क्या आपने कभी भी खुद से ये सवाल किया है कि मैं अपनी ज़िंदगी को कैसे बदल सकता हूँ या अपनी ज़िंदगी को कैसे बदले या फिर ज़िंदगी को कैसे बदला जा सकता है, क्या कोई ऐसा भी तरीका है जिसकी मदद से मैं अपने-आप को बदल सकता हूँ ?
दोस्तों, आज मैं आपको कुछ ऐसी बाते और कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनको अगर आपने अपने-आप से पूछ लिया तो सच में आपका जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा।
ये सवाल किसी की भी जिंदगी को बदल सकते हैं। ये सवाल सच में काम करते हैं। अगर आपने इन सवालों को समझ लिया और seriously अपनी जिंदगी में उतार लिया, तो ये मेरा दावा है कि ये सवाल आपकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख देंगे।
आपके द्वारा पूछे गये सवाल (questions) ही आपके जीवन की दिशा और जीने के तरीके को निर्धारित करते हैं। जिस तरह के सवाल आप खुद से पूछते हैं समय के साथ आप खुद भी वैसे ही बनते चले जाते है और उसी तरह की जिन्दगी आप जीते हैं।
ऐसा इसलिए होता है कि आपके जो सवाल है वो ही असल में ये तय करते है कि आप किस दिशा में जाना चाहते है क्योकि वो आपके समाधानों का दायरा तय करते हैं, और इसके आधार पर ही आपको परिणाम प्राप्त होते हैं।
अगर आप खुद से limited ही सवाल पूछते हैं तो आपको limited ही परिणाम मिलेंगे। अगर आप अपने दिमाग को खोलकर, अपने दिमाग को थोड़ा सा चलाकर, थोड़ा ज्यादा सवाल करते हैं, तो आपको हल भी ज्यादा मिलेंगे। समाधान और परिणाम भी ज्यादा मिलेंगे।
Mind की एक खास बात होती है कि आप इसका जितना अधिक use करते है ये उतना ही अच्छा आपको परिणाम लाकर देता है और उतना ही तेजी से आपको result तक पहुंचाता है
सवाल ही जवाब होता है :-
अब हमारे पास सवाल को करने के दो अलग-अलग तरीके होतें हैं। एक तो हम खुद से ये सवाल करे कि “मैं इतना बदनसीब क्यों हूँ”, “मेरे साथ ही बुरा क्यों हो रहा है?” “मेरी जिन्दगी इतनी बेकार क्यों है, मैं जीवन में कुछ भी नहीं कर सकता हूँ, जब इस तरह के सवाल हम खुद से करते है तो इस सवालों के जवाब हमको नकारात्मक ही मिलेंगे जो कि हमको जिन्दगी में पीछे ही धकेलेंगे।
किसी भी चीज़ को देखने कि ये नजर एक गलत नजर होती है क्योकि हमारा सारा ध्यान सिर्फ नकारात्मक चीज़ो की ही तरफ होता है ऐसा नहीं होता है कि हमारे जीवन में सिर्फ गलत ही हो रहा होता है, गलत के साथ- साथ बहुत कुछ अच्छा भी हो रहा होता है जो हमको नजर ही नहीं आ रहा होता है।
जो लोग जीवन में आगे बढ़ना चाहते है वो लोग हर चीज को, हर स्थिति को सकारात्मक नजरिये से देखते हैं, और खुद से सवाल करते हैं कि “मैं इन मुश्किल परिस्थितिओं से बाहर कैसे निकल सकता हूँ ?” , “मैं अपने बुरे वक्त से क्या सीख सकता हूँ, और मैं अपनी जिन्दगी को और बेहतर कैसे बना सकता हूँ?
जब ये सवाल कोई खुद से करता है तो निश्चित रूप से इन सवालों के जवाब सकारात्मक ही मिलते है जो जिन्दगी को पहले से बेहतर बनाते है।
कुछ ऐसे सवाल जिनको एक इंसान खुद से करके अपने जीवन को बेहतर बना सकता है :-
मैं असल में कौन हूँ, और मैं क्या-क्या कर सकता हूँ।
मैं खुद को कैसे describe करूँगा ?
मेरी जिन्दगी में मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजें क्या-क्या हैं ?
मेरा जन्म किस चीज के लिए हुआ है ?
मेरी जिन्दगी का असली लक्ष्य क्या है ?
क्या मैं अपने सपने को सच में पूरा कर सकता हूँ
मुझे अपने सपने को पूरा करने के लिये क्या करना होगा ?
क्या मुझे खुद पर भरोसा है? क्या मैं जो चाहता हूँ वो कर सकता हूँ?
क्या मैं खुद से प्यार करता हूँ ?
मैं अपने जीवन को पहले से ज्यादा interesting & meaningful कैसे बना सकता हूँ ?
मैं अपने लिए क्या कुछ अलग कर सकता हूँ ?
इस दुनिया में क्या कुछ ऐसा है जो कि मुझको कुछ करने के लिए प्रेरित करता है ?
इस दुनियाँ में मेरे लिये सबसे जरुरी इंसान कौन है ?
क्या मैं अपने जीवन से पूरी तरह से खुश हूँ।
ऐसी कौनसी वजह है जो कि मुझको आगे बढ़ने से रोकती है।
अगर आप serious होकर खुद से सिर्फ ये ही सवाल करने लग जाते हो तो आपको धीरे-धीरे इन सवालों के जवाब मिलने शुरू हो जाते है और उसी समय से आपकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा बदलाव आ जाता है।
ये सवाल आपको खुद अपने आप से ही पूछने हैं और खुद ही इनके जवाब पता करने हैं। क्योंकि हर इन्सान के लिए इन सवालों के जवाब अलग अलग हो सकते हैं और आपको आप से बेहतर कोई और भी नहीं जानता है। जब आपको इन सवालों के जवाब मिल जायेंगे तब आपको खुद ही पता चल जायेगा कि आपको करना क्या है? और आपको अपनी जिंदगी को कैसे बेहतर बनाना है ?
शुरुआत में आपको सभी सवालों के जवाब ना मिलें और आपको वहाँ पर कुछ परेशानी भी आ सकती है क्योकि इस तरह से हमारी सवाल करने की आदत नहीं होती है, लेकिन जब आप बार-बार खुद से सवाल करते ही रहते हो तो आपका mind answer देने के zone में चला जाता है।
हमारा दिमाग असीमित सवालों और असीमित जवाबो का भंडार है। ऐसा भी होगा कि किसी सवाल का जवाब हर बार अलग होगा। बस आपको वो जवाब पता करना है जो final हो।
जैसे जैसे आप ये सवाल खुद से पूछेंगे तो आपको इनके जवाब मिलने लग जायेंगे। जब आप ईमानदारी से इन सवालों के जवाब पता कर लेंगे तो आपको खुद लगेगा कि आपकी जिंदगी में बदलाव होने लगा है। आपके सवालों के जवाब ही आपकी जिंदगी को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस दुनिया का ऐसा कोई भी सवाल नहीं हैं जिसका की कोई जवाब ना हो बस देरी होती है हमको उसे ढ़ूढ़ने कि, बहुत बार तो हमारे सवाल में ही हमारा जवाब छुपा हुआ होता है।
जब हम किसी बड़ी problem मे उलझे होते है और हमको उस समय पर कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा होता है तो वहाँ पर self questioning का बहुत ही बड़ा role होता है, उस समय हम खुद से सवाल करके उस problem से बहुत ही जल्द बाहर आ सकते है।
सही सवाल करने के साथ-साथ हमको सही दिशा में action भी लेना होता है इन दोनों के ऊपर हमको अच्छे से काम करना होता है, तब कहीं हम सही दिशा में आगे बढ़ सकते है
क्योकि खुद से सिर्फ सवाल करना ही मात्र हर चीज़ का solution नहीं होता है उसके साथ-साथ हमको बहुत से कार्य भी करने होते है, जिनकी दिशा हमारे भविष्य को तय करती है।