जीवन में आप किसी भी काम में सफल होंगे या फिर असफल होंगे ये कभी भी आपके हाथ में नहीं होता है,आपके हाथ में सिर्फ प्रयास करना होता है सिर्फ प्रयास ही आगे बढ़ने की key होती है।
Success to Failure Story In Hindi
जीवन में कभी कठिनाइयों से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि निरंतर प्रयास के जरिए अपने लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। जीवन में कोई भी कार्य हो, जो की आप कर रहे होते है,जीवन यापन हेतु अपने कार्य में आपको 100% देना चाहिए।
जीवन में आगे बढ़ने का मूल मन्त्र है, लगातार प्रयास करते रहें। सफलता की राह मे बहुत फिसलन आती है, बहुत प्रकार की मुसीबते, परेशानियॉं आती हैं, यह स्वाभाविक होती है।
अभी आपको इस समय पर हो सकता है कि आपको सफलता नहीं मिली हो,लेकिन हो सकता है सफलता आपसे दो कदम ही दूर हो। सफलता मात्र एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि यह लगातार की जाने process है।
लगातार प्रयास करते रहिये :-
किसी भी काम की शुरुआत में व्यक्ति को जानकारी का अभाव होता है, अनुभव की कभी होती है। उसकी राह में बहुत सी परेशानियॉं आती हैं, लेकिन आखिर में आगे वही बढ़ पाता है, जो लगातार प्रयासरत रहता है।
आप अपने लक्ष्य को अगर प्रयास करके हासिल भी कर लेते हो लेकिन अगर उसके बाद आप सीखना बंद कर देते हो,या फिर आपकी life normal हो जाती है तो आप असल में प्रयास नहीं कर रहे होते हो, क्योकि उस समय आप अपने comfort zone में चले जाते हो।
Success का असल में ये मतलब नहीं होता है कि आपने जो चाहा और उसको आपने पा लिया,क्योकि हो सकता है कि आपकी चाहत ही बहुत छोटी हो,सफलता का असल में ये मतलब होता है कि आप अंदर से निरंतर grow करते रहो।
आप अगर किसी भी काम में बार-बार fail हो रहे हो तो अपने अंदर हिम्मत मत हारना क्योकि सफल होने के मुकाबले प्रयास करना और नाकाम होना ज्यादा अच्छा है।
आप यहाँ पर कम से कम अपने कार्य में प्रयास तो कर रहे हो,जो की बहुत से लोग नहीं करते है, क्योकि हर इंसान चाहता है एक comfort zone, जो उसकी life को पूरी तरह से secure कर दे।
आप अगर ऐसा कुछ करके कुछ कर भी लेते हो तो आप दिखाने के लिए तो सफल हो जाते हो लेकिन जो actual growth होती है वो कही न कही आपकी होनी बंद हो जाती है,जो की आपके जीवन को boring बना देती है।
जीवन में लगातार प्रयास और मेहनत करने वाले व्यक्ति की कभी हार नहीं होती है,फिर चाहे वो इंसान उस समय पर कुछ हासिल करे या फिर न करे, लेकिन ऐसे व्यक्ति एक दिन बहुत कुछ पाते हैं।
जीवन में किसी भी कार्य के लिए किया गया प्रयास हमको अंदर से strong बनाता है,हमारे अंदर willpower को बढ़ाता है,जो हमको किसी भी कार्य में best करने के लिए प्रेरित करती है।
“प्रयास आपके अंदर आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।
आपका आने वाला कल कैसा होगा,
यह इस बात पर निर्भर करता है कि,
आज आप अपने बारे में क्या सोचते है”
एक इंसान ने एक बार समय से पूछा कि मैं इतनी मेहनत करता हूँ और फिर भी हार जाता हूं, समय ने कहाँ कि धूप हो या छांव हो, काली रात हो या बरसात हो,आंधी आये या फिर आये तूफान, चाहे कितने भी बुरे हालात हो लेकिन मैं हर वक्त चलता ही रहता हूं इसलिए मैं जीत जाता हूं, तू भी मेरे साथ चल कभी नहीं हारेगा।
जब हम किसी भी कार्य के लिए निरंतर प्रयास करते है तो हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे होते है जो काम हमको प्रयास करने के लिए प्रेरित करता रहता है।
जीवन मे आगे बढ़ने के लिये हर इंसान के पास दो महत्वपूर्ण पहलू होते हैं एक तो लक्ष्य और दूसरा उस लक्ष्य प्राप्ति के लिये सही दिशा में किया गया प्रयास।
हर दिन हर पल, हर समय कुछ नया सीखकर आगे बढ़े ,छोटी छोटी बातो से कुछ नया सीखने की आदत के साथ आगे बढ़ो,क्योकि हमारे साथ होने वाली छोटी-छोटी बाते ही हमारे अंदर की हिम्मत को बढाती है।
हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर क्या क्या करना चाहिए ?
हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, क्योकि कर्मठ व्यक्ति किसी मंजिल को पाने के लिए बार-बार प्रयास करते हैं, और उनको success और failure से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है वो अपने कार्य की process में ही लगे रहते है।
आपको एक बहते हुये पानी की तरह बनना है जो कि समय के साथ बहता ही चला जा रहा होता है,ये choice एक इंसान के पास हर समय होती है कि उसको कौनसा पानी बनना है,अगर बहते हुये पानी की भांति बहता रहता है तो वो आगे बढ़ता रहता है,अगर रुके हुये पानी की भांति रुक जाता है तो उसमे से बदबू आने लग जाती है, जो हमारे किसी भी काम का नहीं है।
जीतने और हारने वाले दोनों से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ने का सतत प्रयास करते ही रहना चाहिए, क्योकि हमारे द्वारा किया प्रयास कभी भी बेकार नहीं जाता है, क्योकि वहाँ पर हम बहुत कुछ सीख रहे होते है।
“कोशिश भी कर, उमीद भी रख, रास्ता भी चुन,
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर”
सही दिशा में किया गया प्रयास ही हमारे mind के बंद दरवाज़ों को खोलता है,क्योकि जब-जब आपका मन हारा है,तब-तब उसी मन ने आपको एक आवाज़ लगायी है कि मैं अभी हारा नहीं हूँ,बस एक पर और प्रयास कर लेता हूँ।
मेहनती लोग नाकामयाब क्यों होते है ?
जीवन में हमको सिर्फ एक बात सीखायी गयी है कि किसी भी काम को मेहनत से करो, लेकिन क्या कभी ये बात बताई कि किसी भी काम को आनंद से कैसे करते है, ख़ुशी से कैसे करते है एक इंसान अपने पूरे जीवन शिकायत करता रहता है क्योकि वो अपना हर कार्य बहुत ही मेहनत से करता है।
पर्याप्त चिकित्स्य प्रमाण और वैज्ञानिक हमको ये सीखाते है कि सिर्फ अच्छे अनुभव की स्थिति में ही आपका शरीर और दिमाग़ सबसे अच्छे तरीके से कार्य करता है।
ये चीज़ हमारे लिए सबसे जरुरी है कि किसी भी कार्य को अच्छे से करने के लिए हमारा शरीर और दिमाग़ अच्छे से काम कर रहा हो, जब आप तनाव और चिंता में काम करते है तो आपका शरीर और दिमाग़ अच्छे से काम नहीं कर रहा होता है।
जब हमारा mind हमारे ख़िलाफ़ चला जाता है तो हम वो करने लग जाते है जो कि करना हमारे लिए एक समय पर खतरनाक साबित हो सकता है, हमारी दिशा पूरी तरह से बदल जाती है और हमारा जीवन भी पूरी तरह से बदल जाता है।
जब हमारा mind हमारे साथ मिलकर कार्य को कर रहा होता है तो हम किसी भी काम को ख़ुशी- ख़ुशी कर जाते है, जो कि किसी भी field में निरंतर कार्य करने के लिए हमको प्रेरित करता है।