एक इंसान अपने जीवनभर इच्छाओं और कामनाओं के पीछे भागता रहता है, जीवन में कुछ हद तक तो इच्छाओं की पूर्ति हो जाती है, पर मनुष्य की सभी इच्छाओं की पूर्ति नहीं हो पाती है क्योकि एक “इच्छा” कुछ नहीं बदलती, एक “निर्णय” कुछ बदलता है, लेकिन एक “निश्चय” सब कुछ बदल देता है।
Right Decision Change Life In Hindi
मनुष्य के जीवन में जब इच्छाओं की पूर्ति हो जाती है, तो वह ख़ुशी से पागल हो जाता है लेकिन जब इच्छा की पूर्ति नहीं हो पाती है तब वह ईश्वर को दोष देने लगता है और अपना सारा दोष किसी और पर निकालता रहता है।
वर्तमान में इस युग में लोग अपने मन में बहुत बड़ी-बड़ी इच्छाओं पालने लगे हैं। ऐसी-ऐसी इच्छा करते हैं, जिनके बारे में वो स्वयं जानते हैं कि वे शायद ही कभी पूरी हो सकें।
भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि रजोगुण से उत्पन्न यह इच्छा मनुष्य को बहुत परेशान करने वाली है क्योकि ये इंसान की वो मनोकामना होती है जिनकी पूर्ति कभी भी नहीं की जा सकती है।
इस दुनिया में इच्छा अनंत है। व्यक्ति कि इच्छाएं अनंत हैं जो कि चाहकर भी पूरी नहीं होती है, इस दुनिया के हर इंसान की आवश्यकता की पूर्ति हो सकती है लेकिन मनुष्य की इच्छाएं कभी पूरी नहीं होती है।
इच्छाएं कभी भी मरती नहीं है बल्कि समय के साथ बढ़ती ही चली जाती है असल में इच्छाएं ही हमारे जीवन को control कर रही होती है और हम इनके अनुसार चलते ही रहते है।
जब इच्छाएं एक इंसान के जीवन के ऊपर heavy हो जाती है तो वो इंसान को अंदर से कमजोर करने लग जाती है जिसकी वजह से decision power कमजोर होने लग जाती है क्योकि हमारे अंदर अनंत इच्छाएं जाग्रत होने लग जाती है।
एक सही निर्णय हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल देता है :-
अगर अपनी इच्छाओं को कम करना है तो हमारे अंदर निर्णय लेने की power होनी चाहिए क्योकि एक गलत इच्छा को सिर्फ एक सही निर्णय ही बदल सकता है अगर हम सही समय पर एक निर्णय नहीं लेते है तो हम एक गलत track को पकड़ लेते है जो हमारे जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है
प्रत्येक व्यक्ति की निर्णय लेनें कि क्षमता अलग-अलग होती हैं, प्रत्येक दिन हमें कई कार्य करनें पड़ते हैं, जिसके लिए हमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लेनें पड़ते हैं, यदि हमारा निर्णय सही हैं, तो हमारा कार्य प्रभावशाली होगा और हमको उसका लाभ प्राप्त होगा, यदि हमारा निर्णय गलत होगा तो हमारे कार्य करने की प्रवर्ति भी गलत होगी।
आपको अपने अंदर कम समय में सही निर्णय लेनें कि क्षमता को विकसित करना होगा क्योकि ये quality जिस इंसान के अंदर होती है वो अपनी life की हर problem को आसनी से face कर पाता है।
किसी भी कार्य के लिए लिया गया एक निर्णय आपके उस कार्य के भविष्य को तय करता है क्योकि सही दिशा में लिया गया एक निर्णय आपके जीवन को आसान बना देता है और गलत दिशा में लिया गया निर्णय आपके जीवन को गलत बना देता है।
कोई भी निर्णय लेते समय हमको अपनी भावनाओं पर control करना आना चाहिए चाहिए, यदि आप भावनाओं में जाकर कोई भी निर्णय लेते है तो आप एक अच्छा निर्णय नहीं ले पाएंगे और उस एक गलत निर्णय के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, जिससे आपको मान-सम्मान और धन की भारी हानि हो सकती हैं।
कोई भी निर्णय लेते समय हमको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और न ही अधिक समय लेना चाहिए,क्योंकी वहाँ पर हमारी इच्छाए हम पर heavy होने लग जाती है।
जिस प्रकार का आपको निर्णय लेना है उसके लिए उसको उतना ही समय देना चाहिए, यदि कोई बहुत बड़ा निर्णय लेना है, तो उसके लिए आप उसको थोड़ा ज्यादा समय दे सकते है लेकिन अगर कोई छोटा निर्णय है, तो उसके लिए कम समय देना भी ठीक होता है |
हम अपने जीवन में बहुत बड़े-बड़े निर्णय ले लेते है लेकिन जब उनको पूरा करने की बारी आती है तो हम पीछे हटने लग जाते है वहाँ पर उस कार्य को न करने की बहुत सी वजह हमारे सामने होती है उस समय वहाँ पर हमको एक बहुत बड़ा संकल्प लेना होता है, एक ऐसा संकल्प जो की हमारे mind को पूरी तरह से clear कर दे।
संकल्प की शक्ति :-
संकल्प की शक्ति इस दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती है, मेहनत को प्रेरित करके इंसान को जीवन में आगे बढ़ाने वाला तत्व संकल्प ही होता है।
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। मन में ठान लिया कि हमें जीतना है, तो जीत के लिए जी-जान से तैयारी शुरू हो जाती है। जीवन को महान बनाने के लिए मनुष्य निरंतर प्रयत्नशील रहता है।
हमारे जीवन में संकल्प शक्ति का बहुत ही बड़ा योगदान होता है । इसी से व्यक्ति के जीवन का निर्माण होता जाता है, व्यक्ति अपने जीवन को ही परिवर्तन करके उसमे एक नया रंग भर सकता है।
संकल्प शक्ति को बढाने के लिए सबसे पहले हमको अपने जीवन में छोटे छोटे steps लेने चाहिए जो कि हमारे लिये useful हों, हमारे जीवन के साथ-साथ और भी लोगो के लिए वो उपयोगी हों।
इच्छा सफलता का शुरुआती बिंदु है, यह हमेशा याद रखें। जिस तरह छोटी आग से कम गर्माहट मिलती है, उसी तरह कमजोर इच्छा से कमजोर परिणाम मिलते हैं। -नेपोलियन हिल
संकल्प-शक्ति को दृढ़ बनाकर हम अपने जीवन को और साथ-साथ अपनी सोच को एक सही दिशा दे सकते है, ये एक दिन में संभव नहीं है लेकिन अगर हम निरंतर प्रयास करते है तो ये एक दिन संभव जरूर होता है।
आपकी संकल्प की शक्ति एक घोड़े की तरह होती है, इसे ज्यादा-से-ज्यादा दौड़ने दीजिए इसकी शक्ति और बढ़ेगी और इसकी दौड़ और भी ज्यादा तेज हो जाएगी। यह ज्यादा दूरी तय कर पाएगी और अपनी मंजिल तक भी जल्दी पहुंच जाएगी।
जब आप किसी भी कार्य को करने का निर्णय लेते हैं तो सबसे पहले आपके अंदर उस काम को करने के लिए इच्छाशक्ति को जागृत करना होता है। उसके बाद यह महत्वपूर्ण होता है कि उस कार्य के प्रति अपनी अभिरुचि को बनाए रखना और उसके बाद संकल्प के साथ उस कार्य को करने के प्रयास को जारी रखें।