जीवन में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है, इसके लिए वह बहुत प्रयास करता है, जिनमे से वह कुछ में सफल हो जाते है और कुछ में असफल हो जाते है क्योकि इस दुनिया में Greatest व्यक्ति वो है जो अपने काम में पूरा 100% लगा देता है।
अगर आप किसी कार्य में बार-बार असफल हो रहे होते है, तो आपको अपनी कमियों को सही ढंग से देखना होगा,और वहाँ पर आपको समझना होता है कि किस चीज़ में आपको बदलाव करने की जरूर है।
सफलता को हासिल करना इस दुनिया के हर इंसान की इच्छा होती है लेकिन हर इंसान उसको हासिल नहीं कर पाता है क्योकि उसके पीछे बहुत सी वजह हो सकती है।
अगर हमको जीवन में आगे बढ़ना है तो कुछ ऐसी आदते हमको हमारे अंदर डालनी ही होगी क्योकि अगर हमारे पास सही काम को करने की आदते नहीं है तो हम कभी भी अपने जीवन में सफलता को हासिल नहीं कर सकते है।
हम अपने जीवन में goal तो बहुत बनाते है,हम सब के पास goal,dream,desire की पूरी की पूरी list होती है हम अपने हर उस dream को पाना चाहते है जो की हमारे पास होता है।
करना तो हम बहुत कुछ चाहते है लेकिन हम कर नहीं पाते है या फिर किसी भी काम की शुरुआत तो कर देते है लेकिन उसको बीच में ही करना छोड़ देते है, ऐसा क्या होता है जिसकी वजह से हम किसी भी काम को बीच में ही छोड़ देते है।
जब तक कोई भी कार्य हमारे अनुसार होता रहता है तब-तक तो हम उसको करते रहते है लेकिन जब वो कार्य हमारे अनुसार नहीं होता है, उसमे जैसा हम सोचते है वैसा अगर नहीं हो रहा होता है तो हम उसको बीच में ही करना छोड़ देते है।
अगर आपको अपने कार्य में सफलता को हासिल करना है तो आपको अपने कार्य में 100% देना सीखना होगा क्योकि जब तक आप कोई कार्य अपना 100% दिये बिना करते है तो उसमे सफल होने की संभावना बहुत ही कम होती है।
अपने काम में 100% देना सीखे :-
सफलता आपको तब मिलती है जब आप एक योजना बनाकर लगातार उस योजना पर काम करते रहते हैं, जो लोग बाधाएं आने पर रुक जाते हैं या अपना फिर अपना लक्ष्य बदल लेते हैं वो जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते है।
आपका लक्ष्य जितना बड़ा होगा उतना ही बड़ा आपका effort होगा, क्योकि किसी भी काम में बिना effort लगाये आप सफलता को हासिल नहीं कर सकते है।
“न आप भागो, न आप रुको, आप तो बस चलते रहो” आप अपनी लक्ष्य प्राप्ति की योजना में समय के साथ बदलाव करते रहे अगर आप बिना रुके चलते जाएंगे तो आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जायेंगे।
कार्य के प्रति समर्पण :-
अपने जीवन में हमेशा उसी चीज को हासिल करने का लक्ष्य रखें, जिसे करने में आपकी रुचि हो, कई बार लोग सिर्फ लाभ कमाने के लिए ऐसा काम चुन लेते हैं जिसमें उनका थोड़ा बहुत भी interest नहीं होता है।
जीवन में आप किसी भी कार्य में अपना 100% सिर्फ तभी दे सकते है जब आपका उस कार्य में interest होता है, तभी आपके अंदर एक काम को करने का flow आता है,जिससे आप निरंतर अपने काम में आगे बढ़ते ही रहते है।
इस दुनिया में कोई भी ऐसा काम नहीं है जो की हमेशा ही interesting बना रहता है, interesting काम को boring बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है,जो कार्य आपको आज interesting लग रहा होता है कल वो ही कार्य आपको boring लगने लग जाता है।
अगर आपको अपने कार्य को हमेशा interesting बनाके रखना है तो आपको अपने कार्य में कुछ ऐसा ढ़ूढ़ना होगा जो की आपको उसकी तरफ आकर्षित करे और वो काम करने पर मजबूर करे, तब आप उस काम को अपने पूरे जीवन कर सकते है।
जीवन में सफलता को पाने के लिए हमेशा बड़ा सोचो :-
इस दुनिया में 90% से ज्यादा लोग इसलिए fail नहीं होते है की वो बहुत बड़ा सोचते है और उसको achieve नहीं पाते है वो इसलिए fail होते है कि वो बहुत छोटा सोचते है और उसको achieve कर लेते है।
हम सब की सोच बहुत ही छोटी होती जा रही है क्योकि हम सिर्फ उतना ही चाहते है जितना की हम सोचते है इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा बड़ा सोचे।
हर समस्या का अपना एक दौर होता है जो जीवन में कभी न कभी आता है और बीत भी जाता है। ऐसे में किसी समस्या को अपने जीवन से इतना बड़ा न बनाएं कि वह दौर आपको अपने आप से बड़ा लगने लगे। बड़ी से बड़ी समस्या को आप सिर्फ एक दौर मानकर चलें तो मन में निराशा कभी बैठ ही नहीं सकती है।
अगर आप अपने जीवन में असल में सफल होना चाहते हो तो आपकी thinking किसी भी काम के प्रति बड़ी होनी चाहिए, क्योकि एक बड़ी सोच ही इंसान को असल में सफलता की तरफ लेकर जाती है।
अगर आप किसी भी काम में बार-बार असफल हो रहे होते हो वहाँ पर सवाल ये नहीं होता है कि आप अपने काम में सफल हो रहे हो या फिर असफल हो रहे हो बल्कि सवाल ये होता है की क्या आपने अपना 100% दिया या फिर नहीं अगर दिया तो आप वहाँ पर हार कर भी जीत गये हो क्योकि आपको अपने जीवन में 100% देना आ गया।
किसी भी कार्य में असल सफलता तभी होती है जब आप उस काम के expert बन जाते हो और expert आप तब बनते हो जब आप अपने काम को 100% के साथ पूरा करते हो।