” पैसा कमाना और पैसा संभालना दोनों अलग बात है “
सबसे पहले एक बहुत बड़ी बात जो की हमको समझनी होगी, हमारा जो भी education system है, या जो भी बचपन से हमको सीखाया गया है वो पूरा focus सिर्फ एक ही चीज़ के ऊपर है वो है कि पैसा कमायो।
पैसा कमाने पर तो सबका focus है लेकिन उससे से बहुत जरुरी एक और चीज़ है जिस पर किसी का focus नहीं है, पैसा कमाने से भी ज्यादा important है,
” पैसा बचाना ” और असल में उससे भी ज्यादा important है कि आपने जो पैसा बचाया उसको किस तरह से invest किया ?
हम सभी को आर्थिक रूप से सुरक्षित रहना बहुत ही पसंद है, पैसा बचाना कुछ ऐसा है जिसकी हर व्यक्ति को आदत होनी चाहिए, फिर भी, बहुत से लोग कम बचत करते हैं और अधिक खर्च करते हैं। कुछ बहुत बुनियादी अभी तक प्रभावी तरीके हैं; जिसके इस्तेमाल से कोई भी पैसा बचाना शुरू कर सकता है।
पैसे बचाने पर हमेशा आपका जोर होना चाहिए. इसी से आप अपने financial लक्ष्याें को हासिल कर पाएंगे. अगर आप बचत नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।
1 . अपने financial लक्ष्य बनायें :-
सबसे पहले आप छोटी और लंबी अवधि के financial लक्ष्य बनायें, इससे आप कमाई और खर्च के बीच संतुलन बना सकेंगे. क्या आपको कार खरीदना है, घर बनाना है, बच्चे की पढ़ाई/शादी के लिए फंड जुटाना है?
जब आपको पता लग जाता तो इसके लिए बचत बहुत जरूरी है, लक्ष्य सामने होने पर बचत करना आसान हो जाता है. आपमें उस लक्ष्य को पाने के लिए एक प्रेरणा जागती है, हो सकता है कि financial लक्ष्य पाने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करना पड़े।
2 कर्ज से जल्द छुटकारा पायें :-
आपको अपने सभी कर्ज जल्द चुकाने की कोशिश करनी चाहिए. आपके पास जो भी नकदी हो या बोनस आदि के रूप में आमदनी हो, उससे महंगे लोन को खत्म करने के प्रयास करें. क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते वक्त कोशिश करें कि सारा बिल एक बार में चुका दिया जाये।
अगर आपने सिर्फ न्यूनतम रकम का भुगतान किया तो बाकी बचे रकम पर आपको मोटा ब्याज चुकाना होगा, कर्ज कभी भी आपको जीवन में अमीर नहीं होने देगा।
3 . इमरजेंसी फंड बनायें :-
बचत के साथ वित्तीय सुरक्षा भी जरूरी है, आप सबसे पहले अपने लिए इमरजेंसी फंड बनायें, यह किसी आकस्मिक स्थिति में आपके लिए कवच का काम करता है।
बहुत से financial सलाहकार कहते हैं कि इमरजेंसी फंड के रूप में कम से कम छह महीने का घर खर्च रखने से आपात स्थिति में आपको इससे मदद मिलती है. आप वास्तव में दोस्तों, रिश्तेदारों या सहकर्मियों से उधार मांगने से बच जाते हैं, आप इस फंड को saving के तौर पर रख सकते हो।
हमारे लिए पैसा एक बहुत ही मूल्यवान चीज है और वो होना भी चाहिए क्योंकि बिना पैसे के कोई भी इन्सान इस दुनिया में survive भी नहीं कर सकता है।
पैसे कमाना और खर्च करना बड़ा आसान काम है लेकिन पैसे कमाकर उन पैसो में से कुछ पैसा Save करना हम लोगो के लिए थोडा कठिन हो जाता है. कई लोग ऐसे होते है जो अपनी Salary मिलते ही सारा पैसा खर्च कर देते है और महीने के आखिरी दिनों में कुछ पैसो के लिए भी मोहताज हो जाते है।
हमारे पास जो save money होती है वह हमारे आपात स्थिति के वक्त काम आ जाती है, जैसे घर पर कुछ काम का हो जाना, किसी फंक्शन का होना, शादी में जाना या परिवार में किसी का बीमार हो जाना, ऐसे मौके पर पैसो की काफी जरूरत पड़ जाती है और तब अगर आपके पास पैसा सेव हुआ होगा तो आपके काम आ जायेगा. वैसे भी पैसा आपके जेब में होगा तो वह आपके कुछ न कुछ काम आता ही रहेगा. इस दुनिया में वैसे भी पैसे के बिना कुछ भी काम निकालना मुश्किल होता है।
सबसे बड़ी परेशानी यही आती है कि अपने Job से कमाए गये पैसो में से धन की बचत कैसे करे, पैसो की सेविंग के लिए हर व्यक्ति अपना mind लगाता है। कई लोग इसमें कामयाब हो जाते है लेकिन अधिकतर पैसे बचाने में पीछे ही रहते है।
सैलरी से अधिक खर्च न करे :-
अधिकतर वे लोग पैसो की हमेशा तंगी में रहते है जो लोग अपनी सैलरी का दोगुना पैसा खत्म कर देते है यानी अगर आपकी सैलरी 20 हजार रुपये है और आपके खर्चे 40 हजार के हैतो यह आपके पूरे बजट को बिगाड़ देगा और आप बिलकुल भी सेविंग नहीं कर पाएंगे।
आप महीने का जितना भी कमाते हो हमेशा उससे कम ही खर्च करे, यह याद रखे की पैसो का बहुत अधिक महत्व है, अगर आपको अपने खर्च को बढ़ाना है तो आपको अपनी कमाई को बढ़ाना होगा।
पैसो की कीमत पहचाने :–
यह बात वैसे बहुत ही कॉमन है जो हर व्यक्ति जानता है की पैसा बहुत अधिक कीमती है,पैसा हम लोगो के लिए वह कारगर हथियार की तरह है जिससे हम अपने लिए कुछ भी आराम देने वाली वस्तुएं और चीजे खरीद सकते है।
इसलिए इसे हमेशा उन्ही चीजो पर खर्च करे जिन्हें लेना आपके लिए बहुत जरुरी है. कभी भी बेमतलब की चीजे ना ख़रीदे. आप वही चीजे Purchase करे जिनकी आपको बहुत अधिक जरूरत हो, आराम दायक चीजे या फ़ालतू की चीजे आपको कुछ पल की ख़ुशी जरुर दे सकती है लेकिन यह आपको पैसो की तंगी जरुर करा देगी।
पैसो को इन्वेस्ट जरुर करे :–
पैसो की बचत के लिए आपको अपना पैसा इन्वेस्ट जरुर करना चाहिए,आप अगर अपना पैसा बैंक में जमा करोगे तो वहां से आपको कम ही Interest मिलेगा। वही कुछ पैसा अगर कही सही जगह इन्वेस्ट करोगे तो आपको ज्यादा फायदा हो सकता है, आपको सिर्फ दिमाग ये लगाना है कि कहाँ से आपको high return मिल सकता है।
इन्वेस्टमेंट के अंदर बहुत बड़ी ताकत होती है, जब आप एक सही जगह पर अपना पैसा invest करते हो तो वह से आपको एक-दम से return नहीं मिलता है, वहाँ पर आपके अंदर धैर्य होना चाहिए।
पैसो के मामले में थोडा स्मार्ट बने और पैसो को बचाना सीखे, आज इस दुनिया की हालत ऐसी है की 80% दौलत आज 10% लोगो के पास है वही 20% दौलत 90 % लोगो के पास है, इसका मतलब यही है कि अमीर लोग जानते है कि पैसे कैसे कमाए जाते है और उसकी सेविंग कैसे की जाती है।
आपको अगर पैसे कमाकर अमीर बनना है और पैसो की सेविंग करनी है और आपको पता होना चाहिए कि अपने पैसे को किस समय पर लगाना है और किस समय पर invest करना है पैसा कमाना और पैसा संभालना दोनों अलग बात है।