Set Goals in Life Success In Hindi
एक इंसान अपने जीवन के 10 साल लगाकर doctor बनता है और उसके बाद वह उस काम को 10 साल और करता है,उस समय तक यानि 20 साल तक वह अपने field का master बन जाता है।
अब दूसरी तरफ एक ऐसा इंसान है जिसको उस field के बारे में कुछ भी नहीं पता है,वो अपनी शुरुआत ही करने जा रहा है,अगर वो उस इंसान से मदद मांगे जिसको उस field में बहुत ज्यादा अनुभव है तो हो सकता है कि वो जो 20 साल में हासिल कर पाया है उसको आप 5 साल में हासिल कर सकते है।
दूसरों से ली गयी मदद आपको लक्ष्य तक आसानी से पहुँचाती है :-
जब हम किसी से मदद मांगते हैं तो हमें सामने से गलत response आने का डर होता है, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आपके कहने पर लोग मदद करने के लिए कितने खुश होंगे. मदद मांगना एक स्किल है जिसे डेवेलप करने की जरूरत होती है. मदद लेने से आप दूसरों को अपने जीवन में ऐसे तरीके से प्रवेश करने की अनुमति देते हैं जो दोनों के लिए अच्छा होता है।
आपको जिस चीज की भी जरूरत है, उसके बारे में आप सामने वाले को अच्छे से बताएं, लोगों के पास आपके चेहरे को पढ़ने की और आपके अंदर क्या चल रहा है यह पता लगाने की क्षमता नहीं है कि आपकी क्या जरूरत हो सकती है,आपको खुद सामने वाले को बताना होता है।
जब भी आपकी जरूरत सही होती है तो लोगों को उसका जवाब देने में आसानी होती है ,वो आपको आसानी से बता सकते है,वो आपको बता सकते है कि आप उस समय क्या कर सकते है।
अपने आप को सुधारने के लिए दूसरों की मदद लेते वक्त शर्म महसूस ना करें, सामने वाला आपके बारे में क्या सोचेगा ये ना सोचें. हम सभी को मार्गदर्शन के लिए एक अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता होती ही है, हम उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीख ले सकते हैं।
मदद हम किसी से दो तरह से लेते है एक तो थोड़ी बहुत मदद जो कि हम अपनी दैनिक जीवन में लेते है और दूसरी वो मदद जो की हम अपने career से related लेते है।
हम अपने field में जो भी कार्य कर रहे होते है अगर उसी field के इंसान के contact में हम होते है तो हमको अपने लक्ष्यों को पाने में बहुत ही आसनी हो जाती है।
लक्ष्य को पाने के लिए अगर हम दृढ़ है तो हम उन लक्ष्यों को एक-न-एक दिन पा तो लेंगे,लेकिन हमको ये नहीं पता होता है कि हमें उन तक पहुंचने में कितना समय लग सकता है, वही पर अगर हम किसी इंसान की मदद लेते है तो हमारा mind पूरी तरह से clear हो जाता है, जो की सबसे जरुरी होता है।
“मुस्कान और मदद ये दोनों एक ऐसे इत्र है,
इनको जितना अधिक आप दुसरो पर डालोगे,
उतने ही सुगन्धित आप खुद होते ही चले जाते है “
अगर हमको मदद लेनी है तो हमारे आस-पास में दो तरह के लोग होते है एक तो वो जो कि हमारे काम से related होते है और दूसरे वो जिनको हमारे काम के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है।
हम अगर उन लोगो से मदद लेते है जिनको हमारे काम के बारे में abcd भी नहीं पता होता है,ऐसे लोग हमको कुछ बताने की बजाय उल्टा नीचे की तरफ और गिराते ही चले जाते है।
हमको अपने अंदर ऐसी information डालनी है जो कि हमको आगे बढ़ने के लिए encourage करे,जो कि सिर्फ हमको वो ही इंसान दे सकता है जिसने असल में अपने जीवन में कुछ किया है।
अपने Mind में सही Information डाले :-
हम सभी अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते है। हम कभी भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं। अगर जिंदगी एक रेस है तो हम जीत कर दिखाना चाहते हैं। लेकिन फिर हममे से बहुत से ऐसे लोग होते है जो की ये सबकुछ नहीं कर पाते है।
ऐसा क्या होता है कि कुछ लोग तो अपने जीवन में जो चाहते हैं वो हासिल कर लेते है और कुछ लोग कुछ भी नहीं पाते है। दोस्तों अगर हम जिंदगी में आगे नहीं बढ़ रहे हैं तो कुछ-न -कुछ ऐसा है जो की हम miss कर रहे होते है।
अगर हमको आगे बढ़ना है तो हमारे पास एक लक्ष्य तो होना जरूरी है बिना लक्ष्य के हम कुछ भी नहीं कर सकते है,सबसे पहला काम आपको जो करना है, वो ये है कि आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करना है, आपको ये पता लगाना होगा कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है।
हमको जो आगे बढ़ने से रोकता है और कोई चीज़ सबसे ज्यादा बाधा डालती है तो वो है बेवजह के काम जो हम करते है जो की हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है।
हम अपने लक्ष्य भी निर्धारित कर लेते है और उस पर काम भी करने लग जाते है,लेकिन हमको ये नहीं पता होता है कि हमको किस दिशा में आगे बढ़ना है,जो कि हमको पता लगता है एक सही source से, जिसको हमें ढ़ूढ़ने की जरूरत होती है।
जब हमारे पास किसी भी कार्य की exact information होती है तो हम वहाँ पर अपने लक्ष्य की तरफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहे होते है और actual में grow कर रहे होते है।
इस दुनिया में आज जो भी आगे बढ़ा है उसके पास भी काम करने लिए 24 घंटे ही होते है और आपके पास भी 24 घंटे ही होते है, लेकिन कोई इंसान अगर आपसे आगे है और आप उससे पीछे है,लेकिन आप उससे भी ज्यादा मेहनत करते है तो ऐसा क्यों होता है।
जो इंसान आपसे आपके कार्य में आगे है उसकी सिर्फ दो ही वजह हो सकती है एक तो time का different जो कि हमको अक्सर नजर नहीं आता है क्योकि हम सिर्फ कामयाबी को देखते है उसकी पीछे उसने अपना पूरा जीवन लगा दिया उसकी तरफ हमारा ध्यान नहीं जाता है।
दूसरा उसके पास कोई ऐसी information है जिसकी आपको जानकारी नहीं है बस आपको अपने अंदर उस जानकारी को विकसित करना है बाकि के काम अपने-आप ही होते चले जाते है।
किसी भी field में successful होने के लिए आपके पास उस field की सही information होनी चाहिए उसकी मदद से आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है।
दुनिया में दो तरह के लोग होते है एक तो वो जो खुद गलती करके फिर सीखते है और दूसरे वो जो दुसरो की गलती से ही सीख लेते है असल में वो लोग बहुत ही समझदार होते है।
हम अगर किसी इंसान से मदद लेते है तो हमसे गलती होने की गुंजाइस बहुत ही कम हो जाती है क्योकि हम सामने वाले इंसान से सीख रहे होते है कि किस काम को कैसे किया जाता है और वो भी बिना गलती किये।
उसके बाद आप किसी काम को करते हो और फिर भी उसमे आपसे गलतियां होती है तो वो काम का part होती है क्योकि समय के साथ चीज़े बदलती रहती है लेकिन उस समय पर आपका कार्य को करने का तरीका पूरी तरह से बदल चुका होता है और आप उस काम में तेजी से grow कर रहे होते हो।