Truth of Life in Hindi
इस दुनिया मे ना तो कुछ मुश्किल होता है और ना ही कुछ आसान होता है,सारा खेल मानने का है, जो मानता है कि उसके लिये मुश्किल है ,उसके लिये मुश्किल है और जो मानता है मेरे लिये आसान है, उसके लिये सबकुछ आसान है।
अगर एक इंसान के लिए सबकुछ इतना ही आसान होता है तो फिर इंसान आज के समय में इतना परेशांन क्यों रहता है, ऐसी कौनसी वजह होती है जो कि इंसान को आगे बढ़ने से रोकती है।
आज के समय में इंसान की सोच इतनी कठिन हो गयी है जिसकी वजह से उसको आसान चीज़े समझ नहीं आता है, इंसान असल में imagination में ज्यादा खोया रहता है जिसकी वजह से वो reality से पूरी तरह से कटा होता है।
अगर हम एक example से समझे कि कोई इंसान है जिसको health की problem है क्योकि वो अपनी diet को control नहीं कर पाता है जिसकी वजह से उसकी body में बहुत तरह की problem आती है।
अब वहाँ पर उसको बहुत ही simple काम करना होता है कि अपनी eating habit को change करना है और दिन में कम से कम 1 घंटा physically कुछ work करना है तो body अपने-आप ही fit हो जाएगी।
अब यहाँ पर अगर वो बैठे-बैठे सोचे तो उसके लिए हर चीज़ मुश्किल है अगर reality को समझ कर action ले तो सब कुछ बहुत ही आसान है। यहाँ पर सारा खेल thinking का ही होता है।
मैं सिर्फ good luck को मानता हूँ, bad luck नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं, क्योंकि जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा है तो बुरा लग रहा है बुरा है नहीं, आज बुरा लग रहा है आगे आने वाले time पे पता चलता है कि वो भी अच्छे के लिए हुआ है।
सबसे पहले खुद को समझो :-
संत कबीर ने कहा है, “बुरा जो देखन मैं चला , बुरा न मिलया कोय। जो मन खोजा आपना , मुझसे बुरा न कोय।। इस दोहे में बुरा देखने चलने फिर अपने मन के भीतर देखने का क्या मतलब है ?
इसका मतलब ये है कि हमे दूसरे के बारे में कुछ भी कहने से पहले अपने अंदर गहरायी से झांक कर देख लेना चाहिए, पर हम इस बात को मानते कहाँ है ?
आज हम लोगो की आदत हो गयी है हर चीज़ मैं कमी निकालने की, इस आदत को हमने अपना स्वभाव बना लिया लिया ! पसंद और नापसंद की मज़बूत दीवार हमने अपने स्वभाव के बीच मैं खड़ी करदी है।
हमारा मन केवल उन चीज़ो को ही अपनाता है जो उसे पसंद होती है, नापसंद वाली वस्तु से तो मन हमेशा दूर ही भागता रहता है।
हमारा अक्सर ध्यान बाहर की दुनिया में होता है जिसकी वजह से हमारी life कठिन होती जा रही है, ,हम कभी खुद से कोई सवाल ही नहीं करते है, हम ये सोचते रहते है कि हमारे सवालों के जवाब बाहर की दुनिया में है।
हमारे सारे सवालों के जवाब हमारे खुद के ही पास होता होते है बस खुद से सवाल करने की देरी होती है, जो कि एक इंसान पुरे जीवन खुद से नहीं करता है।
जीवन में थोड़ा रुककर खुद से कुछ सवालों के जवाब पूछिए और देखिए कि आप अपनी जिंदगी को क्या सही तरीके से जी रही हैं ? अगर आप सवाल पूछते है तो आपको जवाब जरूर मिलता है और बहुत ही आसानी से मिलता है।
अगर आप खुद को एक परिपक्व इंसान समझने लगे हैं तो आपको खुद से अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ सवालों को जरूर पूछना चाहिए ? हम अपनी जिंदगी की भागदौड़ में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि कई बार जीना ही भूल जाते हैं।
1-क्या मैं सही व्यक्ति के साथ हूं ?
क्या आपकी जिंदगी में ऐसा कोई शख्स है जिससे आपकी जिंदगी की खुशियां बढ़ गई हों? जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वक्त कीमती होने लगता है और हम अपने हर एक पल को खूबसूरत बना लेना चाहते हैं।
अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो एक बार खुद से पूछें कि क्या आप जिंदगी भर इसी शख्स के साथ अपनी हर चीज साझा कर सकेंगे ? क्या आप सही पार्टनर के साथ हैं ?
जीवन में सबसे जरुरी रिलेशनशिप होती है अगर किसी इंसान की रिलेशनशिप बहुत ही अच्छी होती है तो उस इंसान का mind एकदम शांत होता है।
- लोग क्या कहेंगे’ ये आपको कितना परेशान करता है?
क्या आप खुद की खुशी का ख्याल रखते हुए जी रहे हैं या फिर इस डर के साथ हर कदम उठाते हैं कि लोग क्या सोचेंगे? क्या आप हर काम अपनी खुशी के लिए करते हैं या फिर दूसरे लोगों की अनुमति की वजह से आप कुछ कर रहे होते है।
- क्या आप असल में खुश है।
आखिर में सबसे ज्यादा जो चीज मायने रखती है वह है हमारी खुशी, हम जो कुछ भी करते हैं लाइफ में खुश रहने के लिए ही तो करते हैं, इसलिए एक बार खुद से जरूर पूछें कि क्या आप खुश हैं? अगर आप खुद से से सवाल करते है तो आपको जवाब जरुर मिलते है।
- आप जीवन में क्या करना चाहते है ?
जीवन में ये सबसे जरुरी होता है कि आप क्या करना चाहते है, क्योकि जब भी हम कुछ भी अपनी पसंद का करते है हमको असल में satisfaction होती है जिसकी वजह से हम उसको और भी ज्यादा बेहतर ढंग से कर पाते है।
5. मेरी जिन्दगी में सबसे महत्वपूर्ण चीजें क्या हैं ?
एक इंसान को असल में पता होना चाहिए कि उसके लिए सबसे जरुरी क्या है क्योकि अगर देखा जाये तो इससे important और क्या है, अगर आप एक रिलेशनशिप में हो तो आपको पता होना चाहिए कि सामने वाले person को आपसे क्या चाहिए।
जब आप उसको वो दे पाते हो तो आपका relation अपने-आप ही better होने लग जाता है, जिसकी वजह से आपकी health अपने-आप ही अच्छी रहती है और आपका mind एकदम peaceful हो जाता है।
खुद से सवाल करने के हमको बहुत ही फायदे मिलते है।
मै खुद जब कोई भी बड़ा निर्णय लेना होता है तो खुद से ही सवाल करने लगता हूँ, इससे negative और positive दोनों बाते सामने आ जाती है, मतलब उस काम से क्या क्या फायदे है और क्या क्या नुकसान वो दोनों ही बातें हमको समझ आने लग जाती है।
इसलिए जिंदगी के सभी बड़े फैसले लेने से पहले आपको खुद से सवाल करने ही चाहिए ?
जिंदगी में सवाल और जवाब दोनों का की बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है, अगर आपके मन में सवाल नहीं आएगा तो हम उसका जवाब खोजने के लिए नहीं निकलेंगे और न ही दिमाग को दौड़ा पाएंगे।
जिंदगी में कुछ सवाल का जवाब मिलना तो आसान है लेकिन इंसान उन सवालों को कभी खुद से करता ही नहीं है। जिसकी वजह से वो सवाल सिर्फ सवाल ही बन कर रह जाता है।
जैसे जैसे आप ये सवाल खुद से पूछेंगे आपको इनके जवाब मिलने लग जायेंगे। जब आप ईमानदारी से इन सवालों के जवाब पता कर लेंगे तो आपको खुद लगेगा कि आपकी जिंदगी में बदलाव होने लगा है। आपके सवालों के जवाब ही आपकी जिंदगी को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
questing is the beginning of real intelligence
कर कुछ ऐसा कि दुनिया बनना चाहे तेरे जैसा ,
कर कुछ ऐसा कि दुनिया बनना चाहे तेरे जैसा ।
लक्ष्य को हर हॉल मे है पाना !!!
क्योंकि तू ही वो इन्सान है ।
जिसके लिये मुश्किल कुछ नही दुनिया मे ,
सबकुछ आसान है ।
दोस्तो सबकुछ आसान है ।