Short Story On Honesty In Hindi
अगर आप अपने जीवन में वो सबकुछ करना चाहते हो जो आप दिल से खुद के लिए चाहते हो तो ऐसा क्या है जो आपको हमेशा याद रखना है या फिर कहे कि आपको मरते दम याद रखना है।
हम जो बात आपको बताने वाले है इसको अगर आपने अपने जीवन में उतार लिया तो इस दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती है।
आपने अगर ” ईमानदारी ” को पूरी तरह से अपने जीवन में अपना लिया तो आप वो सबकुछ कर सकते है जो आप करना चाहते है।
इस बात को हम आपको एक कहानी के माध्यम से समझाने को कोशिश करेंगे।
एक बार की बात है, राम नाम का एक गरीब लकड़हारा रहता था। वह गांव के बाहरी इलाके में एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था। राम प्रतिदिन जंगल में जाते और लकड़ी के लिए पेड़ों को काटते। उसने इस लकड़ी को एक अमीर व्यापारी को बेच दिया और अपनी आजीविका अर्जित की। गरीब होते हुए भी लकड़हारा ईमानदार था।
एक दिन नदी के किनारे एक पेड़ काटते समय कुल्हाड़ी उनके हाथ से छूट कर नदी में जा गिरी। नदी बहुत गहरी थी और चूंकि वह उसकी एकमात्र कुल्हाड़ी थी, इसलिए वह चिंतित था। वह लकड़ी कैसे काटेगा और अब अपनी आजीविका कैसे कमाएगा?
उसने अपनी कुल्हाड़ी के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने इतनी ईमानदारी से प्रार्थना की कि भगवान वास्तव में प्रकट हुए! जब उन्होंने राम से पूछा कि समस्या क्या है, तो उन्होंने उन्हें पूरा प्रकरण बताया। तब परमेश्वर ने अपना हाथ नदी में डाला और चांदी की एक कुल्हाड़ी निकाली। लकड़हारे ने कहा कि यह उसका नहीं है। भगवान ने देखना जारी रखा और फिर एक सोने की कुल्हाड़ी मिली।
लकड़हारे ने भी मानने से इनकार कर दिया! एक गरीब लकड़हारे के लिए सोने की कुल्हाड़ी क्या अच्छी है? उसे अपनी लोहे की कुल्हाड़ी चाहिए थी। भगवान अंत में मुस्कुराए और अपनी लोहे की कुल्हाड़ी को बाहर निकाला।
लकड़हारा बेहद खुश हुआ और उसने अपनी कुल्हाड़ी खोजने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया। उसकी ईमानदारी से भगवान बहुत खुश हुए। तो, उसने उसे चाँदी और सोने की कुल्हाड़ी भी देकर पुरस्कृत किया! लकड़हारा अभिभूत हो गया और खुशी से उछल पड़ा !
इस कहानी से हमको क्या शिक्षा मिलती है ?
- जीवन में चाहे कैसी भी situation हो आपको हमेशा ईमानदार रहना चाहिए
- बेईमानी से किया गया कोई भी लाभ बहुत कम समय के लिए होता है और आपको कभी भी खुश नहीं रखेगा।
- ईमानदारी एक ऐसा गुण है जो बहुत कम लोगों में पाया जाता है और इसे आपको अपने अंदर पोषित करना चाहिए।
ईमानदारी के साथ किये गए काम का परिणाम आपको हमेशा अच्छा ही मिलता है।
ईमानदारी के साथ जीवन जीने के फायदे :-
ईमानदारी आपको जीवन में ऐसी जगह ले जाने वाली है जिसके बारे में आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा और ये आपके खुश, सफल और पूर्ण होने के लिए यह सबसे आसान चीज है जिसका आप अभ्यास कर सकते हैं।
ईमानदारी इंसान के मूल्यों और सिद्धांतों की नींव का हिस्सा है। ईमानदारी धोखे को काटती है और छल और झूठ के माध्यम से अपना रास्ता बनाती है। ईमानदारी एक पूर्ण, मुक्त जीवन की ओर ले जाती है।
ईमानदारी सिर्फ सच बोलने के बारे में नहीं है। यह अपने और दूसरों के साथ वास्तविक होने के बारे में है कि असल में आप कौन हैं और आप क्या चाहते हैं ?
ईमानदारी खुलेपन को बढ़ावा देती है, हमें सशक्त बनाती है और हमें तथ्यों को प्रस्तुत करने में निरंतरता विकसित करने में सक्षम बनाती है। ईमानदारी हमारी धारणा को तेज करती है और हमें अपने आसपास की हर चीज को स्पष्टता के साथ देखने की अनुमति देती है।
” ईमानदार बन कर आप अपनी बिल्कुल अलग पहचान बनाते है आपके व्यक्तित्व की यह चमक किसी की लाख कोशिशों के बाद छिपाए नहीं छुपती “
धोखे के साथ जीवन जीने के नुकसान :-
ईमानदारी के विपरीत धोखा होता है या फिर जिसको हम आम भाषा में झूठ बोलना भी कहते है, झूठ बोलना और किसी इंसान को धोखा देना कोई अलग बात नहीं है क्योकि जब हम झूठ बोलते है तो ही किसी इंसान को धोखा दे रहे होते है, जब आप झूठ बोलते हैं, तो आप जो कह रहे हैं उस पर विश्वास करने के लिए खुद को भ्रमित करते हैं।
जब आप झूठ की दुनिया में जीने लग जाते है तो खुश समय के बात वो झूठ की दुनिया आपको सच लगने लग जाती है और आप उसको मान लेते है जिससे आप खुद को भ्रमित करते हैं और दूसरों को भी भ्रमित करते हैं, विश्वसनीयता खो देते हैं और खुद को नुकसान पहुंचाते हैं।
धोखा देने के लिए हम सबसे खराब प्रकार के झूठ का अभ्यास करते हैं, जब हम खुद से झूठ बोलते हैं। हम नैतिकता की अपनी अवधारणा, सही और गलत के साथ-साथ अपने सपनों और इच्छाओं के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर देते हैं।
झूठे वादों से भरी दुनिया में ईमानदारी एक मूल्यवान गुण है। आज, हम ईमानदार व्यक्तियों के कुछ और गुणों के बारे में जानने की कोशिश करते है और साथ-साथ जानते है कि एक ईमानदार व्यक्ति कैसे बने –
वे साथियों द्वारा भरोसेमंद होते हैं मतलब इनके दोस्त इन पर आसानी के साथ भरोसा करते है –
सहकर्मी ईमानदार व्यक्तियों की सहायता लेंगे, यह जानते हुए कि वे सच्ची, वस्तुनिष्ठ सलाह के लिए उन पर भरोसा कर सकते हैं। कई अन्य लोग झूठ बोलेंगे और आपको वह कहानी बताएंगे जो आप सुनना चाहते हैं।
वे किसी भी घायल भावनाओं से बचने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन कई बार कठिन सच्चाई यह होती है कि व्यक्तियों को वास्तव में क्या सुनना चाहिए। अन्य लोग ईमानदार व्यक्तियों पर भरोसा करते हैं कि वे उन्हें बताएं कि यह वास्तव में कैसा है।
इनके मित्रता घनिष्ठ मित्रता होती है-
जो लोग ईमानदार होते हैं उनकी अक्सर समृद्ध, अर्थपूर्ण मित्रता होती है। दूसरों को पता है कि उनका ईमानदार दोस्त उनकी पीठ पीछे उनके बारे में शिकायत नहीं करेगा, और इसके बजाय किसी भी मुद्दे का डटकर सामना करेगा। विश्वास का यह स्तर गहरे, स्वस्थ संबंधों की अनुमति देता है।
जीवन में अगर आपको किसी भी field में आगे बढ़ना है तो ये गुण आपके अंदर होने ही चाहिए –
हम सभी ने सुना है कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है और अगर आप बेहतर जीवन जीना चाहते हैं तो इसका पालन करना अनिवार्य है। यदि आप ईमानदार होने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको खुद के प्रति सच्चे होने की जरूरत है।
खुद की दूसरों के साथ तुलना करना बंद करे –
क्या आप दूसरों से बहुत आसानी से प्रभावित होते हैं और उन पर अनुकूल प्रभाव डालना चाहते हैं। लोग तब झूठ बोलते हैं जब वे अपनी तुलना दूसरों से करने लगते हैं और प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।
अपनी कमियों को झूठ से ढकना आसान लगता है। जितना अधिक समय आप उनके साथ बिताएंगे, आप झूठ के साथ उतने ही रचनात्मक हो जाएंगे।
यदि आप ईमानदार होने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो अपने आप को वैसे ही स्वीकार करें जैसे आप हैं। यदि आप किसी गुण या गुण से असंतुष्ट हैं तो झूठ बोलने और अपने आप को एक बेहतर फ्रेम में दिखाने के बजाय उन्हें सुधारने का प्रयास करें।
ईमानदार और सच्चे रहें ताकि आप झूठ के बजाय इन चरित्र लक्षणों से दूसरों को प्रभावित कर सकें।
खुद का सबसे अच्छा Version बनें –
अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में, हम कई लोगों से मिलते हैं जिन्हें हम प्रशंसा और पसंद करने लगते हैं। शुरुआत से ही ईमानदार रहना जरूरी है ताकि किसी भी बात को लेकर झूठ बोलने की जरूरत न पड़े।
यदि आप ईमानदार होने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं तो खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनें। अपने चरित्र लक्षणों को छुपाएं नहीं क्योंकि वे आपके अस्तित्व का मूल आधार हैं।
अंतिम शब्द :- आखिर में कुछ और बातें जो आपको जानना बहुत ही जरुरी है।
ईमानदारी और सच्चाई की तलाश हमेशा आगे बढ़ने का रास्ता है। ईमानदारी आत्मविश्वास, विश्वास पैदा करती है, हमारी इच्छा शक्ति को सशक्त बनाती है और दूसरों के लिए हमारे उदाहरण को देखने के लिए सर्वोत्तम तरीके से हमारा प्रतिनिधित्व करती है। ईमानदारी हमारी जीवन शक्ति में सुधार करती है।
सम्मानजनक, प्रशंसनीय व्यवहार हमेशा ईमानदारी के साथ किया जाता है। सच बोलना और कार्यों के साथ उसका समर्थन करना सही के प्रति सम्मान और नैतिक अखंडता के लिए सम्मान दर्शाता है।
ईमानदारी आपको वहां ले जाती है जहां आप तेजी से जाना चाहते हैं क्योंकि आप वैसे ही जीते हैं जैसे आप वास्तव में महसूस करते हैं। आप हमेशा यह नहीं जान सकते कि आप अपने भविष्य में क्या चाहते हैं – चाहे वह एक महीने, छह महीने या दो साल बाद हो – लेकिन आपका अंतर्ज्ञान आपको यह महसूस कराएगा कि आपके दिल के साथ क्या तालमेल है।
वाणी और कार्य में ईमानदार इरादे दूसरों का ध्यान और सम्मान प्राप्त करते हैं। ये लोग वही बन जाते हैं जिन्हें आप न केवल प्रभावित करना चाहते हैं बल्कि प्रभावित होना चाहते हैं।
जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को परिभाषित करने के लिए हम जिस कंपनी को रखते हैं और उसे घेरते हैं, साथ ही हमें उन जगहों पर ले जाते हैं जहां हम पूरी तरह से अपने प्रयासों से नहीं पहुंच सकते थे।
” एक जादुई गुण है जो हम सब के अन्दर है, वो हमारी ऊर्जा बदल देता है और हमारे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है, उसे ईमानदारी कहते हैं “