Stop Making Excuses In Hindi
आज के समय में बहाने बनाना आम बात बनती जा रही है, बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको बचपन से ही बहाने बनाने की एक ऐसी आदत है जो कि आज तक भी चलती आ रही है, एक बच्चा स्कूल ना जाने के पता नहीं कितने बहाने बनाता है और वह आदत उसकी बचपन से ही शुरू हो जाती है।
बचपन में वो कुछ दिन बहाने बनाता है लेकिन धीरे-धीरे वह उसकी आदत बनती चली जाती है अगर आदतों को सही समय के ऊपर न छोड़ा जाए तो वह एक बहुत बड़ी आदत बन जाती है, बहाना बनाना एक जेल की तरह होता है जिसको अगर सही समय पर नहीं तोड़ा जाए तो एक इंसान उम्र भर के लिए जेल के अंदर कैद हो जाता है
वह एक ऐसी जेल होती है जो कि इंसान को असफल बना देती है और एक जगह पकड़ लेती है, यही आदतें इंसान को जीवन में आगे बढ़ाती है और सफलता दिलाती है और यही आदतें इंसान को जीवन में असफलता दिलाती है।
कहा जाता है कि आदतें इंसान के जीवन का निर्माण करती है अगर सही आदतें अपनाई जाती है तो इंसान जीवन में तरक्की की राह पर चल पड़ता है लेकिन अगर इंसान गलत आदतें बनाता है तो एक गलत दिशा में चला जाता है।
एक इंसान कितना तरक्की कर रहा है यह उसके बहाने बनाने की आदतों से आसानी के साथ में पता लगाया जा सकता है जो इंसान जितने ज्यादा बहाने लगाता है इंसान उतना ही तरक्की से दूर रहता है और जितने कम बहाने लगाता है वह इंसान अपनी तरक्की के उतने ही पास होता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी क्या वजह होती है जिसकी वजह से इंसान अपने जीवन में बहाने बनाते हैं अगर हम किसी ऐसे इंसान के जीवन को देखें जो कि बहाने बनाता है तो हमको कुछ ऐसी बातें नजर आएंगी जिसकी वजह से वह इंसान बहाने बनाता है तो सबसे पहले हम जानते हैं कि वह कौन-कौन सी बातें हैं जिनकी वजह से इंसान बनाता है –
1. असफल होने के डर से
जब कोई इंसान असफल हो जाता है तो वह अपनी उस असफलता के ऊपर अलग-अलग तरह के बहाने बनाता है वह अपनी इज्जत को बचाने के बारे में हर किसी इंसान के सामने अलग-अलग तरह के बहाने लगाता है और वह अपनी असफलता का जिम्मेदार खुद को नहीं बल्कि किसी और को बताता है लेकिन असल में उस इंसान को अंदर से पता होता है कि वह असफलता उसकी खुद की वजह से ही उसको मिली है लेकिन वह अपनी कमियों को छुपाता रहता है।
2. झूठी असफलता को पाने के लिए
बहुत से लोग किसी छोटी सी सफलता को पाने के लिए बहाने बनाते फिरते हैं आपने अपने आसपास में कुछ ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो छोटे छोटे बहाने लगाकर छोटी सी सफलता को हासिल भी कर लेते हैं लेकिन असल में वह उनकी सफलता कुछ समय के लिए ही टिकती है।
3. अपनी खुद की कमियों को छुपाने के लिए
एक इंसान के अंदर बहुत तरह की कमियां होती है लेकिन कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो कि उन कमियों को दूसरों से छुपाते रहते हैं और अपनी अच्छाइयों को उनको दिखाते रहते हैं ऐसे लोग अपनी कमियों को छुपाने के लिए सभी लोगों से झूठ बोलते रहते हैं।
4. सच को छुपाने के लिए बहुत से लोग होते हैं जो कि सच को छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं और उसके अंदर अपनी कमियों को तो छुपाते हैं और अपनी अच्छाइयों को दूसरों के सामने जताते हैं।
5. आदत बन जाना
एक इंसान हमेशा अपनी कमियों को दूसरों के सामने छिपाता रहता है और अपनी अच्छाइयों को दूसरों के सामने बताता रहता है तो ये उस इंसान की धीरे-धीरे समय के साथ में आदत बन जाती है।
ये कुछ कारण थे जिनकी वजह से इंसान बहाने बनाता है और अपनी कमियों को छुपाता है आज के समय में बहाने बनाना बहुत से लोगों के लिए एक आम बात बन गई है लेकिन अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप एक बहुत गलत रास्ते पर है।
आज के समय में इतने सारे बहाने एक इंसान के पास में है जिनको बताना बहुत ही मुश्किल है लेकिन कुछ ऐसे common बहाने है जो कि लोग आमतौर पर बनाते हैं तो हम उन बहनों के बारे में आज इस लेख के अंदर बात करने जा रहे हैं-
4 बहाने जो आपको जीवन में आगे बढ़ने से रोकते है
1. इस काम को करने का मेरा मन नहीं है
किसी भी काम को ना करना या फिर कह ले कि किसी भी अच्छे काम को करने का मन नहीं होना, यह भी एक बहुत बड़ा बहाना है इस बहाने का इस्तेमाल आज के समय में बहुत से लोग किसी भी काम से बचने के लिए करते हैं।
एक इंसान के लिए जीवन के सबसे जरूरी कार्यों के प्रति बहाना बनाना उसकी असफलता का सबसे बड़ा कारण होता है जो लोग अपने जरूरी काम के प्रति बहाने बनाते हैं उन लोगों को एक दिन बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, बहुत से लोग होते हैं जो कि अपने मन के अनुसार चलते हैं लेकिन दोस्तों मन जो होता है वह बहुत ही चंचल होता है।
जिस काम में आपको थोड़ी बहुत पीड़ा मिलती है उस काम को करने के लिए आपका मन कभी भी राजी नहीं होता है लेकिन जिस काम में कष्ट और परेशानी सहन करनी पड़ती है असल में सफलता भी हमको उसी काम से मिलती है लेकिन जो हमारा मन होता है वह उसका हमसे हमारा ध्यान भटकाता है और हमको ऐसे कार्य करने के लिए मजबूर करता है जिसमें हमें मजा आ रहा होता है।
ये पसंद पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करती है कि आपको अपने जीवन में किस रास्ते पर चलना है अगर आप बहाने बनाकर किसी भी काम को नहीं करते हैं तो वो रास्ता आपको असफलता की तरफ लेकर जाता है लेकिन अगर आप अपने जरूरी कामों में बहाने नहीं बनाते हैं और उसको समय पर करते हैं तो वह आपको जीवन में आगे बढ़ाता है।
2. मैं तो इस काम को कर ही नहीं सकता क्योंकि मेरे पास बुद्धि नहीं है
आज के समय में बहुत से लोग इस बहाने को बनाकर काम से बचने की कोशिश करते हैं, यहां पर जो सबसे बड़ी गलती उन लोगों की होती है वह यह होती है कि वह लोग अपनी बुद्धि को कम समझते हैं ऐसा वो लोग दूसरों के सामने नहीं बोलते हैं
बल्कि असल में तो खुद भी इस बात को मानते हैं कि उनके अंदर बुद्धि कम है लेकिन यहां पर यह जरूरी नहीं है कि आपके पास में कम बुद्धि है या फिर ज्यादा बुद्धि है जरूरी यह है कि आप अपनी बुद्धि को किस तरह से अपने काम के अंदर प्रयोग करते हैं।
जब आप एक बार यह मान लेते हैं कि आपके अंदर बुद्धि कम है तो धीरे-धीरे वह आपकी आदत बन जाती है और आप हर काम में ही अपने आप को या दूसरों को यह बोलने लग जाते हैं कि इस काम को मैं नहीं कर सकता क्योंकि मेरे अंदर इतना दिमाग नहीं है
लेकिन असल में हर इंसान के पास में बराबर दिमाग होता है बस फर्क यह होता है कि कुछ लोग अपने उस दिमाग का इस्तेमाल सही दिशा में कर जाते हैं और कुछ लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल गलत दिशा में करने लग जाते हैं अगर आप सही दिशा में आगे बढ़ते हैं तो आपकी बुद्धि अपने आप ही विकसित होने लग जाती है।
3. इस काम में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होगा
बहुत से लोग होते हैं जो कि पैसे का बहाना बनाते हैं ऐसे लोगों के पास में पैसे होते हुए भी पैसे को खर्च ना करने का बहाना जरूर होता है एक इंसान पैसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कमाता है, पैसे के माध्यम से हम अपनी सभी जरूरतों को पूरा करते हैं लेकिन जब बात आती है कि अपनी उस पैसे को किसी काम के अंदर लगाने की तो बहुत से लोग बोलते हैं कि मेरे पास में पैसा नहीं है।
किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही जरूरी होता है बिना किसी काम में कुछ पैसे लगाए आप उस काम को कभी भी आगे नहीं बढ़ा सकते इसलिए अगर आप किसी भी काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो पैसे को खर्चों के रूप में ना देखें बल्कि उसको इन्वेस्टमेंट के रूप में देखें।
4. मेरी तो किस्मत खराब है
बहुत से लोग अपनी असफलता का दोष अपनी किस्मत को देते हैं एक इंसान के साथ अगर कुछ थोड़ा बहुत गलत हो जाता है तो वह इंसान अपनी उस गलती का दोष पूरी तरह से अपनी किस्मत को देने लग जाता है जो लोग अपने जीवन में कुछ भी काम नहीं कर पाते हैं ऐसे लोग हमेशा अपनी किस्मत के भरोसे ही बैठे रहते हैं और बैठकर सिर्फ अपनी किस्मत को ही दोष देते रहते हैं
लेकिन यहां पर आपको सबसे जरूरी चीज है जो समझनी है वह यह है कि हर जगह आपको किस्मत को बीच में नहीं लाना है बल्कि आपको अपनी मेहनत और लगन के साथ में काम को करना है अगर आप मेहनत के साथ किसी भी काम को करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है।
आशा करते हैं कि आपको इस लेख से जरूर कुछ सीख मिली होगी अगर आपके अंदर बहाने लगाने की आदत है तो आज से ही इन सभी आदतों को छोड़ दें और अपने जीवन की नई शुरुआत करें अगर आपको पसंद आया तो इसको लाइक और शेयर जरूर करें। धन्यवाद