एक गरीब इंसान अपनी गरीबी से परेशान होकर अपना जीवन समाप्त करने नदी पर गया, और वहाँ पर उसको एक साधु मिला, उस साधु ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।
साधु ने युवक की परेशानी सुनकर कहा-मेरे पास एक जादू है जिससे एक ऐसा जादुई मटका बन जाएगा, और तुम जो भी उस जादुई मटके से मांगोगे वो जादुई मटका तुम्हारी उस इच्छा को पूरी कर देगा, पर जिस दिन वह मटका फूट गया उसी समय जो कुछ भी उस मटके ने तुमको दिया होगा वह सब- कुछ गायब हो जाएगा।
अगर तुम मेरी 2 साल तक सेवा करो तो यह मटका मैं तुम्हें दे सकता हूं और अगर 5 साल तक तुम मेरी सेवा करो तो मैं यह मटका बनाने की शक्ति भी तुम्हें सीखा दूंगा। बोलो तुम क्या चाहते हो?
उस इंसान ने कहा-महाराज मैं तो 2 साल ही आपकी सेवा करना चाहूंगा, मुझे जल्द से जल्द बस यह मटका चाहिए, मैं इसे बहुत संभाल कर रखूंगा और कभी फूटने नहीं दूंगा।
इस तरह 2 साल सेवा करने के बाद युवक ने वह जादुई मटका प्राप्त कर लिया और अपने घर पहुंच गया। उसने मटके से अपनी हर इच्छा पूरी करवानी शुरू कर दी, महल बनवाया, नौकर-चाकर मांगे, सभी को अपनी शानो-शौकत दिखाने लगा, सभी को बुला-बुलाकर दावतें देने लगा और बहुत ही विलासिता का जीवन जीने लगा, उसने शराब भी पीनी शुरू कर दी और एक दिन नशे में मटका सिर पर रख नाचने लगा और ठोकर लगने से मटका गिर गया और फूट गया।
मटका फूटते ही सब कुछ गायब हो गया और वो पहले की तरह ही गरीब बन गया, अब युवक सोचने लगा कि काश मैंने जल्दबाजी न की होती और घड़ा बनाने की शक्ति सीख ली होती तो आज मैं फिर से कंगाल न होता।
भगवान हमें हमेशा 2 रास्ते पर रखता है एक आसान-जल्दी वाला और दूसरा थोड़ा लम्बे समय वाला पर गहरे ज्ञान वाला, यह हमें चुनना होता है कि हम किस रास्ते पर चलें। ‘‘कोई भी काम जल्दी में करना अच्छा नहीं होता बल्कि उसके विषय में गहरा ज्ञान आपको अनुभवी बनाता है।’’
इस कहानी से हमको दो चीज़े सीखने को मिलती है एक तो कभी भी किसी भी काम में इतनी जल्दी मत करो कि आपको एक समय पर सबकुछ ही खोना न पड़ जाये।
इस कहानी से हमको दूसरी सीख ये मिलती है कि कभी भी किसी इंसान के ऊपर या फिर किसी बाहरी चीज़ पर पूरी तरह से depend मत रहो, क्योकि कोई भी चीज़ किसी भी समय पर बदल सकती है।
अगर हमारे पास कोई skill होती है,तो हम किसी भी कार्य को बड़े ही आसानी से कर सकते है, क्योकि वो skill आपकी अपनी खुद की होती है जिसको की कोई छीन नहीं सकता है।
हम हमेशा एक अमीर इंसान को देखकर उसके जैसा बनने की कोशिश में लगे रहते है, फिर चाहे हमसे उस इंसान का नुकसान ही क्यों न हो जाये, पर अपनी skill के ऊपर काम नहीं करते है।
जीवन में किसी अमीर इंसान की जिंदगी को देखकर अपना जी मत जलाना, ऐसा करने पर आप कभी भी अपने जीवन में अमीर नहीं बन सकते हो, क्योकि वो सोच आपके अंदर गलत विचार डाल देती है।
हम हमारे आस-पास में बहुत से अमीरो को देखते है, उनके रहन-सहन को, उनको lifestyle को, एक गलत विचार वाले इंसान के mind में उसको देखकर ये ख्याल आएगा की मैं किसी तरह से उसको दबाकर उसकी जगह पर आ जाऊ, लेकिन धर्म आपको किसी अमीर की हत्या करके अमीर होने से रोकता है।
इस दुनिया में दो mindset वाले इंसान होते है एक तो जो अपने दम पर, मेहनत करके कुछ हासिल करना चाहता है और दूसरा एक successful इंसान को दबाकर अमीर बनना चाहते है।
जब एक इंसान की ऐसी सोच हो जाती है तो हमारा धर्म हमको ये करने से रोकता है, किसी इंसान को दबाकर ऊपर उठना एक गलत बात होती है।
हर इंसान को जीवन में आगे बढ़ने का हक़ होता है, उसको अपने लिए कुछ ऐसे कार्य करने होते है जो की उसको अमीरी की तरफ लेकर जाये।
“महान बनने की चाहत तो हर एक में हैं…
पर पहले इंसान बनना अक्सर लोग भूल जाते हैं…”
“किसी शांत और विनम्र व्यक्ति से अपनी तुलना करके देखिए,
आपको लगेगा कि, आपका घमंड निश्चय ही त्यागने जैसा है।
अपनी इच्छा को बदलो :-
हमारा सारा ध्यान बाहरी दुनिया की तरफ होता है, उस ध्यान को आपको अपनी तरफ लेकर आना है, ध्यान में आप पाएँगे कि मन स्वयं की गहराई में पहुँच जाता है।
जब आप ध्यान की स्थिति में पहुँचते हैं तो उस समय आप के मन में उठ रहे विचार समाप्त हो जाते हैं। विचार कई तरीकों से मन में उत्पन्न होते हैं और आपको गलत दिशा में लेकर जाते है।
इच्छा का अर्थ है कि आपको वर्तमान का समय ठीक नहीं लग रहा है, आप जो चाहते है वो हो नहीं रहा है, इच्छाएँ मन में तनावों को जन्म देती हैं। इच्छा आपको गलत track पर लेकर जाती है।
आपका आपकी इच्छाओं पर कोई नियंत्रण नहीं होता है। यहाँ तक कि आप स्वयं को यह कहें कि, “इच्छाएँ दुःख का कारण हैं। मेरी कोई इच्छा नहीं होनी चाहिए l
आप इस समय पर अपना जीवन किसी इंसान को देखकर जी रहे होते है, अगर आप इस तरह से जीते हो तो आपके अंदर सामने वाले इंसान के प्रति गलत भावना पैदा होनी ही होनी है।
अगर आप अपना जीवन खुद को देखकर जीना चाहते हो तो आप जिसके भी साथ भी जुड़ेंगे वहाँ पर आनंद की अनुभूति को महसूस करेंगे, उस समय आप सामने वाले के साथ दिल से जुड़ रहे होते है।
जब आपके अंदर किसी के लिए भी कोई गलत इच्छा या फिर गलत भावना नहीं होती है तो आप सामने वाले इंसान के साथ पुरे दिल से जुड़ते हो और जीवन में आगे बढ़ते हो।
इस दुनिया में अगर आप अपनी जरूरतों के हिसाब से चलते हो तो आपकी life बहुत ही आसान होती चली जाती है और अगर आप अपनी इच्छाओ के हिसाब से चलते हो तो आपको इस दुनिया की कोई भी ताकत बर्बाद होने से नहीं रोक सकती है।
कहते है इस दुनिया के हर इंसान की जरूरतों को बहुत ही आसानी से पूरा किया जा सकता है लेकिन इच्छा किसी भी एक इंसान की पूरी नहीं की जा सकती है क्योकि इच्छाओ का कभी कोई अंत नहीं होता है। इच्छाए समय के साथ बढ़ती ही चली जाती है।
इच्छा की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है क्योकि एक सही इच्छा इंसान बेहतर से बेहतरीन इंसान बना सकती है और एक गलत इच्छा इंसान को एक गलत इंसान बना देती है।
हमको अपनी इच्छा को सिर्फ उतनी ही value देनी चाहिए जहाँ तक हम उनको पूरा कर सकते है,वरना वो ही इच्छा हमारे जीवन को बहुत जल्द बर्बाद भी कर देती है।