Real Life Inspirational Story In Hindi
जब भी कोई इंसान हमे सिर्फ हमारे नाम और हमको हमारी पहचान से पहचानता हैं और सिर्फ़ हमारे नाम और पहचान से बुलाता हैं तो हमे अपने आप के उपर बहुत ही गर्व महसूस होता हैं।
इस दुनिया में हर कोई यही चाहता हैं कि उसकी अपनी एक पहचान हो और वो अपनी पूरी लाइफ अपनी पहचान के साथ जिये। मेरी नजर में इस दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है जो कि ये नहीं चाहता हो, लेकिन सवाल तो ये हैं कि हम अपनी पहचान आखिर बनाए तो बनाए कैसे ?जीवन में हमको ऐसे कौनसे-कौनसे कार्य है जिसको करके हम अपनी एक अलग पहचान बना सकते है।
दुनिया के हर इंसान की चाह हैं अपनी पहचान बनाना, हर किसी की सोच होती हैं कि उसको एक अलग पहचान से जाना जाये, लोग उसे इज्जत दे, उसे सम्मान दे। लेकिन असल में इज्जत और सम्मान सभी को नहीं मिल पाता हैं। और इसके कई कारण हो सकते हैं।
Actual में “इज्जत कमाने में सालो लग जाते है और गंवाने में बस एक पल ” बस इसी तरह हम जीवन में इज्जत और सम्मान पाने के लिए कई तरह के अच्छे कार्य करते हैं, पर हमारी कुछ बुरी आदतों के कारण सब-कुछ मिटटी में मिल जाता हैं। तो आइये जाने अपनी पहचान सबसे अलग और अच्छा कैसे बनाये ?
अपनी पहचान पूरी तरह से आपके behavior और आपकी thinking पर निर्भर होती है। हम खुद के लिए क्या सोचते है, society के लिए क्या सोचते है इससे हमारी लोगों में एक पहचान बनती हैं। ऐसे तो पहचान सभी की होती हैं, पर सोसाइटी में ऐसे कुछ ही लोग होते हैं जिसे लोग सबसे ज्यादा respect देते है।
अपने Behavior को Situation के अनुसार बदलना सीखे :-
हर किसी का अलग-अलग behavior होता हैं, पर आपने कभी गौर किया होगा कुछ अच्छे लोगो के behavior में कुछ समानता होती हैं जो उन्हें और लोगो से अलग बनाती हैं।
इसलिए आप भी अपने behavior में change लाना आज से और अभी से शुरू करे। साथ ही इसकी शुरुवात घर के लोगो से करे। क्योकि हर अच्छे काम की शुरुवात घर से होती हैं। जब आपको घर वाले दिल से इज्जत और सम्मान दे तो बाहर में भी बनेगा।
अगर आप कही पर job कर रहे होते हो तो वहाँ पर behavior का role बहुत बड़ा होता है, और आप एक company चला रहे होते है तो आपका behavior आपके employer के साथ कैसा है, जो कि एक company की success के लिए बहुत ही जरुरी होता है।
एक इंसान के successful होने में सबसे बड़ा role उसके behavior का ही होता है, जरुरी ये है कि आपका सामने वाले के साथ behavior कैसा है लेकिन उससे भी जरुरी है कि आपका खुद के साथ behavior कैसा है। ये बात हमको समझना बहुत ही जरुरी है।
खुद को Special समझे :-
सबसे पहले आपको ये मानना होगा कि दुनिया में सभी लोगो का दिमाग और सोच एक जैसा नहीं होता है। और ये सच है कि हर किसी का सोच अलग होता हैं। तो इसका मतलब है कि आप सभी एक दूसरे से Special और Unique हो। अब आप अपने आपको Special कह सके हो पर ये तभी होगा जब आप अपने आपको ये समझे।
किसी भी इंसान की नजरो में उठने से पहले आपको अपनी नजरो में उठना होगा, क्योकि आप जब तक अपनी खुद की value नहीं समझेंगे, तब तक कोई भी आपकी value नहीं करने वाला है।
दुनिया आपकी कद्र (value) बाद में करेगी, पहले आप अपनी क़द्र करना सीखो। अगर आप खुद ही अपने आप को कमजोर और बेकार, नाकारा या नालायक समझोगे तो फिर बताओ कोई दूसरा भला क्यों आपकी क़द्र करेगा।
समाज में केवल दो तरह के लोगो को महत्व दिया जाता है जो अपनी कुछ न value रखते है या जिन्होंने अपनी लाइफ में कुछ ऐसा मुकाम हासिल किया हो जो कोई और न कर पाया हो या फिर वो इंसान बहुत ज्यादा अमीर हो।
हमेशा कुछ अलग और कुछ नया करने का सोचे :-
आज के समय में लोग एक ही काम को बार-बार करते है अगर वो काम सबसे डिफरेंट हो तो भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि संभालना मुश्किल हो जाता है। वैसे ही आपको अपने काम में कुछ अलग करना होता है।
आपको पता है कि आप वो काम कर रहे हो जो दुनिया में बहुत लोग कर रहे है तो ऐसे में आपका competition बहुत बढ़ जाता है पर अगर आप वही काम कुछ अलग अंदाज में करे तो वो काम औरो से अलग हो जाता है। इसलिए हमेशा कुछ अलग करने का सोचे।
दोस्तों क्या आप जानते है कि दुनिया से हटकर सोचना बहुत आसान है पर आप वो कभी नहीं कर पाते है उसके बहुत से कारण है, जो लोग, लोगो से कुछ अलग सोच रखते है वे हमेशा आगे बढ़ते है… चाहे उन्हें आगे बढ़ने में बहुत सी तकलीफो का सामना करना पड़ता है पर वो आगे जरूर बढ़ते है।
ऐसा इसलिए होता है क्योकि वो लोग हमेशा कुछ अलग और कुछ नया करने के बारे में सोचते रहते है और उस काम को साथ-साथ करते भी रहते है।
दूसरों की Respect करना सीखे :-
दूसरों का सम्मान करें और सम्मान पाएं: आप दूसरों को जितना सम्मान देंगे उतना ही आपको लोगों से सम्मान मिलेगा। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि लोग आपका आदर करें तो पहले आप लोगों को इज्जत देना सीखें। मतलब, आप जैसा व्यवहार चाहते हैं, वैसा ही व्यवहार दूसरे लोगों के साथ करें।
लोग जितनी इज्जत आपको देते हैं, उनको उतनी इज्जत जरूर दें। किसी का अपमान करके आप उसके दिल में अपने लिए जगह नहीं बना सकते। आप तभी लोगों का दिल जीत सकते हैं जब आप उन्हें प्यार देना जानते हो। तभी आप उसे प्यार देने के लिए जज कर सकते हैं।
अपनी कहानी खुद लिखे और अपनी सोच को बड़ा रखे :-
आपकी विचारधारा कैसी है इस पर औरों का आप से मिलना जुलना, आपके साथ कैसा व्यवहार करना depend करता है। तो अपने विचारों को सुधारे। याद रखें हम जो सोचते है वैसा ही हमारे साथ होता है।
आपकी भावना कैसी है इस पर आपकी पहचान बनती है। आप किसी को मदद देना चाहते है लेकिन अपने अहम् की वजह से आप कर नहीं पाते है इसलिए आपको अपनी भावनाओं को पहचानना होगा।
अगर आप सोचते है के आप कर सकते है तो आप कर सकते है और अगर आप सोचते है के आप नहीं कर सकते तो आप नहीं कर सकते।
कुछ काम को हम पसंद करते है और कुछ काम को हम ना पसंद | अगर आप जिस काम को पसंद करते है उस ही काम का बिज़नस करे या फिर जिस काम का बिज़नस करते है उस ही को अपनी पसंद बना ले तो आप जल्द ही अपने आप को सफलता के करीब पाओगे।
“जो जरुरी है उससे शुरुआत करे,
फिर जो मुमकिन है वह करे,
आप अचानक पाएँगे कि,
आप नामुमकिन काम भी करने लगे है
कभी भी दिखावे के लिए कोई काम न करे।
अगर आपको actual में अपनी एक खास पहचान बनानी हैं तो आप जो भी करे वह कभी भी दिखावे के लिए ना करे, लोगो को बेवकूफ बनाने का कोशिश न करे, क्योंकि दिखावे के लिए अगर आप कुछ भी करेंगे, आप उस काम को पूरे दिल से कभी भी नहीं कर पाएंगे। और अगर आप कोई भी काम दिल से नहीं करेंगे तो आपका वह काम perfect नहीं होगा। इसलिए आप वही करे जिस काम को आप तहे दिल से कर सकते हैं। तभी आप लोग अपनी एक पहचान बनाने में सफल हो पाएंगे।