या चीज आपके अंदर होनी चाहिए

    Read More
    8 Mins Read

    भगवान लक्ष्मण के जीवन के 10 रोचक तथ्य

    Read More
    8 Mins Read

    चतुर और चालाक कैसे बने

    Read More
    Leave A Reply Cancel Reply

    Latest Posts
    April 24, 20254 Mins Read

    नए लोगों से बात करने के तरीके

    March 10, 20228 Mins Read

    जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या चीज आपके अंदर होनी चाहिए

    February 26, 20228 Mins Read

    भगवान लक्ष्मण के जीवन के 10 रोचक तथ्य

    February 25, 20228 Mins Read

    प्रकृति के पांच तत्वों का महत्व

    1 2 3 … 49 Next
    Categories
    • Biography (7)
    • Education (2)
    • Health (29)
    • Hindi poem (1)
    • Hindi Story (35)
    • Interesting Facts (1)
    • love life (5)
    • Marketing (6)
    • Motivation (60)
    • Motivation in Hindi (117)
    • Random post (6)
    • Sports (1)
    • SUCCESS (58)
    • Time Management (4)
    About Aavomi
    Stay Positive Always!!
    Recent Comments
    • positivebate.com on सफल जीवन जीने के 7 बहुमूल्य नियम
    • success Ka Gyan on 100+ Best Motivational Quotes for students in Hindi l विधार्थियों के लिए बेस्ट मोटिवेशनल क्वोट्स
    • Rahul giri on 5 Best moral stories in Hindi for class 7~Hindi stories for class 7
    • Gayatri on 10 महत्वपूर्ण जीवन के पाठ जो हम भगवद गीता से सीख सकते हैं

    Subscribe to Updates

    Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Contact Us
    • Guest Column
    • Sitemap
    • All Posts
    Copyright © Aavomi.com 2013 - 2025 . All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.