Life में हर इंसान करना तो बहुत कुछ चाहता है लेकिन असल में बहुत ही कम ऐसे लोग होते है जो की कुछ बड़ा कर पाते है। तो ऐसा क्या होता है जिससे की हम एक जगह जाकर रुक जाते है।
Life Success Story In Hindi
इस दुनिया में 90% से भी ज्यादा लोग वो काम करते है जो की करना उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं है सिर्फ 10% ही ऐसे लोग है जो की अपने interest के अनुसार कुछ कर रहे होते है अगर आप जो कर रहे हो, वो आपको पसंद नहीं है तो आपको कभी सफलता हासिल नहीं होगी।
अपने लिए एक सही Career Chose करे:-
एक बहुत बड़ी problem है जो की हमको धीरे-धीरे समझ आ रही है कि आप अपना एक goal set कर देते है और उसको पूरा करने की पूरी कोशिश करते है
लेकिन आप अकेले नहीं हो लाखो लोगो ने भी वही goal set किया हुआ है तो क्या goal set होने से पहले कुछ होना चाहिए या फिर सीधा ही goal set हो जाना चाहिए।
हम जैसा अपने आस-पास के लोगो को देखते है और वो जैसे होते है हम असल में वैसे ही बनने की कोशिश करते रहते है हम कभी भी ये नहीं सोचते है कि मैं खुद क्या कर सकता हूँ और मेरा किसमे interest है।
जैसे-जैसे हम बड़े होते जा रहे है वैसे-वैसे हमारी सोच छोटी होती चली जा रही है और हर कोई graduation से निकल कर सिर्फ और सिर्फ job के बारे में सोचता है कि मुझे बस job मिल जाये।
अब धीरे-धीरे उन सभी career में भी competition बढ़ गया है जिसमे हम जाना चाहते है और उसके साथ उन job में भी competition बढ़ गया है. इसके साथ-साथ pressure भी बढ़ता है और फिर confusion बढ़ता है।
ये एक ऐसी race है जिसमे जितना मर्जी चाहे भाग लो आपसे तेज भागने वाले हजारो मिल जायेगे तो हम कभी भी goal set करने से पहले कुछ ऐसी बाते होती है जो हम सोचते ही नहीं है। यही सारी की सारी problem की जड़ है।
क्या हमारी life एक कहानी की तरह नहीं है हमको कैसी कहानी सुनने में मजा आता है जो interesting होती है जिसमे कुछ कमाल का हो रहा होता है एक ऐसी कहानी जिसमे पूरी दुनिया जो काम कर रही है वही काम आप पूरी ज़िंदगी करते रहते हो। .
जब हम दुसरो की ऐसी बातें सुन भी नहीं सकते है और सोचो ऐसी कहानी हमारी खुद की हो तो सब कुछ कितना boring होगा या फिर हम कुछ ऐसा काम करते है जो की हमारी पसंद का हो और हमको उसको करने में भी मजा आता हो।
अपने Passion को Profession कैसे बनाते है ?
हमारे अंदर ये confusion बहुत बड़ा है कि क्या अपने passion को profession बनाना चाहिए या फिर नहीं ये दोनों चीज़े अलग-अलग है हम इनको mix कर देते है और बैठ कर फिर सारी ज़िंदगी रोते रहते है.
profession उसको बनाना चाहिए जिसमे demand बहुत ज्यादा हो और supply कम हो तो अब आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है वहाँ से असल में आप बहुत आगे जा सकते हो।
जब आप ऐसा करते हो तो आपकी डोर आपके हाथ में होती है आप अपने लिए खुद निर्णय ले रहे होते हो और जीवन में वो ही सबसे जरुरी है जब इस तरह से हम छोटे-छोटे steps उठाते है तो एक नई कहानी की शुरुआत होती है।
अब अगर मान लो आपका पसंद है singing और आप कहो की मुझको singing से पैसे कमाने है अगर गाना गा कर सिर्फ पैसा कमाना चाहते हो तो आपको कभी सफलता नहीं मिलने वाली है क्योकि ये दोनों अलग-अलग चीज़ है।
ऐसा काम करना चाहिए जिसमे आपका interest हो जब आप इस तरह से काम करते है तो आपको उस field में कुछ नजर जरूर आएगा और फिर उस पर काम किया जाये और उस काम में छोटे-छोटे steps उठाये तो वहाँ पर fail होना असंभव है।
इस दुनिया में कितना कुछ है करने लायक बस mind खुला होना चाहिए हमको बस gaps ढूंढ़ने है और उनको अपने interest से connect करना है और उस काम को करते चले जाना है हमको ये देखना है कि किस चीज़ की ज्यादा demand है और उसको मैं किस तरह से पूरा कर सकता हूँ।
अगर अपनी जरुरत के हिसाब से चले तो आपकी डोर और किसी के हाथ में होगी वो आपसे जो चाहे वो करवा सकता है लेकिन इस दुनिया की जरुरत को समझा की क्या सबसे जरुरी है किस काम की सबसे ज्यादा जरुरत है और उसको आप पूरा करो और इस तरह करो की और कोई भी ना कर पाए तो ये पूरी दुनिया आप पर depend हो जाएगी।
अपने Interest को कैसे पहचानते है ?
सबसे पहले तो हमको अपने interest को जानना होगा और वो कैसे पता लगेगा बैठे रहने से नहीं information से, जितनी ज्यादा information होगी उतना ही हम नया try करेंगे।
हमारे अंदर जाने-अनजाने कुछ ऐसी बाते और कुछ ऐसे career feed कर दिये गए है जिनसे बाहर हम कभी जाने की सोचते ही नहीं है बस उसी में उलझकर रह जाते है।
किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले हमको खुद को पहचानना बेहद जरूरी है. कोई भी काम करने से पहले आपको एक बार ये जरूर सोच लेना चाहिए कि क्या आप इस काम के लिए सही हैं या फिर काम को सही ढंग से कर भी पाएंगे या नहीं इसलिए किसी भी फील्ड में काम करने से पहले एक बार खुद का आंकलन जरूर कर लें और जिसमें आपका interest है वही काम करें।
लाइफ में आगे बढ़ने के लिए एक सही सोच का होना हमारे लिए बहुत ही जरुरी होता है जब किसी काम के प्रति हमारी एक सही सोच होती है तो समय के साथ हमारा interest बढ़ता ही चला जाता है।
आप अगर कोई भी ऐसा काम कर रहे होते है जिसमे आपका कोई interest नहीं होता है लेकिन उसको करना आपकी मज़बूरी है और दूसरी तरफ एक ऐसा काम जिसको करना आपकी पसंद है तो लाइफ में उसको आपको करते रहना चाहिए क्योकि जीने के लिए भी कोई-न-कोई वजह और inspiration तो हमको चाहिए ही होती है जो हमको वो काम करके मिलती है।
ज़िंदगी आपको वो नहीं देगी जो आप चाहते हो, चाहते तो आप बहुत कुछ हो की सब कुछ मिल जाये मुझे, ज़िंदगी आपको हमेशा वो देगी जो आप deserve करते हो।